Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

दूर हों समस्याएं वरना आंदोलन

 आजमगढ़ : उत्तर प्रदेशीय सहायता प्राप्त अनुसूचित जाति प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को रिक्शा स्टैंड पर बैठक हुई। बैठक में अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपा गया।

बैठक में रामसुधारे ने बताया कि एक तरफ जहां सेवामुक्त शिक्षकों को उनकी देयता, वेतन, एरियर व जीपीएफ कटौती धनराशि नहीं दी गई। वहीं वर्तमान में कार्यरत शिक्षकों को बजट रहते बोनस व वेतनवृद्धि से वंचित रखा गया। संपूर्ण शिक्षकों की सर्विस बुकें तथा जीपीएफ पासबुकें अधूरी पड़ी हैं जो ¨नदनीय है। जिलाध्यक्ष हंसराज यादव ने बताया कि जहां मंडलीय जिला मऊ में छठें उच्चीकृत वेतनमान का लाभ 28 फरवरी 2013 शिक्षा अनुभाग-2 के अनुसार दिया गया वहीं मंडल का मुख्य जिला आजमगढ़ को मऊ जिले के समान छठें उच्चीकृत वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया। इससे काफी वेतन विसंगति है। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि 15 मई तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी की होगी। बैठक में हरिगेन राम, हरिहर राय, शिवधनी चौहान, सुनित बहादुर, विनोद ¨सह, चंद्रसेन राय, हरिहर प्रसाद, रामचंद्र मौर्य, सतीश राम, अशोक राम, चमेली देवी, गिरजा कुमारी, सावित्री देवी, रामहित, रामजीत, नगीना ¨सह, सुभाष आदि थे। अध्यक्षता हंसराज यादव व संचालन रामसुधारे ने किया।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Big Breaking

Breaking News This week