Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

22 दिसम्बर को शिक्षा निदेशालय में प्रदेश भर से सैकड़ों शिक्षक होंगे जमा

लखनऊ (एसएनबी)। पचास हजार शिक्षकों को गलत तरीके से रिवर्ट किये जाने के लिये पूरे प्रदेश में रिजव्रेशन सूची को इसी महीने जारी किये जाने की भनक लगते ही रविवार को आरक्षण समर्थक शिक्षक संघर्ष समिति कार्यालय पहुंच कर आन्दोलन का ऐलान कर दिया है।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 22 दिसम्बर मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षकों का प्रतिनिधि मण्डल बेसिक शिक्षा निदेशालय निशातगंज में पहुंच कर प्रदर्शन व निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौपेगा। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा, इंजीनियर केबी राम, आरपी केनने बताया कि 22 दिसम्बर को शिक्षा निदेशालय में प्रदेश भर से सैकड़ों शिक्षक जमा होंगे। उसके बाद भी निदेशालय ने कोई प्रभावी कदम न उठाया, तो उसी दिन बड़े आन्दोलन का ऐलान किया जायेगा।

50 हज़ार बेसिक शिक्षक पदावनत होंगे क्रिसमस के बाद : शिक्षकों में उबाल निदेशालय पर करेंगे प्रदर्शन - 50 हज़ार बेसिक शिक्षक पदावनत होंगे क्रिसमस की छुट्टी के बाद. इस कम के लिए जिले बार सूचि तय कर ली गयी है. इस पर कार्यवाही की जिम्मेदारी मंडल स्तर पर एडी बेसिक को दी गयी है ।
http://ultapradesh.blogspot.com/

Big Breaking

Breaking News This week