Big Breaking News - UPTET

Advertisement

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती - अब भी प्रदेश में लगभग 12 हजार सीटें रिक्त

प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों और विशेष आरक्षण की बची हुई सीटों को सामान्य अभ्यर्थियों से भरने के निर्देश फिर जारी कर दिए गए हैं। 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर फैसला आना है लिहाजा राज्य सरकार तेजी से चयन प्रक्रिया पूरी करना चाह रही है।

मुद्दा ये है कि 90 से कम मार्क्स वाली SC / F साइंस की सीट्स कहाँ जायेंगी ??

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार कटऑफ 90 से कम नहीं की जायेगी ।
90 से कम मार्क्स वालों SC फीमेल साइंस की 1000 से अधिक सीट्स बची हुई हैं क्यों कि 90 या अधिक मार्क्स वाली सभी फीमेल्स का सलेक्शन हो चुका है ....

मानदेय के आने में ज्यादा बिलंब नही , प्रस्ताव सचिव सर के पास

दोस्तों मानदेय के प्राप्ति के तरफ बढा कदम।कल यानि 7 दिसंबर को ही बेसिक शिक्षा डायरेक्टर के ऑफिस से परिषद को भेजा जा चूका है।वहाँ से बजट के आदेश के लिए प्रस्ताव सचिव सर के पास आ जायेगा।फिर तुरंत सचिव सर के ऑफिस से आदेश आने के बाद हम लोगो का मानदेय हम लोगो के खाते में होगा।

कल या परसो तक पाठक जी की बहाली का आदेश - टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश

शिव कुमार पाठक जी की बहाली की खबरे जो सोशल मीडिया पर आ रही है उसकी वर्तमान स्तिथि कुछ इस प्रकार है। दिनाँक 8-12-2015 को सिविल अपील संख्या 7402/2015 पे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक खरे जी की बहस पर सुनवाई करते हुए

शिक्षामित्र प्रकरण - प्रशिक्षण तथ्यों को छिपाकर किया गया

सोशल मीडिया का सदुउपयोग होना चाहिए।
हां,शिक्षामित्र प्रकरण पर बार-बार रिट क्यो डाल रहे है। जब अब सुप्रीम कोर्ट में फाइनल सुनवाई होने वाली ही है तो धैर्य रखे।

UPPSS प्रदेशीय बैठक - मार्च मेँ होगा लखनऊ मेँ प्रदर्शन

uppss के प्रदेशीय बैठक मेँ संघर्ष के कार्यक्रम का निर्णय हुवा। 3 फ़रवरी को सभी विद्यालय बन्द कर विशाल धरना जिला स्तर पर फिर मार्च मेँ लखनऊ मेँ प्रदर्शन होगा ।

ऑफलाइन कॉयन्सल्लिंग में "12091 की संभाबित" लिस्ट बनाना बहुत टेड़ी खीर

कुछ लोग कह रहे हैं कि 12091 की लिस्ट बन चुकी है जबकि कुछ का कहना है कि ऐसी कोई लिस्ट बनी ही नहीं है । ट्विस्ट ये है कि जो अधिकारी कोर्ट में 12091 का आकड़ा बता कर आये थे वो भी भ्रमित वयान दे रहे हैं और ऐसी कोई लिस्ट होने या ना होने की ठीक जानकारी भी नहीं दे रहे हैं ।

अब 15 के स्थान पर 14 को रहेगा अवकाश - देखें आदेश की कॉपी

अब 15 के स्थान पर 14 को रहेगा अवकाश: बीएसए ने जारी आदेश। अभी तक नए कैलेंडर के अनुसार मकर संक्रान्ति का अब तक अवकाश 15 को होना था।

जनवरी में शिक्षकों को मिल सकेंगे कुल 4 अवकाश

परिषद एवम् मान्यता प्राप्त प्राथमिक व पूर्व मा. वि. में माह जनवरी में निम्नवत अवकाश के दिनों में विद्यालय बंद रहेंगे किन्तु 26 जनवरी को हर विद्यालय में ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रम होंगे।

कानपुर देहात के अन्‍तर्गत 50 सह समन्‍वयकों के पदो पर चयन हेतु आवेदन 25 जनवरी 2016 तक

कार्यालय जिला परियोजना सर्व शिक्ष अभियान कानपुर देहात द्वारा जनपद कानपुर देहात के अन्‍तर्गत विकास खण्‍ड संसाधन केन्‍द्र पर रिक्‍त 50 सह समन्‍वयकों के पदो पर चयन हेतु

15 jan को फिर सचिव और डायरेक्टर से मिलकर अपनी मांग रखेंगे : Ganesh Dixit

अभी अभी हम लोगो की मुलाक़ात आदरणीय मंत्री जी श्री अहमद हसन जी से हुई।उन्होंने बताया कि ही सचिव गोयल जी को कल ही सारी हिदायते दे चुके है।डायरेक्टर के द्वारा संजय सिन्हा जी को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।आदरणीय मंत्री जी ने कहा कि आपकी फ़ाइल चल चुकी है।

सावधान, कुशीनगर में सघन जाँच

सावधान, कुशीनगर में सघन जाँच

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों और विशेष आरक्षण की बची हुई सीटों को सामान्य अभ्यर्थियों से भरने के निर्देश फिर जारी

प्रदेश में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों और विशेष आरक्षण की बची हुई सीटों को सामान्य अभ्यर्थियों से भरने के निर्देश फिर जारी कर दिए गए हैं। 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर फैसला आना है लिहाजा राज्य सरकार तेजी से चयन प्रक्रिया पूरी करना चाह रही है।

पैनल इंस्पेक्शन के दौरान हाईस्कूल के छात्र एलीफेंट की स्पेलिंग नहीं बता सके

रामदुलारी श्यामसुंदर इंटर कॉलेज में शुरू वार्षिक नामिका निरीक्षण (पैनल इंस्पेक्शन) के दौरान हाईस्कूल के छात्र एलीफेंट की स्पेलिंग नहीं बता सके। इस पर डीआईओएस ने क्लास टीचर को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।

हीला-हवाली करने वाले शिक्षकों पर नकेल

शैक्षणिक से लेकर साफ-सफाई व्यवस्था तक में हीला-हवाली करने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने वाली है। शिक्षकों को आधे घंटे पूर्व स्कूल खुलवाना होगा। बच्चों की संख्या में गिरावट आने पर जवाबदेही तय करने की
योजना बनाई जा रही। बेसिक शिक्षा सचिव आशीष गोयल ने इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू कराने का आदेश जारी किया है।

UPTET news