सीएम ने दी 6% डीए की मंजूरी, एक दो दिन में डीए 113 से बढकर 119 % देने के सम्बंध में आदेश जारी होने की सम्भावना

प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य के अट्ठारह लाख कर्मचारियों और दस लाख पेंशनर्स को छह फीसदी की दर से महंगाई भत्ता की अगली किश्त देने के फैसले को मंजूरी दे दी है।

इस संबंध में वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा था। इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी मंजूरी देते हुए पत्रावली वित्त विभाग को भेज दी है। संभव है कि वित्त विभाग दो-एक दिन में छह फीसदी डीए देने के संबंध में शासनादेश जारी कर देगा।
इसके चलते 113 फीसदी से बढ़कर 119 फीसदी हो जाएगा। इस पर करीब दो हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
http://ultapradesh.blogspot.com/
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...