Big Breaking News - UPTET

Advertisement

उच्च शिक्षा : देश के मात्र नौ फीसदी कॉलेजों को ‘ए’ ग्रेडिंग : यूजीसी ने जारी की रिपोर्ट

अविनाशी श्रीवास्तव इलाहाबाद। देश में उच्च शिक्षा की स्थिति काफी चिंताजनक है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो यहां के संस्थान काफी पीछे हैं ही, स्थानीय जांच एजेंसी की कसौटी पर भी ज्यादातर कालेज खरे नहीं उतरते।
स्थिति यह है कि मात्र नौ फीसदी कालेजों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की ‘ए’ ग्रेडिंग प्राप्त है। यह आंकड़ा नैक ग्रेडिंग प्राप्त करने वाले संस्थानों का है।

21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी , स्कूलों के शिक्षकों की 136 दिन छुट्टी

यूपी बोर्ड के स्कूलों के शिक्षकों की बर्ष २०१६ में 136 दिन छुट्टी मिल सकेगी. 366 दिन के अधिबर्ष में उन्हें 227 दिन ही स्कूल जाना होगा. सस्थ ही तीन प्रधानाचार्य अपने विवेक से छुट्टी कर सकते हैं. 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी

आगामी 19 जनवरी, 2016 से "बेसिक शिक्षा परिषद् इ्लाहाबाद" में समय 11 बजे से धरना प्रदर्शन

07 दिसम्बर, 2015 को माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले में 1100 याचियों को 04 सप्ताह में एडहाक बेस पर नियुक्ति देने के लिए कहा था। उ0प्र0 के सरकारी वकील ने उसे करने के लिए स्वीकृति भी दी थी।

मात्र दो सत्यापन के बाद वेतन जारी करने के निर्देश जारी

विज्ञानं -गणित के शिक्षकों को भी दो सत्यापन पर वेतन देने के सम्बन्ध में शासनादेश जारी कर दिया है. २९३३४ भर्ती के समस्त शिक्षकों को अब मात्र दो सत्यापन के बाद वेतन जारी करने के निर्देश सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीयों को जारी किया गए हैं.

रास नहीं आ रही बायोमेट्रिक उपस्थिति

नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन में दर्ज की जा रही उपस्थिति मंजूर नहीं है। इसके साथ अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर नगर निगम सफाई मजदूर
यूनियन के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मंगलवार को नगर निगम में प्रदर्शन किया।

गर्मी की छुट्टी से पहले शिक्षकों के तबादले नहीं

इस बार गर्मी की छुट्टी से पहले शिक्षकों के तबादले नहीं हो सकेंगे. प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को अभी और इंतजार करना होगा. अप्रैल में सत्र की शुरुआत के बाद तबादलों पर विचार किया जायेगा.

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय 14 जनवरी को खुले रहेंगे

परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय 14 जनवरी को खुले रहेंगे। मकर संक्राति की छुट्टी इन विद्यालयों में 15 जनवरी को रहेगी। उक्त जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी।

UPTET news