Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

अफसरों के सामने गुरू जी फेल, नहीं पढ़ पाए ‌इंग्ल‌िश की क‌िताब!

कक्षा तीन का छात्र नहीं सुना पाया, एबीसीडी
श्रावस्ती मंडलायुक्त ने शुक्रवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पांडेपुरवा का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां विद्यालय में तैनात शिक्षक कक्षा सात की अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सके।
वहीं कक्षा पांच के छात्र प्रदेश की राजधानी का नाम नहीं बता सके।
आंगनबाड़ी केंद्र पर भी छात्रों की संख्या कम मिली। इस पर मंडलायुक्त ने शिक्षक व कार्यकर्त्री को कड़ी फटकार लगाई।
आयुक्त देवी पाटन मंडल गोंडा मुरलीधर दूबे औचक रूप से हरिहरपुररानी क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय पांडेपुरवा पहुंचे। जहां कक्षा तीन का छात्र एबीसीडी नहीं सुना सका।
वहीं कक्षा चार का छात्र विजय अपने नाम की स्पेलिंग नहीं बता पाया। जबकि कक्षा पांच का छात्र प्रदेश की राजधानी का नाम नहीं बता सका। कक्षा सात का छात्र अंग्रेजी की किताब नहीं पढ़ सका।
इस पर साथ में मौजूद जिलाधिकारी आर विक्रम सिंह ने सहायक अध्यापक प्रकाश वीर से कक्षा सात की पोयम पढ़ कर सुनाने को कहा जिसका शिक्षक सही से उच्चारण नहीं कर सका।
डीएम ने लगाई कड़ी फटकार
डीएम ने लगाई कड़ी फटकार
इस पर डीएम ने मौके पर मौजूद खंड शिक्षाधिकारी शिव शंकर मौर्या को कड़ी फटकार लगाते हुए गिरते शिक्षा सतर को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया। वहीं मंडलायुक्त द्वारा विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। जहां मात्र दस बच्चे ही मौजूद मिले।
इस पर मंडलायुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री नीतू सतसंगी व सहायिका सुनीता को कड़ी फटकार लगाते हुए बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने तथा नियमित पुष्टाहार वितरण करने का निर्देश दिया।
साथ ही मंडलायुक्त ने विद्यालय में मौजूद शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने व दोबारा विद्यालय की जांच में कमी मिलने पर निलंबन के लिए तैयार रहने का कड़ी चेतावनी भी दी।

Big Breaking

Breaking News This week