तीन शिक्षक निलंबित, सात का रोका वेतन

बिना सूचना स्कूल से गैरहाजिर रहना व अनुशासनहीनता करना 10 शिक्षकों को महंगा पड़ गया। बीएसए ने तीन शिक्षकों को निलंबित व सात शिक्षकों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। यह कार्रवाई बीईओ की जांच आख्या के आधार पर की गई है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया सभी बीईओ को जांच के निर्देश दिए थे।
मुआयने में रेउसा के उच्च प्राथमिक विद्यालय रंडा कोडर के सहायक अध्यापक विनय कुमार गौड़, एलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय पेरईरायपुर के नीलम दास, महमूदाबाद में उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रिखा की शिक्षिका मनीषी जैन बिना सूचना के एक सप्ताह से गैर हाजिर थी। इसके अलावा लगातार अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल रही थीं।

बीईओ की जांच आख्या के आधार पर तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिलने पर महमूदाबाद के उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिबनपुर के शिक्षक रमेश कुमार, रंजना मिश्रा, साधना चौधरी, मछरेहटा इलाके के उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहंगपुर के शिक्षक उदित प्रताप सिंह, गोंदलामऊ के प्राथमिक विद्यालय कुर्सी के सरिमा, रेउसा के प्राथमिक विद्यालय रंडाकोडर के शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार व अनुदेशिका अनीता देवी का वेतन रोक दिया गया है।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...