Big Breaking News - UPTET

दस अक्टूबर तक खातों में पहुंचेगी धनराशि

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज में वित्तविहीन प्रधानाचार्य-शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मानदेय भुगतान समेत कई ¨बदुओं की जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री ने वित्तविहीन स्कूल-कालेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत स्टाफ को मानदेय देने का ऐलान किया था। पिछले साल सपा सरकार ने वित्तविहीन कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं के मानदेय के लिए बजट की मंजूरी दी गई। अभी हाल ही में डीआइओएस के खाते में बजट जारी कर दिया गया। सोमवार को राम इंटर कॉलेज में डीआइओएस अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य-शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें मानदेय भुगतान पर प्रमुखता से चर्चा की गई। बताया गया कि जिन स्कूलों ने वर्ष 2012 की बोर्ड परीक्षा कराई है। उन स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्य को मानदेय दिया जाएगा। जनपद में 1036 लोगों को मानदेय का लाभ मिलेगा। मानदेय की धनराशि दस अक्टूबर तक सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्यों के खातों में पहुंच जाएगी। डीआइओएस ने बताया कि मानदेय की धनराशि शासन से खाते में आ गई है, जिसे भेजने की कवायद की जा रही है। इस मौके पर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्यामा कुमार, डा.धनपाल शर्मा, अखलाक हसन खां, नरेंद्र ¨सह, रचना गंगवार, रामजानकी शुक्ला, अनीता जोशी आदि मौजूद रहे।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week