Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

बीपीएड, डीपीएड व सीपीएड डिग्रीधारी को प्राथमिक स्कूलों में 32 हजार अंशकालिक अनुदेशक भर्ती की तैयारियां शुरू

बीपीएड, डीपीएड व सीपीएड डिग्रीधारी बेरोजगारों को उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक अनुदेशक के पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलेवार रिक्तियों का ब्योरा जुटाने के बाद ऑनलाइन आवेदन लेने की तैयारियां शुरू की हैं।

कुल 32,022 अनुदेशकों को 11 महीने के लिए सात हजार रुपए मानदेय पर नियुक्ति दी जाएगी। इससे पहले सरकार ने 100 से अधिक छात्रसंख्या वाले स्कूलों में तकरीबन 13.5 हजार शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती की थी।
लेकिन अब उन 32 हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में भी इनकी नियुक्ति करने जा रहे हैं जहां छात्रसंख्या 100 से कम है। सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन के लिए सिक्योरिटी ऑडिट वगैरह में थोड़ा समय लग सकता है। माना जा रहा है कि एक महीने के अंदर भर्ती शुरू हो जाएगी।
आगरा व बुलंदरशहर में सबसे अधिक पद
इलाहाबाद। शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की सबसे अधिक भर्ती आगरा व बुलंदशहर में होगी। आगरा में 748 व बुलंदशहर में 708 पद हैं। अलीगढ़ 587, एटा 513, रामपुर 530, बिजनौर 608, आजमगढ़ 551, बहराइच 539, गोंडा 632, बलरामपुर 562, गोरखपुर 585, कुशीनगर 688, देवरिया 586, सिद्धार्थनगर 547, कानपुर नगर 544, कानपुर देहात 596, इटावा 500, गाजीपुर 590, जौनपुर 535, उन्नाव 638, सीतापुर 570, लखीमपुर खीरी में 528 रिक्तियां हैं। इलाहाबाद मंडल के अंतर्गत इलाहाबाद जिले में 607, प्रतापगढ़ 544, फतेहपुर 623 जबकि कौशाम्बी में सबसे कम 402 पद हैं।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week