एकेडमिक स्टाफ कालेज की राह देख रहे डिग्री शिक्षक

कानपुर, जागरण संवाददाता : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए दूसरे विश्वविद्यालयों का मुंह देखना पड़ रहा है। शिक्षक दूसरे विश्वविद्यालय के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज में जाकर ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। नया सत्र शुरू होने के बाद एक बार फिर शिक्षकों के सामने ट्रेनिंग का संकट गहराने लगा है।

परफार्मेस बेस्ड एप्रेजल सिस्टम के अंतर्गत प्रमोशन के लिए शिक्षकों को ओरिएंटेशन व रिफ्रेशर कोर्स करना अनिवार्य होता है। चार साल में पहले प्रमोशन के लिए उन्हें यह कोर्स करना होता है। नौ साल बाद दो रिफ्रेशर कोर्स करने के बाद ही पदोन्नति मिलती है। ओरिएंटेशन कोर्स 28 दिन का होता है, जबकि रिफ्रेशर कोर्स की अवधि 21 दिन है। पीपीएन डिग्री कालेज के सैन्य अध्ययन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा. एके सिंह ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से लिखित रूप में इसकी मांग की है। डा. सिंह ने बताया कि बनारस, लखनऊ, इलाहाबाद व गोरखपुर विश्वविद्यालय की तरह सीएसजेएमयू में 'एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज' की जरूरत है। एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज में शिक्षकों को समय-समय पर संबंधित विषयों व पढ़ाने के नये तरीकों से अपडेट भी किया जाता है।
यूजीसी को भेजा प्रस्ताव :

कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन ने एकेडमिक स्टॉप कालेज स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पास प्रस्ताव भेज दिया है। जल्द ही शिक्षक विश्वविद्यालय परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...