Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

टीईटी के लिए आये छह लाख आवेदन

टीईटी के लिए आये छह लाख आवेदन 
इलाहाबाद। यूपीटीईटी-2015 के लिए शुक्रवार की शाम तक करीब छह लाख अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन पत्र एनआईसी में आ गये है।अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र लिये जाने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर की शाम छह बजे तक है। आनलाइन आवेदन की तिथि खत्म होने में चार दिन शेष है।ऐसे में संभावना है कि आवेदन पत्रों की संख्या करीब 10 लाख तक होगी क्योकिं बड़ी संख्या में वह शिक्षामित्रजो दूरस्थ शिक्षा विधि से बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है, वह भी टीईटी के लिए आनलाइन आवेदन कर रहे है। अभ्यर्थी टीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिएसचिव परीक्षा नियामक की वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ पर आनलाइन पंजीकरण करा सकते है। ई-चालान से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर और आनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर की शाम छह बजे तक है।आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों में हुआ संशोधन अभ्यर्थी 21 दिसम्बर से 24 दिसम्बर की शाम छह बजे तक कर सकेंगे।

Big Breaking

Breaking News This week