Big Breaking News - UPTET

Advertisement

10 ऑर्डर्स के मुख्य अंशों को पढ़िए और कुछ समय के लिए वकील जैसा अनुभव कीजिए , समस्त नियुक्तियाँ इन्हीं 10 कोर्ट केस के चारों ओर

वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाली लगभग समस्त नियुक्तियाँ कोर्ट में विभिन्न वजहों से फसी हुई हैं। मैंने लगभग सभी भर्तियों में कुछ कॉमन तथ्य देखे व विभिन्न कोर्ट केस का अध्ययन किया, जिसके फलस्वरूप, सुप्रीम कोर्ट के निम्न 10 ऑर्डर्स मैंने पृथक किये हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की समस्त नियुक्तियाँ इन्हीं 10 कोर्ट केस के चारों ओर घूम रही हैं।

10वीं पास के लिए भारतीय डाक विभाग में निकलीं बम्पर भर्तियाँ : Last Date : 27 जनवरी 2016

भारतीय डाक ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2016 तक अपना आवेदन कर सकते हैं.
डाक विभाग में पद का नाम: पोस्टमैन या मेलगार्ड

New : आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रारूप

इसी प्रारूप पर आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने हेतु प्रार्थना पत्र देना होगा ।

सहायक अध्यापक न्यूनतम रूपये 17140/ तथा प्रधानाध्यापक न्यूनतम रूपये 18150/ वेतनमान निर्धारण सम्बन्धी आदेश

प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय/सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय को न्यूनतम रूपये 17140/ तथा प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय को न्यूनतम रूपये 18150/ वेतनमान निर्धारण सम्बन्धी आदेश

Breaking - सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता से हुई मीटिंग अपडेट - आलोक पाण्डेय

आज मेरी वार्ता सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता से हुई ।उन्हें हमने अपनी व्यथा सुनाई की हमारे संगठन में लोग सक्रिय नही ।सहयोग के नाम पर कोई बोलता नही ।मीटिंग में उपस्थित होने में असमर्थता जताते है ।धरने में आना नही चाहते तो उन्होंने हम सक्रिय साथियो हेतु एक दिशा दी ।

Breaking News : किसी भी कीमत पर नही लागू होने देंगे ऑनलाइन हाजिरी को

ऑनलाइन हाजिरी का विरोध जारी। खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर टीचरों ने जमकर हंगामा किया और सभी ने लिख कर दिया की वे किसी भी कीमत पर ऑनलाइन हाजिरी को लागू नही होने देंगे।

सफाई कर्मचारियों के चयन हेतु विज्ञप्ति जारी; देखें और डाउनलोड करें जानिए क्या है योग्यता

संविदा सफाई कर्मचारियों के चयन हेतु विज्ञप्ति संभल जिले की जारी की गयी है. इसमें आरक्षण के अनुसार सीटों का ब्यौरा नीचे विज्ञपन में दिया जा रहा है.

बड़ा बदलाव - TET 2015 में भाषा का विकल्प खत्म

TET 2015 में बड़ा बदलाव: तीनो मूल भाषाओं को किया मूल प्रश्न पत्र में शामिल. UPTET 2015 में बड़ा बदलाव किया गया है. अब तीनो मूल भाषाओं हिंदी अंग्रेजी या उर्दू को  मूल प्रश्न पत्र में शामिल किया गया है. इसके लिए अब अलग से एग्जाम देने जी जरुरत नहीं पड़ेगी. अब भाषा का विकल्प खत्म कर दिया गया है.

मंत्री जी से मुलाक़ात , 15 january तक मानदेय हर हाल देने के लिए आदेश

अभी आदरणीय मंत्री जी से मुलाक़ात हुई।उन्होंने ने डायरेक्टर से फ़ोन करके 15 january तक मानदेय हर हाल देने के लिए आदेश किया। और सभी मांगो को पूर्ण करने के लिए आदेशित किया।

सभी BSA की मीटिंग , 7 जनवरी से सघन चेकिंग अभियान

कुछ दिन पहले डी.वि.शर्मा ने सभी bsa की मीटिंग बुलाई थी जिसमे 7 jan से सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए कहा गया. भाइयों हम लोगों को डेढ़ महीने मौलिक नियुक्ति मिले हो गया है तथा हर नव नियुक्त सहायक अध्यापक ने कम से कम 3 महीने बिना किसी मानदेय मिले कार्य किया है

शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कराने को कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे : हिमांशु राणा

न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा ने ओपन कोर्ट में कहा कि मैंने अपने जीवन में ऐसा मुकदमा नहीं देखा ।
उन्होंने ऐसा क्यों कहा ? यह सचमुच एक कठिन केस है । शिक्षामित्रों का चयन बिना सर्विस रूल के दिनांक 26 मई 1999 के शासनादेश पर हुआ था ।

Breaking : फिर बेरोज़गारी भत्ता देगी यूपी सरकार, सेवायोजन विभाग को भेजा प्रस्ताव

फिर बेरोज़गारी भत्ता देगी यूपी सरकार, सेवायोजन विभाग को भेजा प्रस्ताव

UPTET news