Important Posts

Advertisement

शिक्षक करेंगे मनरेगा का सोशल आडिट: शिक्षकों पर आई नयी आफत

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कराये गए कार्यों का शिक्षकों द्वारा सोशल आडिट किया जायेगा। इस संबंध में जिला विकास अधिकारी को राजकीय इंटर कालेजों व अनुदानित कालेजों के शिक्षकों की सूची भेजी गई है।
सात ब्लाकों के लिये 14 अध्यापकों के नाम व मोबाइल नंबर जिला विद्यालय निरीक्षक ने डीडीओ को उपलब्ध कराये हैं। बढ़पुर ब्लाक के लिये जीआईसी फतेहगढ़ के महेश चंद्र पाल व जीआईसी फरुखाबाद के राकेश गंगवार, कमालगंज में मूसाखिरिया के शिवओम द्विवेदी व आरपी इंटर कालेज के रमेश चंद्र चतुर्वेदी, मोहम्मदाबाद में उदयवीर सिंह व नीरज सक्सेना तथा राजेपुर में प्रदीप सिंह व अनूप कुशवाहा के नाम भी सूची में शामिल हैं।
http://ultapradesh.blogspot.com/

UPTET news