Important Posts

Advertisement

बिना मान्यता वाले तीन स्कूलों को नोटिस

दस दिन में मांगा जवाब, बंद करवाए जाएंगे स्कूल
एनबीटी, लखनऊ बीएसए कार्यालय ने बिना मान्यता के संचालित हो रहे तीन स्कूलों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में तीनों स्कूलों से दस दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि तीनों स्कूल बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं।
अगर इन स्कूलों के पास किसी और बोर्ड से मान्यता है तो विभाग को इसका ब्योरा दे सकते हैं। मान्यता न होने पर क्लास का संचालन बंद कर बच्चों का पास के किसी स्कूल में दाखिला करवाया जाएगा।
दो की मान्यता पर कई शाखाएं
जिन तीन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है, उसमें अंबरपुर बंथरा का सुषमा शिशु विद्या मंदिर, माल का हंस वाहिनी विद्या मंदिर और इंदिरानगर का न्यू-वे पब्लिक स्कूल शामिल हैं। बीएसए ने बताया कि न्यू-वे पब्लिक स्कूल के पास दो शाखाओं की मान्यता है, जबकि स्कूल दो से अधिक शाखाओं का संचालन हो रहा है। वहीं, दो अन्य स्कूल पूरी तरह से फर्जी हैं, जिनकी मान्यता के कोई भी प्रमाण नहीं हैं।
फिर चलेगा अभियान
शिक्षा विभाग अब दोबारा फर्जी स्कूलों को बंद करवाने के लिए अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को बीएसए की ओर से पत्र भेजा गया है। उन्हें एक सप्ताह के अंदर अपने क्षेत्र में चल रही फर्जी स्कूलों की सूचना विभाग को देने को कहा गया है। पिछले साल विभाग ने अभियान चलाया था, जिसमें 200 से अधिक फर्जी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद इन स्कूलों को मान्यता के लिए आवेदन का मौका दिया गया था। लगभग 80 स्कूलों को मान्यता मिली तो 25 से 30 स्कूल बंद हो गए।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news