मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सौ शिक्षकों की जल्द
पदोन्नति होने जा रही है। सहायक अध्यापक से ये शिक्षक अब प्रधानाध्यापक बन
जाएंगे। इनकी पदोन्नति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषद कार्यालय से पद
सृजन करने की अनुमति मांगी है।
72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News : UPTET Merit / Counseling / Appointment / latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Big Breaking News - UPTET
Advertisement
शिक्षकों के प्रमोशन पर असमंजस की स्थिति बरकरार
जासं, इलाहाबाद : प्रमोशन देने में अफसरों की हीला हवाली से शिक्षक सकते
में हैं। कई बार आश्वासन तो मिला लेकिन पदोन्नति नहीं हो सकी। इससे
परिषदीय शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है।
मानदेय को लेकर भड़का शिक्षकों का गुस्सा
संतकबीर नगर.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट के सदस्यों
की बैठक रविवार को गन्ना विकास उमावि खलीलाबाद में हुई। यहां मानदेय पर
प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर नाराजगी जताई।
निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो शिक्षक
देवगांव (आजमगढ़) : शिक्षा क्षेत्र लालगंज के डोमनपुर प्राथमिक
विद्यालय का सोमवार को उप जिलाधिकारी लालगंज जैनेंद्र ¨सह ने सोमवार को औचक
निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिलीं। इस पर उन्होंने कार्यशैली में
सुधार की चेतावनी दी।
लापरवाही पर 25 शिक्षकों को नोटिस
कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : सोमवार को कंट्रोल रूम की जांच में 25
शिक्षकों की लापरवाही उजागर हुई। जिसमें अधिकांश अनुपस्थित मिले, कुछ झूठी
सूचना देकर गुमराह करने में फंस गए। कुछ शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचे।
निर्वाचन ड्यूटी लगाने पर शिक्षकों ने जताया विरोध
देवरिया: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में ड्यूटी लगाए जाने से नाराज
शिक्षकों ने उप जिलाधिकारी राकेश ¨सह से ऐतराज जताया। इसको लेकर शिक्षक
नेताओं व उप जिलाधिकारी के बीच झड़प भी हुई। इसके बाद खंड विकास अधिकारी को
प्रतिवेदन सौंप कर शिक्षकों ने निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की
है।
5912 वित्तविहीन शिक्षकों के लिए 3.21 करोड़ आए
कानपुर, जागरण संवाददाता : शहर के 5912 वित्तविहीन शिक्षकों को 3.21 करोड़
रुपए की धनराशि शासन ने जारी कर दी है। इसे डीआईओएस के खाते में भेजा गया
है।
शपथ पत्र सहित देने होंगे डीआइओएस को साक्ष्य
संवाद सहयोगी, हाथरस : मानदेय के लिए पिछले कई साल से वित्त विहीन
शिक्षक संघर्ष कर रहे हैं। अब उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षकों को मानदेय
मिलने लगेगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने पात्रता वाले वित्तविहीन
प्रधानाचार्यों से शपथ पत्र के संग साक्ष्य मांगे हैं।
दस अक्टूबर तक खातों में पहुंचेगी धनराशि
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज में
वित्तविहीन प्रधानाचार्य-शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मानदेय
भुगतान समेत कई ¨बदुओं की जानकारी दी गई।
Subscribe to:
Comments (Atom)