बसपा की सरकार बनी तो पारिवारिक पेंशन बहाल कराई जाएगी

हाथरस. अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु तथा जिला संयोजक अतुल कुमार वर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षकों से पूर्व ऊर्जामंत्री रामवीर उपाध्याय ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि बसपा की सरकार बनी तो पुरानी प्रचलित पारिवारिक पेंशन बहाल कराई जाएगी।


ठगा-सा महसूस कर रहे कर्मचारी
पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को दिये ज्ञापन में अटेवा कर्मचारियों ने कहा है कि एक जनवरी 2004 तथा प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2005 को नियुक्त हुए शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों और अन्य सरकारी सेवकों की पुरानी प्रचलित पेंशन योजना समाप्त कर नयी परिभाषित अंशदायी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 10 लाख पुरानी पेंशन से विहीन सरकारी शिक्षक, कर्मचारी, पुलिस अधिकारी और अन्य विभागों के कर्मचारी अपने आपको ठगा-सा महसूस कर रहे हैं।

ज्ञापन देनेवालों में ये लोग शामिल थे

ज्ञापन देने वालों में जितेन्द्र शर्मा, नरेश मीणा, प्रवीण कौशिक, नीलेन्द्र शर्मा, अमित सेंगर, अतुल कुमार वर्मा, अमित पचौरी, विवेक पौरूष, गौरव पचैरी, अखिलेश सारस्वत, सोमेन्द्र शर्मा, पुष्पेन्द्र सारस्वत, दीपक सारस्वत, देवेन्द्र सागर, जितेन्द्र कौशल, अवधेश कुमार, शशि कुलश्रेष्ठ, डा. राजेश, अमित शर्मा, राजेन्द्र लवानिया, सुरेन्द्र, कपिल कौशिक, विजय कुमार, विजेन्द्र सिंह, अमरनाथ आदि थे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...