Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

टेट ज़रूर दे , हर हालत में दे , कोई बहाना मंज़ूर नहीं

टेट से सम्बंधित शिक्षा मित्रों के प्रश्न और उनके उत्तर।
प्रश्न- 1 मेरे नम्बर स्नातक में 50%से कम है किया में टेट के एग्जाम में बेथ सकता हूँ।
उत्तर- हा।आप टेट एग्जाम में बेठ सकते है।जिन लोगो ने दूरस्थ btc या सामान्य btc किया है उनके लिए स्नातक में अंको के प्रतिशत की कोई बाध्यता नहीं है।इस लिये सभी 172000 शिक्षा मित्र चाहे तो इस के पात्र है वो टेट में बेठ सकते है।

प्रश्न2--मेरी आयु 40 वर्ष से अधिक है किया में टेट में बेठ सकता हूँ
उत्तर--हा । बेठ सकते है।टेट के लिये ऊपरी आयु सीमा कोई नहीं है ।सभी आयु वर्ग के लोग इसमें बेठ सकते है।
प्रश्न3-में कोनसी भाषा चुनु।मेरे पास स्नातक में वो भाषा नहीं थी दूसरी भाषा थी?
उत्तर- आप लोग कोई सी भी भाषा ले सकते है।चाहे वो ज़िन्दगी में अपने कभी पढ़ी हो या नहीं।
प्रश्न4-में कोनसा वर्ग चुनु?
उत्तर-- ये भी कोई प्रश्न है जिसे इतना भी न पता हो वो त्याग पत्र देकर भेंस चराये।कला वर्ग या विज्ञानं वर्ग ।जो भी आप पास है
प्रश्न5-प्रशिक्षण के कॉलम में dbtc नहीं आ रहा में किया लिखू?
उत्तर--आप btc भरे जो विकल्प में पहले नम्बर पर दिख रहा है।
प्रश्न6-में अभी 4 सेमेस्टर में हूँ तो किया करू?
उत्तर-आप कलोफिकेशन के कॉलम में केवल अप्पियर लिखे। आगे अंक पत्र व् प्रमाण पत्र क्रमांक व् प्राप्तांक न भरे।
प्रश्न7--मेरी हाइस्कूल की अंकतालिका व् प्रमाणपत्र में माता का नाम नहीं है ।में किया लिखू?
उत्तर-माता का नाम अगर अंकतालिका या प्रमाण पत्र में नहीं है ।तो इसका मतलब के बिलकुल नहीं की आसमान से टपके है या धरती का सीना चीर कर आये है।इसलिए जो भी नाम आपकी माता जी का है वो इस कालम में लिखे।
इसके अतिरिक्त अब भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो अवश्य करे। पर टेट ज़रूर दे। हर हालत में दे।कोई बहाना मंज़ूर नहीं।

Big Breaking

Breaking News This week