Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्रों व सरकार की चाल : TET मोर्चा

मित्रों, आज सरकार व शिक्षा मित्रों ने चाल चलते हुए अपना केस सुप्रीम कोर्ट में मेंशन करा लिया तथा कल 
संभावित रूप से उनकी एसएलपी पर सुनवाई हो सकती है। सरकार व शिक्षा मित्रों की ओर से वकील हरीश साल्वे खड़े रहेंगे। दरअसल हरीश साल्वे को कुछ दिन में लंदन निकलना है अतः उन्होंने केस आज ही मेंशन करा दिया ताकि जाने से पूर्व एक सुनवाई करा सकें। कल सरकार व शिक्षा मित्रों का मुख्य एजेंडा इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे लेना होगा।
कल यदि सुनवाई होती है (जिसके बहुत चांस हैं) तो केवल बीटीसी की ओर से ही वकील खड़ा हो सकता है क्योंकि मुख्य पार्टी बीटीसी को ही बनाया गया है। आज की स्थिति यह है कि बीटीसी की ओर से केवल 3 योद्धा दिल्ली में मौजूद हैं तथा फण्ड की जबरदस्त कमी के चलते सीमित संशाधनों से काम चला रहे हैं।
चूँकि हमारा पैनल 30 तारीख को मद्देनजर रखते हुए तैयार किया गया था, अतः कल पैनल के तीनों वकीलों का खड़ा होना मुश्किल है। दूसरी ओर फण्ड की कमी के कारण अभी तक वकीलों की पूरी फीस भी जमा नहीं की गई है।

हमारी ओर से कल प्रशांत भूषण जी तथा प्रवीण कुमार रॉय खड़े रहेंगे। प्रदीप कान्त जी को 30 नवंबर के मद्देनजर हायर किया गया था अतः कल उनका आ पाना मुश्किल है। बाकी प्रशांत भूषण जी की भी पूरी फीस का इंतजाम अभी नहीं है। अरशद तथा अम्बरीष भाई हर प्रकार से प्रयासरत हैं कि प्रशांत भूषण जी को कल किसी भी प्रकार से खड़ा किया जा सके।

फण्ड की कमी के चलते कल यदि कोई अनहोनी होती है तो उसका जिम्मेदार आपका सुस्त रवैया होगा। यदि अभी भी आपको मामले की गंभीरता का अहसास नहीं हुआ है, तो ईश्वर आपको सद्बुद्धि दे। आपसी कलह को तत्काल समाप्त कर के एक दूसरे का सहयोग कीजिए तब ही कुछ हो पाएगा, अन्यथा बाद में पछताने के अलावा कुछ नहीं कर पाएंगे।

कल केस किस जज की बेंच में जाएगा यह सुबह 10 बजे तक पता चल जाएगा। आप लोगों से विनती है कि अपने सामर्थ्य के अनुसार 1000/500 जितना हो सके, सहयोग Mohd Arshad भाई को करें।

- जुझारू प्रत्याशी


UPTET news