अल्मोड़ा। शिक्षक समाज का निर्माण करते हैं, बच्चों को अच्छे-बुरे की सीख देते हैं। लेकिन, यहां एक शिक्षक ने ऐसा कुकृत्य किया, जिससे समाज शर्मसार हो गया। भनोली तहसील के अंतर्गत हाईस्कूल में तैनात शिक्षक ने गांव की ही एक युवती को पहले तो
72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News : UPTET Merit / Counseling / Appointment / latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Big Breaking News - UPTET
Advertisement
शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी - अब नेट, सेट परीक्षा की तरह ही टीईटी का सर्टिफिकेट लाइफ टाइम के लिए वैध
शिक्षक बनने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है। अब नेट, सेट परीक्षा की तरह ही टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) का सर्टिफिकेट लाइफ टाइम के लिए वैध होगा। शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को बार-बार टीईटी देने की जरूरत नहीं होगी।
शिक्षा मित्रों की लंका जलाने वाले मुख्य न्यायाधीश (इलाहाबाद हाई कोर्ट) डॉ. धनंजय यशवंत चन्द्रचूड़ जी
शिक्षा मित्रों की लंका जलाने वाले मुख्य न्यायाधीश (इलाहाबाद हाई कोर्ट) डॉ. धनंजय यशवंत चन्द्रचूड़ जी
कहानी टीईटी मेरिट व टीईटी वेटेज की (अवश्य पढ़ें) - 72,825 भर्ती , Para 9(b) , टीईटी मेरिट/वेटेज , Section 12(d) , संशोधन 15
मित्रों, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बहिन कुमारी मायावती जी के शासनकाल में प्राइमरी हेतु 72,825 बीएड धारी सहायक अध्यापक भर्ती आई थी जिसकी चयन प्रक्रिया में चयन का आधार टीईटी के अंको को बनाया गया था। लेकिन भर्ती के मध्य ही सत्ता में सपा सरकार का आगमन हो गया।
TET परीक्षा की तयारी कर रहे है, तो जरूर पढ़े ये खबर !
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के लिए परीक्षा दो फरवरी को दोनों पालियों में होगी। इस बार सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद टीईटी प्राथमिक और टीईटी उच्च प्राथमिक के लिए ही आनलाइन आवेदन लेगा
प्राथमिक शिक्षा का कोढ़ और क्षद्म समाजवाद घुटनो पर ला दिया है हमने - हिमांशु राणा
सरकार का मेटर कल को सुनवाई के लिए एक्सेप्ट नहीं किया गया है क्योंकि क्षद्म प्रकार के कैविएट धारी जो पिछले चार वर्षों से अनावृत सरकारी एजेंट की तरह बीएड भर्ती के लिए दानव बने रहने का काम कर रहे हैं
तो क्या अब ये मान लिया जाये कि सरकार अब ये भर्ती २०१७ तक ले जायेगी ????
तो क्या अब ये मान लिया जाये कि सरकार अब ये भर्ती २०१७ तक ले जायेगी। क्योंकि कटआफ निकालने के लिये तो कोर्ट तो रोका नही,,,, और सभी जिलों की सीट तो अभी भरी नहीं,,, मान लिया जाये क्राईटेरिया प्रभावित की सीटें ४५ सौ के आसपास हैं, तो उतनी सीटों को रोककर बाकी सीट भरने में क्या समस्या आ रही है???
तो हम बताते हैं समस्या क्या है?
तो हम बताते हैं समस्या क्या है?
सरकारी स्कूलों में जनवरी से लागू होगी बॉयोमैट्रिक हाजिरी , देरी हुई तो कटेगा वेतन
सरकारी स्कूलों में जनवरी से लागू होगी बॉयोमैट्रिक हाजिरी : कर्मचारी
आकस्मिक अवकाश भी ले सकता है, लेकिन उसका कारण व विवरण अवश्य देना होगा नए साल में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की हाजिरी बॉयोमैट्रिक सिस्टम से
लगेगी।
अफसरों के सामने गुरू जी फेल, नहीं पढ़ पाए इंग्लिश की किताब!
कक्षा तीन का छात्र नहीं सुना पाया, एबीसीडी
श्रावस्ती मंडलायुक्त ने शुक्रवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पांडेपुरवा का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां विद्यालय में तैनात शिक्षक कक्षा सात की अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके।वहीं कक्षा पांच के छात्र प्रदेश की राजधानी का नाम नहीं बता सके।
श्रावस्ती मंडलायुक्त ने शुक्रवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पांडेपुरवा का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां विद्यालय में तैनात शिक्षक कक्षा सात की अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके।वहीं कक्षा पांच के छात्र प्रदेश की राजधानी का नाम नहीं बता सके।
चयनितों का डाटा ऑनलाइन करने का शासनादेश जारी
डाटा ऑनलाइन करने का शासनादेश जारी,
इसके तहत सभी चयनितों का डाटा डायट द्वारा सभी जिलों की NIC पर उपलब्ध कराना है एवं BSA के द्वारा nic पर ही मूल नियुक्ति पा चुके अध्यापकों का डाटा भी ऑनलाइन करना है.
इसके तहत सभी चयनितों का डाटा डायट द्वारा सभी जिलों की NIC पर उपलब्ध कराना है एवं BSA के द्वारा nic पर ही मूल नियुक्ति पा चुके अध्यापकों का डाटा भी ऑनलाइन करना है.
संविदा पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति
संविदा पर नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति . कार्यलय मुख्य चिकित्सा अधिकारी
इलाहाबाद ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती
निकाली हैं.
प्रवक्ता भर्ती पर नयीं पहल शुरू होगी जल्द
प्रवक्ता भर्ती पर नयीं पहल शुरू जल्द मा.शि.पा. इलाहाबाद शुरू करने जा
रहा है. कल इस पर मीटिंग पर चर्चा हुई. कोरम पूरा करने के बाद भर्ती की
जाएगी शुरू.
29334 गणित- विज्ञानं भर्ती में आ फंसा एक और पेंच , जानिए आखिर क्या है वो
29334 गणित- विज्ञानं भर्ती में एक और पेंच आ फंसा है. उच्च प्रा. वि. में
गणित विज्ञानं के २९ हज़ार से अधिक सहायक अध्यापकों की हुई भर्ती में एक नया
पेंच आ फसा है. जानिए आखिर क्या है वो
लेखपाल भर्ती परीक्षा में उम्र को लेकर प्रशासन उलझा
लेखपाल भर्ती परीक्षा में यह तीन ऐसे अभ्यर्थी हैं। जिनकी उम्र को लेकर
प्रशासन उलझन में है। प्रशासन ने राजस्व परिषद से मार्गदर्शन मांगा है,
जिससे किसी तरीके का विवाद न खड़ा हो सके। जिले में लेखपालों के 110 पदों
पर भर्तियां हो रही हैं। हाल में 396 सफल अभ्यर्थियों की सूची घोषित की गई
है।
Subscribe to:
Comments (Atom)