Important Posts

Advertisement

किसानों, युवाओं के लिए योजनाएं लाएंगे : अखिलेश

मिशन 2017 के लक्ष्य पाने में जुटे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलान किया है कि वह समाजवादी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों और युवाओं के लिए नई योजनाएं लाएंगे।
उन्होंने कहा कि डायल ‘108’ सेवा के
तहत एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के बाद समाजवादी सरकार अब डायल ‘102’ सेवा में भी एंबुलेंस की तादाद में इजाफा करने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने ताज खेमा में आगरा के लिए चार परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए यह घोषणा की। जिन परियोजना की आधारशिला रखी गई उनमें मुगल म्यूजियम, आगरा कैफे स्ट्रीट, ताज ओरियंटेशन सेंटर और आगरा हेरिटेज सेंटर शामिल हैं।
आगरा में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक-दूसरे को एमओयू के कागजात सौंपते प्रमुख सचिव एनआरआइ संजीव सरन और पैनोरमा इंडिया की चेयरपर्सन अनु श्रीवास्तव
http://ultapradesh.blogspot.com/

UPTET news