लेखपाल भर्ती परीक्षा में उम्र को लेकर प्रशासन उलझा

लेखपाल भर्ती परीक्षा में यह तीन ऐसे अभ्यर्थी हैं। जिनकी उम्र को लेकर प्रशासन उलझन में है। प्रशासन ने राजस्व परिषद से मार्गदर्शन मांगा है, जिससे किसी तरीके का विवाद न खड़ा हो सके। जिले में लेखपालों के 110 पदों पर भर्तियां हो रही हैं। हाल में 396 सफल अभ्यर्थियों की सूची घोषित की गई है।
सूची को कलक्ट्रेट के
नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया है। राजस्व परिषद के नियम के अनुसार अभ्यर्थी की उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए। अगर अभ्यर्थी अनुसूचित जाति या जनजाति का है, तो उसे पांच साल की छूट मिल सकती है, लेकिन एक्स सर्विसमैन को कितनी छूट मिलेगी, इस बात का उल्लेख नहीं किया गया। सफल अभ्यर्थियों की सूची में डेढ़ दर्जन एक्स सर्विसमैन भी हैं, जिसमें उमेश की उम्र 49, कुमार की 48 और देवेंद्र की 47 है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन हरनाम सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों की उम्र की गणना एक जनवरी 2015 के हिसाब से की जानी थी। तीन अभ्यर्थियों की उम्र को लेकर राजस्व परिषद से जानकारी मांगी गई है।
खंगाले गए दस्तावेज
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...