यूपी बोर्ड: होली से पहले खत्म होंगे 10वीं-12वीं के पेपर
इलाहाबाद, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड ने 2016 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का टाइम टेबल फाइनल कर दिया है जिसे एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस साल बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च को पड़ रही होली से पहले समाप्त हो जाएंगी।
इलाहाबाद, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड ने 2016 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का टाइम टेबल फाइनल कर दिया है जिसे एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस साल बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च को पड़ रही होली से पहले समाप्त हो जाएंगी।
सूत्रों के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा 9 मार्च को खत्म होगी जबकि
इंटरमीडिएट के पेपर 21 मार्च तक चलेंगे। 2016 की परीक्षाएं 2015 की तुलना
में कम दिनों में कराई जाएंगी। 2015 में 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी
को शुरू हुई थी। हाईस्कूल के पेपर 11 मार्च जबकि इंटरमीडिएट के पेपर 23
मार्च को समाप्त हुए थे। 2016 की परीक्षा पिछले साल से एक दिन पहले यानि 18
फरवरी को शुरू हो रही है। 10वीं व 12वीं के पेपर 2015 के टाइम टेबल से दो
दिन पहले समाप्त हो रहे हैं।
बोर्ड परीक्षा के लिए दस हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए जाने का अनुमान है। हालांकि अभी तक सेंटर फाइनल नहीं हो सके हैं। परीक्षा के लिए 68,21,869 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने परीक्षा शुरू होने की तारीख 18 फरवरी पहले ही घोषित कर दी थी। लेकिन अभी तक टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है।
हाईस्कूल: कुल परीक्षार्थी 37,49,977 (21,08,937 बालक और 16,41,040 बालिका)
इंटरमीडिएट: कुल परीक्षार्थी 30,71,892 (17,09,379 छात्र और 13,62,513 छात्राएं)
बोर्ड परीक्षा के लिए दस हजार से अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए जाने का अनुमान है। हालांकि अभी तक सेंटर फाइनल नहीं हो सके हैं। परीक्षा के लिए 68,21,869 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने परीक्षा शुरू होने की तारीख 18 फरवरी पहले ही घोषित कर दी थी। लेकिन अभी तक टाइम टेबल जारी नहीं हुआ है।
हाईस्कूल: कुल परीक्षार्थी 37,49,977 (21,08,937 बालक और 16,41,040 बालिका)
इंटरमीडिएट: कुल परीक्षार्थी 30,71,892 (17,09,379 छात्र और 13,62,513 छात्राएं)