Big Breaking News - UPTET

Advertisement

टेट ज़रूर दे , हर हालत में दे , कोई बहाना मंज़ूर नहीं

टेट से सम्बंधित शिक्षा मित्रों के प्रश्न और उनके उत्तर।
प्रश्न- 1 मेरे नम्बर स्नातक में 50%से कम है किया में टेट के एग्जाम में बेथ सकता हूँ।
उत्तर- हा।आप टेट एग्जाम में बेठ सकते है।जिन लोगो ने दूरस्थ btc या सामान्य btc किया है उनके लिए स्नातक में अंको के प्रतिशत की कोई बाध्यता नहीं है।इस लिये सभी 172000 शिक्षा मित्र चाहे तो इस के पात्र है वो टेट में बेठ सकते है।

प्राथमिक स्कूलों में UPCM अखिलेश सरकार ने खोली बड़ी भर्ती

लखनऊ : यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में जल्द ही 3500 पदों पर उर्दू शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आशीष कुमार गोयल ने भाषा शिक्षक (उर्दू) के 3500 पदों के लिए पद परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया है।

अब तो सरकार की नीयत पर ही शक

सरकार न्याय.विभाग और शिक्षा विभाग के चक्कर में हमें घुमा रही है, और यह दोनों विभाग लेटर लेटर का खेल खेल रहे हैं अब तो सरकार की नीयत पर ही शक होने लगा, जिसके कई कारण सामने आए. आप भी जाने और अपनी राय.दें.

१५ हज़ार सहायक शिक्षक भर्ती में आवेदन आज से पुनः शुरू

सहायक शिक्षक भर्ती में आवेदन 14 से पुनः शुरू हो सकेंगे. १५ हज़ार भर्ती में BLED वालों के लिए जायेंगे आवेदन

TET में बने याची तब ही मिलेगी नौकरी

TET में 90 से 105 अंक तक हासिल करने के बने याची तब ही मिलेगी नौकरी

कुछ लोग जिले स्तर पर आपको बरगला रहे हैं अलग याची बनने के लिए - ARSHAD ALI

मित्रों 7 दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट ने 72825 भर्ती में दाखिल भिन्न-भिन्न याचिका के समस्त लगभग 1100
याचियों को विशेष राहत प्रदान करते हुए 6 सप्ताह में औपबंधिक नियुक्ति देने का आदेश दिया हैं..मेरे भोले टेट साथियों आप भी इन 1100 याचियों में शामिल हो सकते थे

शिक्षकों को मिलेगी मनचाही जगह तैनाती ,16 दिसम्बर से लिए जायेंगे आवेदन

गुणवक्ता सुधार हेतु शिक्षकों को मिलेगी मनचाही जगह तैनाती: 16 दिसम्बर से लिए जायेंगे आवेदन

नियुक्त शिक्षकों को नवम्बर माह का वेतन 17140 मूलवेतन के हिसाब से जारी

पू.मा.वि. में सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षकों को नवम्बर माह का वेतन 17140 मूलवेतन के हिसाब से जारी हो गया है। जिन पदोनन्नति प्राप्त शिक्षकों का मूलवेतन 17140 से कम है

भर्ती में छूटे अभ्यर्थियों को डेढ़ माह में मिलेगी नियुक्ति

भर्ती में छूटे अभ्यर्थियों को डेढ़ माह में मिलेगी नियुक्ति

शिक्षकों को स्वीकृत 16 - 22 dec विशेष अवकाश हुआ निरस्त

शिक्षकों को स्वीकृत 16 - 22 dec विशेष अवकाश हुआ निरस्त

शिक्षामित्रों के खिलाप रणनीति के लिए TET संघर्ष मोर्चा की बैठक कल

शिक्षामित्रों के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर शीर्ष कोर्ट के स्थगनादेश से टीईटी संघर्ष मोर्चा में हलचल बढ़ गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर प्रदेश भर के टीईटी अभ्यर्थी आगे की रणनीति बनाने के लिए इलाहाबाद के चंद्रशेखर आजाद पार्क में

TET मोर्चा की प्रदेश स्तरीय मीटिंग 23/12/2015 को

मित्रों सुप्रीम कोर्ट अंतिम अपीलीय न्यायालय हैं जो अपने सामने आने वाले प्रत्येक याची के हितों के संरक्षण में सदैव निर्णायक कदम उठाता हैं और इसका ताजा उदाहरण हैं अपने पास न्याय मांगने आने वाले समस्त
याचियों (लगभग ११००) को विशेष राहत देते हुए औपबंधिक नियुक्ति का आदेश करके याचियों के हितों का संरक्षण किया है।

72825 भर्ती - न्यू विज्ञापन में कोई भी कमी नहीं , बहाल करा के ही रहेंगे

अकादमिक मेरिट या 15 संशोधन के विज्ञापन पर भर्ती होने की सम्भावना प्रबल :
1. अंतरिम आदेश तभी दिया जाता है जब किसी तथ्य को सही समझा जाता है। सही तथ्य यह है कि सरकार के पास शक्तियाँ है वो नियमावली में संसोधन कर सकती है नया विज्ञापन निकाल सकती है |

Important News : द्वितीय बैच के प्रशिक्षु ध्यान दें और अपनी नियुक्ति के लिए हों लामबंद

द्वितीय बैच के प्रशिक्षु साथियों, आशा है कि आप लोग अपना रिजल्ट देख चुके होंगे। हम एक कदम क़ामयाबी की ओर बढ़ें है। ये इतना आसान नहीं था कि एक निश्चित सीमा में 75 जिलों का मूल्यांकन प्रपत्र आ जाये एवं आज सेकेण्ड सटरडे के बावजूद परीक्षा नियामक में कार्य होता रहा है।

UPTET news