Big Breaking News - UPTET

Advertisement

टेट से सम्बंधित शिक्षा मित्रों के प्रश्न और उनके उत्तर

टेट से सम्बंधित शिक्षा मित्रों के प्रश्न और उनके उत्तर।
प्रश्न- 1 मेरे नम्बर स्नातक में 50%से कम है किया में टेट के एग्जाम में बेथ सकता हूँ।
उत्तर- हा।आप टेट एग्जाम में बेठ सकते है।जिन लोगो ने दूरस्थ btc या सामान्य btc किया है उनके लिए स्नातक में अंको के प्रतिशत की कोई बाध्यता नहीं है।इस लिये सभी 172000 शिक्षा मित्र चाहे तो इस के पात्र है वो टेट में बेठ सकते है।

UP : 12,000 छात्रों ने दी परीक्षा, 20 हजार हुए पास

बीआर आंबेडकर यूनिवर्सिटी ने हाल ही में बीएड की परीक्षा आयोजित की थी। छात्रों को तो छोड़िए, यूनिवर्सिटी के अधिकारी खुद इस परीक्षा के नतीजे देखकर चौंक गए। एक तरफ जहां 12,800 नियमित छात्रों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, वहीं परीक्षा के नतीजे में 20,000 छात्रों को पास बताया गया।

बीटीसी और 72,825 की ओर से याची बनने में है काफी फर्क: शिक्षामित्र केस में मुद्दा योग्यता बनाम अयोग्यता

बीटीसी की ओर से याची बनना और 72,825 में याची बनने में काफी फर्क हैं। भले ही दोनों मुद्दे साथ सुने जा रहे हैं लेकिन तकनीकी रूप से दोनों मुद्दे अलग हैं। सिविल अपील में मुद्दा 2 विज्ञापनों की लड़ाई का है जबकि शिक्षा मित्र केस में मुद्दा योग्यता बनाम अयोग्यता का है।

14 दिसम्बर को 10 बजे शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में हो इक्कठा

द्वितीय बैच के प्रशिक्षु साथियों, आशा है कि आप लोग अपना रिजल्ट देख चुके होंगे। हम एक कदम क़ामयाबी की ओर बढ़ें है। ये इतना आसान नहीं था कि एक निश्चित सीमा में 75 जिलों का मूल्यांकन प्रपत्र आ जाये एवं आज सेकेण्ड सटरडे के बावजूद परीक्षा नियामक में कार्य होता रहा है।

शिक्षामित्रों ने वेतन व एरियर के लिए कसी कमर

शिक्षामित्रों ने वेतन व एरियर के लिए भरी हुंकार . SC से स्टे के बाद अब शिक्षामित्रों  ने अपना वेतन जारी करने के लिए धरना प्रदर्शन आदि शुरू कर दिए हैं. देखें आज के अखबार क्या लिखते हैं:

अकादमिक मेरिट या 15 संशोधन के विज्ञापन पर भर्ती होने की सम्भावना प्रबल

अकादमिक मेरिट या 15 संशोधन के विज्ञापन पर भर्ती होने की सम्भावना प्रबल :
1. अंतरिम आदेश तभी दिया जाता है जब किसी तथ्य को सही समझा जाता है। सही तथ्य यह है कि सरकार के पास शक्तियाँ है वो नियमावली में संसोधन कर सकती है नया विज्ञापन निकाल सकती है |

24 फ़रवरी तक हाई कोर्ट का फैसला यथावत - गाजी इमाम आला

फैसला सुप्रीम कोर्ट और तर्क-ए-शिक्षामित्र.. . एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट के अंग्रेजी में लिखे फैसले को हिंदी में समझने में गलती कर रहे है शिक्षामित्र । और साथ ही सरकर के आला मंत्री भी इसे सराहनीय कहने से नही डर रहे है, कमाल की बात तो यह है कि अच्छे अच्छे अखबार के संपादक भी बस शिक्षामित्रो के द्वारा किये गए हिंदी अनुवाद और उनके चेहरों के भावो को देखकर ही खबर छाप देते है।

शासन का कोई लेटर वेतन रोकने का नहीं - लेखा अधिकारी बेसिक

लेखा अधिकारी बेसिक बरेली श्री के. एन. शुक्ला जी को आज सुप्रीम कोर्ट के स्टे आदेश की कॉपी दिखाने के बाद लेखाधिकारी जी ने कहा कि हम लोगों के पास शासन का कोई लेटर वेतन रोकने का नहीं आया था | हम लोगों ने केवल माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पालन किया था |

कई शिक्षकों ने पाई फर्जी डिग्री से नौकरी , जानिए कहाँ से बनवाये थे प्रमाण पत्र

डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में बीएड की फर्जी मार्कशीट के रैकेट के खुलासे की चपेट में हाथरस के भी 12 शिक्षक आ गए हैं। इन शिक्षकों पर आरोप है कि इन्होंने साल 2004- 05 में बीएड की फर्जी डिग्री से ही बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी पा ली।

दूसरे चरण की परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी

रशिक्षु शिक्षकों के इम्तिहान का दूसरा चरण भी पूरा हो गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने परीक्षा परिणाम शनिवार शाम को जारी कर दिया। इसमें कुछ अभ्यर्थियों को छोड़कर अधिकांश उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम जारी होते ही प्रशिक्षुओं की मौलिक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

शिक्षक भर्ती की तीसरी काउंसिलिंग पर अड़े अभ्यर्थी

राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। दूसरी काउंसिलिंग का परिणाम जारी होने वाला है और माना जा रहा है कि उसके बाद भी बड़ी संख्या में पद खाली रहेंगे। वह पद भरने के लिए तीसरी काउंसिलिंग कराने के बजाए नए विज्ञापन में समाहित करने की बात अभ्यर्थियों को

शिक्षामित्रों के खिलाप रणनीति के लिए TET संघर्ष मोर्चा 15 को करेगा बैठक

शिक्षामित्रों के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर शीर्ष कोर्ट के स्थगनादेश से टीईटी संघर्ष मोर्चा में हलचल बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर प्रदेश भर के टीईटी अभ्यर्थी आगे की रणनीति बनाने के लिए इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में 15 दिसंबर को 11 बजे एक जुट हो रहे हैं।

होली से पहले खत्म होंगे 10वीं-12वीं के पेपर

यूपी बोर्ड: होली से पहले खत्म होंगे 10वीं-12वीं के पेपर
इलाहाबाद, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड ने 2016 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का टाइम टेबल फाइनल कर दिया है जिसे एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस साल बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च को पड़ रही होली से पहले समाप्त हो जाएंगी।

UPTET news