Big Breaking News - UPTET

परिषदीय स्कूलों में खेलकूद अक्टूबर से, विद्यालय से लेकर प्रदेश स्तर तक की प्रतियोगिताओं की समय सारिणी जारी

ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू करने का आदेश जारी हो गया है। विद्यालय स्तर पर अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजन शुरू होंगे। शिक्षा निदेशक बेसिक डीबी शर्मा ने प्रतियोगिताओं में शामिल होने की अर्हता एवं समय सारिणी सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी है।
उसी के अनुरूप राज्य स्तर तक आयोजन होंगे। 1शैक्षिक सत्र 2016-17 में परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्रओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं होनी है। इसकी शुरुआत विद्यालय स्तर से अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से होगी। अक्टूबर के दूसरे एवं तीसरे सप्ताह में मंडल स्तर पर आयोजन होंगे। राज्य स्तर का प्रथम चरण अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जबकि द्वितीय चरण नवंबर के द्वितीय सप्ताह में होगा। बीएसए को भेजे गए निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किस आयु वर्ग के छात्र-छात्रओं को प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक स्तर पर रखा जाए। यही नहीं किस प्रतियोगिता की टीम में कितने खिलाड़ी होंगे इसकी पूरी गाइड लाइन जारी की गई है।
ये होंगे खेल:
खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, फुटबाल, हैंडबाल, बास्केट बाल, हाकी, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, जूडो, जिमनास्टिक, क्रिकेट, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स व योगा।
ये होंगी प्रतियोगिताएं:
व्यायाम व विशेष प्रदर्शन, एकांकी, लोकगीत/लोकनृत्य, समूह गान, अंत्याक्षरी, योगासन आदि।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Advertisement