शपथ पत्र सहित देने होंगे डीआइओएस को साक्ष्य

संवाद सहयोगी, हाथरस : मानदेय के लिए पिछले कई साल से वित्त विहीन शिक्षक संघर्ष कर रहे हैं। अब उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षकों को मानदेय मिलने लगेगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने पात्रता वाले वित्तविहीन प्रधानाचार्यों से शपथ पत्र के संग साक्ष्य मांगे हैं।

समाजवादी पार्टी ने सरकार बनाने से पूर्व अपने चुनावी एजेंडे में कहा था कि वित्तविहीन विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा, लेकिन सरकार बनते ही अनदेखी कर दी गई। पिछले करीब चार साल से मानदेय के लिए शिक्षक संघर्ष कर रहे थे। शिक्षकों की आस कई माह पूर्व पूरी हो सकी, जब सरकार ने वित्तविहीन शिक्षकों के लिए दो सौ करोड़ का बजट जारी कर दिया। अब जिला विद्यालय निरीक्षक जितेन्द्र कुमार मलिक के स्तर से सूचनाएं मांगी जा रही हैं। अब अंशकालिक शिक्षकों की पात्रता के निर्धारण हेतु संस्था के प्रबंधक एवं अंशकालिक प्रधानाचार्य के संयुक्त हस्ताक्षर से शपथ पत्र देना होगा। वहीं वर्ष 2012 की परीक्षा में सम्मिलित होने संबंधी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट मान्यता प्रमाण पत्र की प्रति लगानी होगी। बैंक खाता संख्या, आइएफएससी कोड, बैंक का नाम व पता एवं पासबुक की स्पष्ट छाया प्रति देनी होगी। इसके अलावा वर्ष 2012 की उपस्थिति पंजिका व टाइमटेबल एवं वर्ष 2016-17 की उपस्थिति पंजिका की प्रमाणित प्रति कार्यालय में देनी होगी। तीस सितंबर तक सभी जानकारी संचालकों को देनी होगी। ताकि समय से भुगतान की कार्यवाही कराई जा सके।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...