Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

72825 भर्ती - न्यू विज्ञापन में कोई भी कमी नहीं , बहाल करा के ही रहेंगे

अकादमिक मेरिट या 15 संशोधन के विज्ञापन पर भर्ती होने की सम्भावना प्रबल :
1. अंतरिम आदेश तभी दिया जाता है जब किसी तथ्य को सही समझा जाता है। सही तथ्य यह है कि सरकार के पास शक्तियाँ है वो नियमावली में संसोधन कर सकती है नया विज्ञापन निकाल सकती है |
2. सरकार ने नया विज्ञापन निकाला जो की टंडन सर के आदेश के तहत था और कोई न्यायाधीश किसी तथ्य को सही मानते हुए ही निर्णय देता है।
3. सुप्रीम कोर्ट किसी फैसले से पहले या डेट से पहले उस आर्डर जो निचली बेंच से आया हो उसकी समीक्षा करता है ..कोर्ट को ये ज्ञात है कि 12 संशोधान में अनेक कमियां थी किन्तु याचीओ के साथ अहित हो रहा था क्योंकि उसमे उनकी कोई गलती नहीं थी इसलिए 72825 को टेट मेरिट पर कराया लेकिन सुप्रीम कोर्ट को ये भी ज्ञात है कि शिक्षको की कमी है और न्यू विज्ञापन में कोई भी कमी नहीं है इसलिए अब इस विज्ञापन के याचिओं का अहित नहीं होने देना चाहिए।
4. इसलिए कपिल भाई जी के याचीओ को 15 संसोधन पर हुई पिछली भर्तियों को देखते हुए नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया।
5. कपिल भाई जी सत्य के लिए लड़ रहे है और उनका टारगेट न्यू विज्ञापन को बहाल कराना है । मुझे आज भी वो दिन याद है जब मायावती मोहन मेरिट पर भर्ती करने जा रही थी और कपिल भाई आगे आकर उस विज्ञापन को निरस्त करा ले गए यहाँ तक की 1 दिन की काउंसलिंग भी करवा दी ।
6. जो भाई इतना दूर तक आपको ला सकता है वो आपके न्यू विज्ञापन को भी बहाल करा सकता है।
मैं ये तो नहीं कहता कि कपिल भाई 72825 टेट मेरिट पर नहीं होने देंगे या नहीं पर ये दावे के साथ कह सकता हूँ कि नए विज्ञापन को बहाल करा के ही रहेंगे क्योंकि अब चुनौती एक तपस्या बन चुकी है।

Big Breaking

Breaking News This week