पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अकबरपुर के ¨हदी भवन में रविवार को ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) ने सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बंद करने को छल करार देते हुए संघर्ष जारी रखने का एलान किया।

सम्मेलन में संगठन के प्रदेशीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों ने सोची समझी चाल से वर्ष 2005 के बाद तैनात शिक्षकों को पेंशन व जीपीएफ की व्यवस्था को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अटेवा बराबर संघर्ष का बिगुल फुंके है, जो जारी रहेगा। नई पेंशन की खामियों के बारे में भी चर्चा की गई। महामंत्री नीरज पति ने अन्य संगठनों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव ने की। कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष कुलदीप सैनी ने किया। डॉ: पंकज सचान ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। प्रदेश मंत्री प्रदीप ¨सह, मंडल प्रभारी रमेश त्रिपाठी, महामंत्री प्रदीप यादव, सुफियात अहमद, ललित त्रिवेदी, अभिषेक द्विवेदी, विकास, शुभा तिवारी, अमृता, संगीता मिश्रा, कंचनलता, डॉ. चमन ¨सह आदि मौजूद रहे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...