प्रमोशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीएसए दफ्तर पर धरना

चंदौली ब्यूरो, अमर उजाला प्रमोशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने बीएसए द्वारा मिलने से मना करने पर नाराज होकर धरना दिया। इस दौरान तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को पदोन्नति किए जाने की मांग की।
कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा शासनादेश जारी किए जाने के बाद भी विभाग इसमें शिथिलता बरत रहा है।
शिक्षकों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को 10 अक्टूबर तक पदोन्नत करने का शासनादेश है, लेकिन जनपद में इस दिशा में कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग को शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल वरिष्ठता सूची का प्रकाशन करे और पदोन्नति की प्रक्रिया को पूर्ण कर शिक्षकों को लाभ पहुंचाए। शिक्षकों की पदोन्नति के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा शासनादेश जारी किया था। इसके पूर्व शिक्षक अपनी इन्हीं मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्होंने मिलने से इन्कार कर दिया। इस दौरान शिक्षकों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हितों की उपेक्षा का आरोप लगाया। अंत में आम सहमति से धरना खत्म किया।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...