नौ जनवरी तक बंद रहेंगे जिले के स्कूल : ठण्ड के मद्देनज़र डीएम का निर्देश दिया. डीएम किंजल सिंह के निर्देश पर जिले के सभी विद्यालयों में ३० दिसम्बर से ९ जनवरी तक अवकाश रहेगा.
72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News : UPTET Merit / Counseling / Appointment / latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Big Breaking News - UPTET
Advertisement
गोण्डा मे ७२८२५ के लिए दो सत्यापन पर वेतन आदेश जारी
गोण्डा मे ७२८२५ के लिए दो सत्यापन पर वेतन आदेश जारी, सूचना द्वारा अखिलेश मिश्रा जी
मोस्ट अर्जेंट - याची जरुर बने ज्यादा से ज्यादा बने - किसके साथ बने ये समझे
मोस्ट अर्जेंट - याची जरुर बने ज्यादा से ज्यादा बने - किसके साथ बने ये समझे
अति महत्वपूर्ण ध्यान से पढ़ें
***********************
प्रश्न -क्या में 90 सामन्य और 83 आरक्षित वर्ग से हूँ क्या में याची बन सकता हूँ???
अति महत्वपूर्ण ध्यान से पढ़ें
***********************
प्रश्न -क्या में 90 सामन्य और 83 आरक्षित वर्ग से हूँ क्या में याची बन सकता हूँ???
91 हज़ार शिक्षामित्रों को वेतन पर कोई कार्रवाई नहीं
91 हज़ार शिक्षामित्रों को वेतन पर कोई कार्रवाई नहीं
अभी नहीं होंगे प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों का तबादल
लखनऊ। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के जिलों के अंदर तबादले फिलहाल नहीं होंगे। अभी इसके लिए नीति तैयार की जा रही है। इसके बाद फिर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है।
राणा के हमले का सच- विनोद सोनी पर इल्जाम लगाने से पहले राणा निम्न बातो पर ध्यान दो
राणा के हमले का सच- विनोद सोनी पर इल्जाम लगाने से पहले राणा निम्न बातो पर ध्यान दो-
१- ये वो स्क्रीन शॉट है फेसबुक का जिसमे मैंने साफ़ तौर पर राणा के साथी अमित सिंह गोंडा को साफ़ तौर पर हमले से एक दिन पहले ही झाँसी आने के लिए मना किया है कि राणा को झाँसी नहीं आना चाहिए लेकिन वो आये... आखिर क्यों ?????
१- ये वो स्क्रीन शॉट है फेसबुक का जिसमे मैंने साफ़ तौर पर राणा के साथी अमित सिंह गोंडा को साफ़ तौर पर हमले से एक दिन पहले ही झाँसी आने के लिए मना किया है कि राणा को झाँसी नहीं आना चाहिए लेकिन वो आये... आखिर क्यों ?????
भरे जाएंगे शिक्षकों के रिक्त पद , एक माह के अंदर विज्ञापन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अच्छे दिनों का बिगुल बज चुका है। कार्यवाहक कुलपति के तौर पर प्रो. ए सत्यनारायण ने जो काम शुरू किए थे, अब उसे स्थायी कुलपति के तौर पर प्रो.रतन लाल हांगलू आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। बुधवार को उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में विश्वविद्यालय के सभी रिक्त पदों को एक माह के अंदर भरने के लिए विज्ञापन जारी करने को कहा है।
कल जो हुआ उसके बाद अब दिल भर गया है इस संघर्ष से परन्तु कुछ प्रश्न : Himanshu Rana
मेरे झांसी जाने की खबर सभी को पता थी मानता हूँ पर मेरी गाडी का नंबर कैसे वायरल हुआ जबकि एक व्यक्ति विशेष ने मुझसे पुछा कि क्या नंबर है गाडी का सचिन जी के घर पर और खुद नोट भी किया पर वो टेट के अजीज मित्रों/करीबी में से है इसलिए इतना ध्यान नहीं दिया हमने |
शीतलहर की छुट्टी के आदेश 14 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद। मुख्य सचिव। by न्यूज़ टीवी
शीतलहर की छुट्टी के आदेश 14 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद। मुख्य सचिव। by न्यूज़ टीवी
प्रदेश में होंगी एक लाख से ज्यादा शिक्षक भर्ती जल्द
बेसिक शिक्षामंत्री ने फरमान जारी किया है कि बहुत जल्द हर प्राइमरी स्कूल में पांच टीचर उपलब्ध करा दिया जायेंगे.
बेसिक शिक्षा विभाग की समस्त नियुक्तियाँ 10 कोर्ट केस के चारों ओर
वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाली लगभग समस्त नियुक्तियाँ कोर्ट में विभिन्न वजहों से फसी हुई हैं। मैंने लगभग सभी भर्तियों में कुछ कॉमन तथ्य देखे व विभिन्न कोर्ट केस का अध्ययन किया, जिसके फलस्वरूप, सुप्रीम कोर्ट के निम्न 10 ऑर्डर्स मैंने पृथक किये हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की समस्त नियुक्तियाँ इन्हीं 10 कोर्ट केस के चारों ओर घूम रही हैं।
Subscribe to:
Comments (Atom)