Important Posts

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय का चार्ज देने को लेकर दबंग प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका की पिटाई करवाई

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदोई स्थित सरकारी स्कूल में शाजदा बेगम प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात है। उसी स्कूल में पूर्व में तैनात रहे प्रधानाध्यापक शमसुल से शाजादा बेगम ने चार्ज मांगा। इसी बात को लेकर दोनों में
कहासुनी हो गई। आरोप है कि शमसुल ने अपने साथ आई एक महिला से शाजदा को खूब पिटवाया।
एक अन्य मामले में थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के काला मंदिर निवासी गायत्री ने अपने पति महेन्द्र और एक अन्य युवक धनश्याम के खिलाफ थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें गायत्री ने अपने पति और उसके साथी पर अनावश्यक रूप से मारपीट करने का आरोप लगाया।
http://ultapradesh.blogspot.com/http://ultapradesh.blogspot.com/

UPTET news