बच्चे न बढ़े तो रुकेगा पूरे स्टॉफ का वेतन

प्रतापगढ़ : बीएसए भूपेंद्र नारायण ¨सह ने बुधवार को तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय सराय भैया में बच्चों की संख्या काफी कम मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक पखवारे के भीतर स्कूल बच्चों की संख्या कम से कम सौ करने की बात कही। ऐसा न होने पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन आहरण पर रोक लगाने की चेतावनी दी।

प्राथमिक विद्यालय सरायआनादेव प्रथम में प्रधानाध्यापिका रुचि यादव बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलीं। इस पर उनका एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस दी गई। एक अन्य समाचार में खंड शिक्षा अधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय दरियापुर कोट की सहायक अध्यापिका कल्पना पांडेय अनुपस्थित मिली। उनका एक दिन का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस दी गई।
-----------------
दो शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त, प्राथमिकी का आदेश

प्रतापगढ़ : दो माह पूर्व प्राथमिक विद्यालयों में 16448 शिक्षकों की नियुक्ति में दो के फर्जी मिलने पर उनकी नियुक्ति को बीएसए ने निरस्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है। बताया गया कि प्राथमिक विद्यालयों में 16448 शिक्षकों की नियुक्ति के क्रम में प्रतापगढ़ में 29 अगस्त 2016 को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। इनमें से बाबागंज ब्लाक के विद्यालय में तैनात किए गए शिवमूर्ति ¨सह यादव व कुंडा ब्लाक में तैनाती पाए शिक्षक बृजेंद्र कुमार के शैक्षिक अभिलेख फर्जी पाए गए। इस पर बीएसए भूपेंद्र नारायण ¨सह ने दोनों की नियुक्ति निरस्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को एफआइआर कराने का निर्देश दिया।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...