Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

निरीक्षण में 158 शिक्षक अनपुस्थित मिले, काटा वेतन

 चंदौली : बीएसए पीसी यादव के निर्देश पर मंगलवार को जिले के नौ ब्लाकों के विद्यालयों में हुए निरीक्षण में 158 शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीएसए व उनकी टीम ने सुबह सात बजे से निरीक्षण का कार्य शुरू किया
और नौ ब्लाकों के 459 विद्यालयों की स्थिति जानी। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले सभी शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है वहीं सबसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी ने सुबह सात से नौ बजे तक सदर ब्लाक के 30 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें 12 शिक्षक अनुपस्थित मिले। उन्होनें सभी अनुपस्थित का वेतन काटने का बीईओ को निर्देश दिया। नियामताबाद के 52 विद्यालय में 12 शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर वेतन काटा, चकिया में 25 में 16 का वेतन काटा, नौगढ़ 36 विद्यालयों के निरीक्षण में 32 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा, इसी तरह धानापुर में 54 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया और अनुपस्थित 13 शिक्षको का वेतन काटा गया। सकलडीहा में 47 विद्यालयों में 5 शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया और एक दिन का वेतन कटा। चहनियां ब्लाक क्षेत्र के 57 विद्यालयों के निरीक्षण में 21 शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर वेतन काटा गया। शहाबगंज ब्लाक क्षेत्र के 46 विद्यालयों के निरीक्षण में 9 शिक्षकों का वेतन काटा गया। वहीं बरहनी ब्लाक क्षेत्र के कुल 112 विद्यालय का निरीक्षण किया गया और अनुपस्थित 38 शिक्षकों का वेतन काटा गया। बीएसए ने कहा कि निरीक्षण का कार्य हर सप्ताह रहगा। कोई भी शिक्षक दो से तीन बार के निरीक्षण में अनुपस्थित पाया गया तो उसके निलंबन की कार्रवाई के साथ ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week