लापरवाही पर 25 शिक्षकों को नोटिस

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : सोमवार को कंट्रोल रूम की जांच में 25 शिक्षकों की लापरवाही उजागर हुई। जिसमें अधिकांश अनुपस्थित मिले, कुछ झूठी सूचना देकर गुमराह करने में फंस गए। कुछ शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचे।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की लापरवाही पकड़ने के लिए बने कंट्रोल रूम को शिक्षक झूठी सूचना देकर गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को जांच के दौरान ऐसे ही कई शिक्षकों का झूठ पकड़ा गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सरौंटा के शिक्षक संतोष तिवारी ने प्रधानाध्यापक बीरेंद्र कुमार सचान के उपस्थित होने की जानकारी दी। वहीं प्रधानाध्यापक ने अवकाश पर होने की जानकारी दी। इस पर दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है। एनपीआरसी सिसाही विनोद कुमार ने प्राथमिक विद्यालय गंभीरा का निरीक्षण के बाद गलत सूचना दी। जिस पर उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया। प्राथमिक विद्यालय टुटई चांद की इंचार्ज प्रधानाध्यापका नेहा कटियार व दीक्षा द्विवेदी, सिहारी के मनोज कुमार, सरौटा द्वितीय के नवल किशोर औनहां के अजय कुमार, ढकपुरवा के कुलदीप ¨सह, बक्साहा अश्वनी शर्मा, इंद्रजीत ¨सह शिक्षामित्र समता देवी, गजेन खास के अशोक कुमार, गोपालपुर रसूलाबाद की सची शर्मा, गंभीरा के रंधीर ¨सह, नरेंद्र ¨सह, सुनील कुमार, हीकेपुर के अरूण पांडेय, मीनू पांडेय, शिक्षामित्र प्रीती देवी, मोतीपुरवा के शिक्षामित्र गुंजन त्रिपाठी, कारेरामपुर के शिक्षामित्र आकाश ¨सह, उपासना देवी व उच्च प्राथमिक विद्यालय औनहा की शिक्षिका राखी गुप्ता बिना सूचना के नदारत मिलीं। अनुपस्थित शिक्षकों के बावत पत्र व्यवहार रजिस्टर में कोई सूचना अंकित नहीं पाई गई। बीएसए मोहम्मद अलताफ ने बताया कि लापरवाही करने वाले पर सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...