Big Breaking News - UPTET

लोकप्रिय पोस्ट

हफ्ते में तीन दिन होगी सरकारी स्कूलों की जांच

प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों की गिर रही शिक्षण व्यवस्था से शासन चिंतित है। अब स्कूलों का सप्ताह में तीन दिन निरीक्षण होगा। 56 बिंदुओं पर जांच टीम अपनी रिपोर्ट डीआइओएस को सौंपेगी।
उच्चस्तरीय आदेश के मद्देनजर : डीआइओएस ने स्कूलों की पड़ताल के लिए चालीस सदस्यीय टीम गठित कर दी है। सरकारी व सहायता प्राप्त व वित्तविहीन स्कूलों में तीन-तीन सदस्यीय टीम प्रार्थना सभा के समय पहुंच जाएगी। वह स्कूल बंद होने तक वहां होनी वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगी। निरीक्षण आख्या में टीम विद्यालय का नाम, निरीक्षण की तिथि, पूर्व निरीक्षण आख्या, निरीक्षक का नाम आदि ब्योरा भरकर एक सप्ताह के अंदर डीआइओएस देगी। निरीक्षण आख्या के आधार पर स्कूलों की स्थिति आंकी जाएगी। इसके साथ ही शिक्षकों को निर्धारित प्रपत्र पर विषय वार स्वमूल्यांकन करना होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव के मुताबिक विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए शासन द्वारा कवायद की जा रही है। पैनल टीम प्रोन्नति, उपस्थिति, वेतन वितरण, भविष्य निधि समेत अभिलेखों की जांच पड़ताल करेगी।



Big Breaking

Breaking News This week