डीआईओएस के खिलाफ शिक्षक कानपुर तक निकालेंगे पैदल मार्च

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस पर गंभीर आरोप लगा मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को 11 सदस्यी दल कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए कानपुर जाएगा। इसके बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपने के बाद वाहनों से लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, शिक्षामंत्री, प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपेगा।
संगठन के महामंत्री ने हरिशचंद्र दीक्षित ने बताया कि डीआईओएस प्रेम प्रकाश मौर्य परीक्षा केंद्रों को डिबार करने की धमकी देकर अवैध वसूली की है। साथ ही समय सीमा की निर्धारित अवधि बीत जाने के बाद विकल्प परिर्वतन करने, धन लेकर प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों के हस्ताक्षर प्रमाणित करने, परीक्षा केंद्र बनाने के नाम अवैध वसूली कर रहे हैं। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। इसपर संगठन ने आरपार की लड़ाई का फैसला किया है।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...