दस हेडमास्टर निलंबित

पिछले सप्ताह प्रशासनिक अधिकारियों की गठित टास्क फोर्स ने बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग 148 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बदहाल मिली थी। इसके अलावा कई स्कूल निर्धारित समय से पूर्व बंद मिले थे और कुछ में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे। ऐसे में बीएसए ने दस स्कूलों के हेडमास्टरों को निलंबित कर उनका वेतन रोक दिया है।

बीएसए जय सिंह के अनुसार प्राथमिक विद्यालय खिरियाघाट, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खिरियाघाट, प्राथमिक विद्यालय सौजना, प्राथमिक विद्यालय भौराघाट, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौरा घाट, प्राथमिक विद्यालय शंकरगढ़, प्राथमिक विद्यालय जराय का मठ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकरगांव, प्राथमिक विद्यालय डिमरपुरा, प्राथमिक विद्यालय बेहटासंत में शिक्षा व्यवस्था बदहाल मिली थी। इसके अलावा कई शिक्षक गैरहाजिर पाए गए थे। इन विद्यालयों के हेडमास्टरों-प्रभारी हेडमास्टरों को निलंबित कर उनका वेतन रोका है। इसके  अलावा इन विद्यालयों के अन्य शिक्षकों का वेतन भी रोका गया है। हालांकि विभाग ने इन सभी के नाम स्पष्ट नहीं किए हैं।
गौरतलब है कि टास्क फोर्स ने जिलाधिकारी के निर्देश पर एक साथ जनपद में संचालित बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में औचक निरीक्षण किए थे। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल मुख्य रूप से रहे।


चार नोटिस पर बर्खास्त होंगे शिक्षक
स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार न लाने वाले उन शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाएगी, जिन्हें चार बार नोटिस मिल चुके हों। एडी बेसिक नजरूउद्दीन अंसारी ने बताया कि मंडल के सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में मंडलायुक्त के आदेश का अनुपालन हो।
उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए शासन व प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए जाते रहे हैं। लेकिन अधिकारियों को निरीक्षण में कई स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता पूर्व की तरह जस की तस ही नजर आई। एडी बेसिक ने बताया कि नोटिस उन शिक्षकों के  लिए है, जिनके स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता निरीक्षणों में बार-बार खराब मिली हो और सुधार लाने के अवसर मिलने के बाद भी शिक्षक द्वारा कोई प्रयास न किया गया हो। उनके अनुसार ऐसे शिक्षकों की सूची सभी बीएसए से मांगी गई है, जिन्हें यह बार-बार नोटिस मिल चुके हों।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...