प्रवक्ता को मिले राजपत्रित अधिकारी का दर्जा

सुलतानपुर : पदोन्नति एवं राजपत्रित अधिकारी के दर्जे के लिए राजकीय शिक्षकों ने भी मुहिम तेज कर दी है। गुरुवार को राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव व मंत्री डॉ.राजकरन की अगुआई में जिले के राजकीय इंटर कॉलेजों के प्रवक्ताओं ने राजपत्रित अधिकारी का दर्जा पाने के लिए अब आंदोलन की राह पकड़ ली है। दर्जनों शिक्षक दोपहर बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे। संगठन पदाधिकारियों ने कहाकि प्रदेश में लगभग 90 फीसद प्रधानाचार्यों के पद रिक्त हैं। स्थाई प्रधानाचार्य न होने से शैक्षिक गुणवत्ता का कॉलेजों में हृास हो रहा है। एलटी ग्रेड से प्रवक्ता पद पर भी प्रमोशन सात साल से नहीं किया गया है। इसके अलावा बीटीसी ग्रेड से शिक्षकों की पदोन्नति भी एलटी ग्रेड में 30 फीसद की जानी चाहिए। राजकीय शिक्षकों को एसीपी का लाभ मिलना चाहिए। राज्यकर्मचारी सेवा नियमावली में प्रवक्ता का पद क्लास-टू की श्रेणी में आता है। अत:इन्हें भी राज्य कर्मियों की भांति राजपत्रित घोषित किया जाए। शिक्षकों के सभी प्रकरण ऑनलाइन किया जाना चाहिए। संगठन ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सुरेश पाठक, अच्छेलाल, अनिल रविया, सूर्यभान, अब्दुल कलाम, गीता वर्मा, राज उजागिर, गणेश मौर्य, शैलेष ¨सह, सिराजुद्दीन, रामलाल, डॉ.राजकुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...