Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

व्‍यापमं घोटाला: CBI-STF की रेड में आरोपी अरेस्‍ट, रेलवे का पेपर भी लीक कराने का शक

कानपुर.मध्‍य प्रदेश के व्‍यापमं घोटाले के आरोपी को मंगलवार की रात यूपी एसटीएफ और सीबीआई की टीम ने कल्‍याणपुर की आवास विकास कालॉनी से अरेस्‍ट किया है। वह पिछले दो साल से फरार चल रहा था और मप्र पुलिस ने उस पर 5 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। आज उसे कानपुर कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
रेलवे का पेपर आउट कराने का भी शक...
- बताया जा रहा है कि आरोपी रमेश चंद्र शिवहरे जिला पंचायत अध्यक्ष महोबा का पति है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
- रमेश के खिलाफ सीबीआई ने करीब 6 अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज कराई थी।
- एसटीएफ एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि रमेश से पूछताछ में कई नए तथ्‍य सामने आए हैं।
- अब ये जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या रमेश ने व्यापमं के अलावा किसी दूसरी परीक्षा के लिए सॉल्वर गैंग तो नहीं बनाया है।
- साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रेलवे का जो पेपर आउट हुआ था, उसमें कहीं इसका ही हाथ तो नहीं था।
- उन्‍होंने बताया कि रमेश को गिरफ्तार करने के साथ ही शहर की 3 कोचिंग संस्थाओं के पांच साल का रिकार्ड भी जब्त किया गया है।
- आशंका है कि ये कोचिंग संस्था भी शिवहरे का साथ दे रही थी।
क्या है व्यापमं घोटाला?
- व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) मध्य प्रदेश में उन प्रतियोगी व्यावसायिक परीक्षाओं को ऑर्गनाइज कराता है, जिन्हें मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग नहीं कराता।
- व्यापमं घोटाले में आरोप है कि कम्प्यूटर सूची में हेराफेरी करके गलत तरीके से अयोग्य लोगों को भर्ती कराया गया।
- व्यापमं के जरिए संविदा शिक्षक वर्ग-1 और वर्ग-2 के अलावा कॉन्स्टेबल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और नापतौल निरीक्षक की भर्तियां गलत तरीके से की गईं।
- व्यापमं की करीब 1000 भर्तियों को संदिग्ध माना गया है। इनकी जांच की जा रही है। मामले में कई बड़े पदों पर बैठे लोगों को अरेस्‍ट भी किया गया है।
- बता दें, ये मामला 2013 के आसपास काफी चर्चा में आया था। मध्‍यप्रदेश हाईकोर्ट की निगरानी में अब एसटीएफ इसकी जांच कर रहा है।
ये लोग हो चुके हैं अरेस्‍ट
- मामले में आईपीएस अधिकारी आरके शिवहरे को अरेस्‍ट किया गया था।
- उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी नेहा को प्री-पीजी मेडिकल में गलत तरीके से भर्ती कराया।
- पीएमटी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के विनोद भंडारी को अरेस्‍ट किया जा चुका है।
- पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके ओएसडी ओपी शुक्ला भी अरेस्‍ट हो चुके हैं।
गवर्नर के खिलाफ दर्ज की गई थी एफआईआर
- घोटाले की जांच कर रही एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के गवर्नर रहे रामनरेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
- मामले में उनके बेटे शैलेश यादव और ओएसडी धनराज यादव भी आरोपी हैं, जिनके नाम चार्जशीट में है।
- शैलेश यादव पर संविदा शिक्षक पद के 10 आवेदकों से पैसे लेकर पास कराने का आरोप है। परीक्षा को व्यापमं ही ऑर्गनाइज कराता है।
- धनराज यादव को मामले में अरेस्‍ट किया जा चुका है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week