अनुरेखक व अनुदेशक की लिखित परीक्षा तीन को

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुरेखक, अनुदेशक व तकनीकी पदों (सामान्य चयन प्रतियोगिता) की लिखित परीक्षा तीन जनवरी को होगी। इसके लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे जो सभी लखनऊ में होंगे।
आयोग के सचिव महेश प्रसाद ने बताया है कि अनुरेखक व अनुदेशक आदि के 339 पदों के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। इसकी लिखित परीक्षा तीन जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से 1.30 बजे के बीच होगी। प्रसाद ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के प्रश्नपत्र के चार भाग होंगे। इसके भाग एक में सामान्य हिंदी, भाग दो में सामान्य बुद्धि परीक्षण व भाग तीन में सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न होंगे। तीनों खंडों को सभी अभ्यर्थियों को हल करना होगा। प्रश्नपत्र के भाग चार में ट्रेड के विषय से संबंधित सवाल होंगे। इसमें अभ्यर्थी अपने ट्रेड से संबंधित भाग के प्रश्नों का ही उत्तर देंगे।

लखनऊ में इन केंद्रो पर परीक्ष्‍ाा
http://ultapradesh.blogspot.com/
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...