Big Breaking News - UPTET

Advertisement

याची आप 2 दिन पहले तक भी बन सकते है , ना करे जल्दबाजी

1-याची बनने में जल्दबाजी ना करे क्योकि जो भी होगा 24 feb को होगा और याची आप 2 दिन पहले तक भी बन सकते है ये 100% सच है

शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का महत्वपूर्ण आदेश

शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का महत्वपूर्ण आदेश, स्थगनादेश केवल अगली सुनवाई तक : देखें व डाउनलोड करें

टीईटी के लिए आये छह लाख आवेदन

टीईटी के लिए आये छह लाख आवेदन 
इलाहाबाद। यूपीटीईटी-2015 के लिए शुक्रवार की शाम तक करीब छह लाख अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन पत्र एनआईसी में आ गये है।अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र लिये जाने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर की शाम छह बजे तक है। आनलाइन आवेदन की तिथि खत्म होने में चार दिन शेष है।

यूपी टीईटी 2015-16 : जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा

इलाहाबाद (एसएनबी)। यूपी टीईटी 2015-16 की परीक्षाएं दो फरवरी को दोनों पालियों में होने जा रही है।इसके लिए एक-एक परीक्षा केन्द्रों की जांच पड़ताल के बाद ही उनको परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाये।

शिक्षा मित्रों को 20 दिसंबर से पहले जारी होगा वेतन का आदेश

शिक्षा मित्रों को 20 दिसंबर से पहले जारी होगा वेतन का आदेश

टी ई टी पास परीक्षार्थी अब दोबारा टेट परीक्षा देने को मजबूर

इलाहाबाद शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी का प्रमाणपत्र ‘लाइफ टाइम’ नहीं चलेगा, बल्कि यह तय मियाद के बाद एक्सपायर्ड हो जाएगा। 2011 में टीईटी पास करने वाले लगभग सवा दो लाख युवाओं की यह डिग्री ऐसे ही कागज के टुकड़ों में तब्दील हो जाएगी।

शिक्षा मित्रों को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत का फैसला मोदी जी की वारणसी यात्रा से पहले

शिक्षा मित्रों को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत का फैसला मोदी जी की वारणसी यात्रा से पहले आ गया , वरना अगर जापान के पी एम के सामने शिक्षा मित्र मोदी जी का घेराव करते तो सम्पूर्ण विश्व के सामने देश की बहुत बदनामी होती

याचिका में याची बने , हम पीठ दिखाकर नहीं भागेंगे.. - अरशद अली, अजय ठाकुर, काव्य शर्मा, आलोक सिंह

मित्रों मैंने आज तक सदैव सत्य का ही साथ दिया हैं और भविष्य में भी मैं सत्य के पथ पर ही आगे चलूंगा।
मित्रों 7 दिसम्बर को आप सबकी हमारी टीम के प्रति उदासीनता के कारण मेरे खाते में प्रदेश से मात्र 4400 आर्थिक सहयोग आया..हमारी टीम के लिए नकारात्मक स्थिति थी, फिर भी हम चारों (अरशद अली, अजय ठाकुर, काव्य शर्मा, आलोक सिंह) ने निर्णय लिया कि हम पीठ दिखाकर नहीं भागेंगे..

72825 शिक्षक भर्ती - सम्पूर्ण फर्जीवाड़ा ओएमआर शीट के पुनः मूल्यांकन के पश्चात आएगा सामने

मित्रो देख लिया आपने, कोर्ट का आदेश मानना ही होगा। जो यह कह रहे थे कि सिंगल बेंच का आदेश राज्य सरकार नही मानती है। उनके मुह पर तमाचा है।और आज माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी स्वीकार कर लिया
की उनके पास अथन्तिक (मूल) रिकॉर्ड नही है।

शिक्षकों को मिलेगी मनचाही जगह तैनाती ,16 दिसम्बर से आवेदन

गुणवक्ता सुधार हेतु  को मिलेगी मनचाही जगह तैनाती: 16 दिसम्बर से लिए आवेदन लेने की सम्भबना है। फिलहाल अभी कोई भी दिशा निर्देश नही प्राप्त हुआ है।

बहुत बड़ा याची समूह , सीनियर वकील से करायेंगे बहस - अजय ठाकुर

आप सभी मित्रों को लगातार सूचित कर रहा हूँ जिससे कोई भाई बहिन छूट न जाए
जिन्होंने नहीं भेजे वो तत्काल आज ही भेजे। सुनने में आ रहा है की कुछ जिलों में स्वयंभू लोग अपने अपने नाम से आइये फाइल करने के चक्कर में आपको गुमराह कर रहे हैं। आप सभी को बताना चाहूंगा की हमारी टीम को हजारो लोग कागज भेज चुके हैं

नियुक्त शिक्षकों को नवम्बर माह का वेतन 17140 मूलवेतन के हिसाब से जारी

आवश्यक सूचना :-- पू.मा.वि. में सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षकों को नवम्बर माह का वेतन 17140 मूलवेतन के हिसाब से जारी हो गया है। जिन पदोनन्नति प्राप्त शिक्षकों का मूलवेतन 17140 से कम है (अथार्त् 2009 बैच के शिक्षकों ).

तो शिक्षक बन जाएंगे 12091 अभ्यर्थी : प्राथमिक स्कूलों में टीईटी 2011 की मेरिट के आधार पर प्रदेश भर में 72825 शिक्षकों की भर्ती चल रही

इलाहाबाद : प्रदेश भर के 12091 युवाओं में नए साल में शिक्षक बनने की उम्मीद जगी है। यह वही युवा है जो शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 उम्दा अंकों से पास हुए और तय कट ऑफ से ऊपर रहने के बाद भी चयन नहीं हो सका। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद अब वे शिक्षक बनने की दहलीज पर पहुंच गए हैं।

वही परीक्षा, वही कसौटी : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी का प्रमाणपत्र ‘लाइफ टाइम’ नहीं चलेगा, बल्कि यह तय मियाद के बाद हो जायेगा एक्सपायर्ड

इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी का प्रमाणपत्र ‘लाइफ टाइम’ नहीं चलेगा, बल्कि यह तय मियाद के बाद एक्सपायर्ड हो जाएगा। 2011 में टीईटी पास करने वाले लगभग सवा दो लाख युवाओं की यह डिग्री ऐसे ही कागज के टुकड़ों में तब्दील हो जाएगी।

हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक के परिप्रेक्ष्य में क्या शिक्षामित्रों को वेतन का भुगतान किया जाए : बेसिक शिक्षा विभाग ले रहा कानूनी राय

राब्यू, लखनऊ : सहायक अध्यापक के पद पर अपने समायोजन को रद किये जाने के कारण पिछले तीन महीने से वेतन से वंचित शिक्षामित्रों के लिए वेतन पाने की उम्मीद जगी है। शिक्षामित्रों के समायोजन को अवैध ठहराने वाले हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगायी गई अंतरिम रोक का आदेश बेसिक शिक्षा विभाग को शुक्रवार को प्राप्त हो गया।

शिक्षामित्र : तीसरे बैच की परीक्षा की तारीख घोषित 16 दिसम्बर से होगा प्रारम्भ

इलाहाबाद (ब्यूरो)। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद शिक्षामित्रों के लिए एक और खुशी की खबर है। शिक्षामित्रों के तीसरे बैच के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है। परीक्षा 16 से 19 दिसंबर के बीच होगी। परीक्षा में तकरीबन 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

नए साल 2016 में कई छुट्टियों का मजा होगा किरकिरा : प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश का कलेंडर जारी कर दिया

राज्य मुख्यालय । यूपी में त्योहारों व महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथियों पर होने वाली छुट्टियों की तादाद भले ही बढ़ गई हो, लेकिन अगले साल 2016 में कुछ अहम छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों को कई छुट्टियों से वंचित होना पड़ेगा।

UPTET news