गोंडा में शिक्षक की पिटाई से गई छात्रा के आंख की रोशनी

गोंडा (जेएनएन)। स्कूल की फीस जमा नहीं करने पर शिक्षक की पिटाई से छात्रा की एक आंख की रोशनी चली गई। छह माह पुराने इस मामले में पीडि़ता के पिता ने आज आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
छात्रा के पिता राघवेंद्र प्रताप के मुताबिक उनकी पांच वर्षीय बेटी सृष्टि निजी विद्यालय में नर्सरी में पढ़ती है। आरोप है कि दो मार्च को प्रधानाचार्य ने ऐसे बच्चों को छड़ी से पीटा, जिनकी फीस बकाया थी।

पिटाई के दौरान छड़ी बेटी की आंख में जा लग गई। आंख जख्मी हो गई तो वह बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। पिता ने विद्यालय प्रबंधक से शिकायत की तो उन्होंने इलाज का खर्चा वहन करने का आश्वासन दिया। सात दिन बाद जिला अस्पताल के डॉ. पीके गुप्त ने उसे जवाब दे दिया। वह सृष्टि को लेकर लखनऊ चला गया। अब तक इलाज में दो लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन आंख की गई रोशनी वापस नहीं आई है। 26 सितंबर को उसने शिक्षक से इलाज के लिए पैसे की मांग की।


इस पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। प्रधानाचार्य राकेश ने बताया कि दो बच्चे कुर्सी पर बैठने के लिए लड़ रहे थे। उसी दौरान बच्ची की आंख में दूसरे बच्चे का नाखून लग गया। यह मुझे फंसाने की साजिश है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...