Big Breaking News - UPTET

Advertisement

हर सुनवाई में 10 से 12 लाख खर्च , चंदे का धंधा लंबा चलने की उम्मीद

आज की सुनवाई में अभी तक जितना समझ में आ रहा है मामला उसके हिसाब से बता रहा हूँ लेकिन सही विश्लेषण के लिए कोर्ट ऑर्डर का इंतज़ार करना पड़ेगा -
1- sm मामले पर हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे कर दिया गया है । लेकिन स्टे का मतलब उनको सैलरी आदि मिलेगी और बाकि का समायोजन होगा या नहीं ये बात ऑर्डर आने पर ही क्लियर हो ।

आज एक ऐतिहासिक रास्ता सुप्रीम कोर्ट ने हमें दिखाया , अभी नहीं मानी हार - अरशद अली

आज का जो फैसला आया है उसके लिए पूरा प्रदेश जिम्मेदार हैं क्योंकि हम आर्थिक सहयोग के आभाव में सीनियर वकील नहीं कर पाए..जिसके संकेत मैंने कल ही आप सबको अपनी पोस्ट में दे दिया था.. मित्रों कलियुग हैं हमें न्याय पाने के लिए भी न्याय के मंदिर में ढेर सारा

उत्तर प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा बोर्ड ने भी मिलाया शिक्षा मित्रों के सुर में सुर

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को सुप्रीमकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। डेढ़ लाख शिक्षा मित्र फिलहाल नौकरी में बने रहेंगे। सुप्रीमकोर्ट ने शिक्षा मित्रों का सहायक शिक्षक पद पर समायोजन निरस्त करने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है।

सरकार को और शिक्षामित्र भर्ती न करने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह मानवीय समस्या, यथास्थिति बहाल करे सरकार
1100 और लोगों को चार हफ्ते में एडहॉक रूप से भर्ती करने का आदेश

सुप्रीमकोर्ट फैसले से नए साल में फिर से चंदा का धंधा पकड़ेगा जोरो से

आज सुप्रीमकोर्ट से आये फैसले से यह बात साफ़ हो गई की भर्ती सिर्फ 72825 की हो रही है और सुप्रीम कोर्ट 72825 पर ही आदेश देगा। देख लिया आप ने सभी को कहा गया 90 और 105 का कंप्लायंस। कुछ नही हुआ, माफ़ करियेगा संपूर्ण समायोजन भी नही हुआ, शिक्षा मित्र पर आये हाइकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। और फिर मिल गई एक नई डेट।

जितने एड्वोकेट है उतने ही मुद्दे

आज हुई महत्वपूर्ण सुनवाई को संक्षिप्त रूप में तो आप सभी को अवगत करा ही दिया था। जैसि कि आप सभी को जानकारी है कि आज सुबह माननीय न्यायधीश दीपक मिश्रा जी व् पंत साहब की कोर्ट में शिक्षामित्रों का मामला था जिस पर आज मात्र 1 मिनट ही सुनवाई हुई और उसे भी माननीय न्यायधीश दीपक मिश्र जी व् यू यू ललित जी की विशेष अदालत में भेज दिया गया।

शिक्षा मित्रों की अगली सुनवाई तक बहाली

बी एड टेट पास अभ्यर्थी आर टी ई नियमो के तहत अपने आपको प्राथमिक शिक्षक भर्ती का प्रबल दावेदार मान रहे थे , लेकिन आज शिक्षा मित्रों पर इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगाते हुए शिक्षा मित्रों की अगली सुनवाई तक बहाली हो गई है । 

मित्रों हमारी रणनीति हो गई कामयाब - गाजी इमाम आला

प्रिय शिक्षा मित्र भाइयों बहनो के तरफ से महान अधिवक्ता पी चितंम्बरम जी, पराग त्रिपाठी जी, के के बेडूगोपाल जी, दुष्यंत दवे जी, अमित सिब्बल जी, महाधिवक्ता बिजय बहादुर सिंह जी, एम आर शमशाद जी, एडवोकेट अभिषेक श्रीवास्तव जी के कडी मेहनत करने के लिए धन्यवाद

अभी भी शिक्षकों के 2.35 लाख पद खाली

जुलाई 2011 में आरटीई लागू होने के सवा चार साल बाद भी यूपी के स्कूलों में शिक्षकों की जबर्दस्त कमी बनी हुई है। 10 अप्रैल 2012 को तत्कालीन मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने अपनी रिपोर्ट में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 2.70 लाख शिक्षकों की कमी बताई थी।

सुप्रीम कोर्ट के स्टे से लड़खड़ाई शिक्षा व्यवस्था के फिर से पटरी पर आने की उम्मीद

इलाहाबाद, सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे से शिक्षामित्रों के प्राइमरी स्कूलों में वापसी का रास्ता साफ हो गया है। इससे बीच सत्र में लड़खड़ाई शिक्षा व्यवस्था के फिर से पटरी पर आने की उम्मीद है।

18 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों तथा दस लाख पेंशनरों को डीए का तोहफा जल्द

प्रदेश सरकार 18 लाख कर्मचारियों और शिक्षकों तथा दस लाख पेंशनरों को डीए का जल्द तोहफा देने जा रही है। वित्त विभाग ने छह फीसदी महंगाई भत्ता देने की फाइल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास मंजूरी के लिए भेज दी है। मंजूरी मिलते ही कर्मचारियों और शिक्षकों को डीए

दो माह से निराश शिक्षामित्रों की उम्मीदों को अब लग गए पंख

जागरण संवाददाता, मैनपुरी: दो माह से निराश शिक्षामित्रों की उम्मीदों को अब पंख लग गए हैं। शिक्षामित्रों की नियुक्ति को अवैध करार देने वाले उच्च न्यायालय के आदेश पर सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगाई तो शिक्षामित्रों की आंखों में चमक लौट आई है। उनमें अब राहत मिलने की उम्मीद जागी है।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश फाइनल फैसला क्यों नहीं दे देते ?

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के मन में क्या चल रहा है मेरी समझ से परे है ...... सारी लड़ाई जब सिर्फ बेस ऑफ़ सिलेक्शन को लेकर ही है तो इस पर फाइनल फैसला क्यों नहीं दे देते ? आखिर बिना इसके सभी भर्तियो का भुरता क्यों बनाया जा रहा है ?

आज की सुनवाई के अनुसार 72825 और 29334 दोनों ही सुरक्षित

आज की सुनवाई के अनुसार वही बात रही की 72825 और 29334 दोनों ही सुरक्षित हैं और रहेंगी। मुख्य मुक़ाबला शिक्षा मित्र वर्सस टेट पास अचयनित के बीच में है।

शिक्षामित्र झूम उठे , शिक्षामित्रों पर टीईटी लागू नहीं - उच्चतम न्यायालय

हाईकोर्ट के फैसले पर रोक से शिक्षामित्र गदगद
जागरण संवाददाता, रामपुर : शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। यह जानकारी मिलते ही शिक्षामित्र झूम उठे। मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया। साथ ही उन्होंने एक सप्ताह में वेतन और एरियर का भुगतान कराने की मांग की है।

मुख्य मुक़ाबला शिक्षा मित्र वर्सस टेट पास अचयनित के बीच में

आज की सुनवाई के अनुसार वही बात रही की 72825 और 29334 दोनों ही सुरक्षित हैं और रहेंगी। मुख्य मुक़ाबला शिक्षा मित्र वर्सस टेट पास अचयनित के बीच में है।

72825 भर्ती टेट मेरिट से पूर्ण करे राज्य सरकार

सुप्रीम कोर्ट...72825 भर्ती टेट मेरिट से पूर्ण करे राज्य सरकार.....जो याची टेट मेरिट के खिलाफ है अर्थात गुणांक वाले (सिर्फ याची) को अगर वो 70 % और 60% के क्राइटेरिया में आते है तो उनको भी नियुक्ति दी जाए......

पूरी सुनवाई , अधिवक्ताओ की उपस्थिति और खर्चे का ब्यौरा अगली पोस्ट में

1-72825 सेफ हैं और नौकरी पा चुके लगभग 58000 हज़ार पर फिलहाल कोई खतरा नहीं ।
2-शिक्षमित्रों के अगेंस्ट आये हाइकोर्ट के आर्डर पे स्टे , नौकरी बहाल 24 फेब्रुअरी तक । उसके बाद उनके मामले पे डिपोसल होगा ।

75000 से अधिक लोगों के प्रत्यावेदन हुये प्राप्त

Ganesh Dixit साथियों, सभी को बधाई ! आज की सुनवाई के कुछ नतीजे - 1-यूपी सरकार की और से वकील राकेश भाटिय़ा ने कोर्ट को बताया की 75000 से अधिक लोगों के प्रत्यावेदन प्राप्त हुये

24फरबरी सुनवाई पूरी न होने पर 25 फ़रवरी को भी रहेगी जारी

•अब तक कुल 72,825 पोस्ट के सापेक्ष 58,135 पद भर चुके है।
•2 नवम्बर के आदेशानुसार हुए लगभग 75,000 प्रत्यावेदन में 12,091 अभ्यर्थियों को नियुक्ति का आदेश देना है।

मंत्री अहमद हसन का बयान - सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

लखनऊ - शिक्षामित्रों मामले पर मंत्री अहमद हसन का बयान, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत,सीएम के प्रयासों से ही न्याय की जगी आस

पौने दो लाख शिक्षामित्रों को बड़ी राहत , कई शिक्षामित्रों ने दे दी थी जान

शिक्षामित्रों को सुप्रीमकोर्ट से बड़ी राहत, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
लखनऊ। हाइकोर्ट के आदेश पर अपनी नौकरी खोने की कगार पर खड़े उत्तर प्रदेश के एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है।

हाइकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक , शिक्षामित्र की बड़ी जीत

असल में बिना टीईटी पास किए शिक्षामित्रों की नियुक्ति के विरोध में टीईटी पास कुछ अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की थी। उनका पक्ष था कि बिना टीईटी पास किए किसी को प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक नियुक्त नहीं किया जा सकता।

यूपी सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

शिक्षामित्रों की नियुक्ति रद करने के आदेश पर लगाई रोक
हाइकोर्ट के आदेश पर अपनी नौकरी खोने की कगार पर खड़े उत्तर प्रदेश के 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है। यूपी सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाइकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है।

SC ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 1,72000 शिक्षामित्रों के हटाने के आदेश पर रोक लगाई

इलाहाबाद, हिंदुस्तान टीम सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के 1,72000 शिक्षामित्रों के हटाने के आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा बोर्ड का अपीलों पर आया है। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी।

UPTET और शिक्षामित्र मामले में आज की सुप्रीमकोर्ट की सुनवाई का सारांश विस्तार से आखिर क्यों लगा स्टे जानिए .....

जैसा की पहले से ही उम्मीद थी की जब तक भर्ती पूर्ण करके सरकार काउंटर नहीं लगाएगी तब तक अंतिम आदेश जो तैयार रखा है नहीं होगा वही हुआ भी सरकार को फिर से लंबा समय दिया गया सरकार को लेकिन जिस तरह से 4th और 5th counselling की छीछालेदर करी गई है

सुप्रीम कोर्ट उपडेट - 70 और 60 वाले को टेट मेरिट पर ही नियुक्ति दी जाये

सुप्रीम कोर्ट उपडेट....जो 70 हजार फॉर्म बेसिक शिक्षा में पहुंचे थे जिनमे 12000 करीब सही पाये गए है उनको नियुक्ति
दी जाए...किसका सही था ये राज्य सरकार लिस्ट ओन लाइन करेगी....
अकादमिक के वो याची जो 70 और 60 वाले क्राइटेरिया में आते है उनको टेट मेरिट पर ही
नियुक्ति दी जाये....

ETV UP/UK - शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत , हाईकोर्ट के फैसले पर रोक , अगली सुनवाई 24 फरवरी को

ETV UP/UK @ ETVUPLIVE
‪#‎BIG BREAKING‬ दिल्ली-यूपी के शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत,इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

ब्रेकिंग न्यूज़ - आज की सुनवाई मे सयुक्त टीम की तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई - Shiksha mitra sangh

ब्रेकिंग न्यूज़ - आज की सुनवाई मे गोपाल सुब्रमण्यम और महा लक्ष्मी पावनि जी की बहस से आज सयुक्त टीम की तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई आज हमें स्टे मिल गया आगे जीत भी होगीं इसी विस्वाश के साथ 

Big Breaking - शिक्षा मित्रो को राहत - इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे

शिक्षा मित्रो को सुप्रीम कोर्ट से राहत
इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे

Supreme Court Live ... Next date of 72,825 is 24 february ...

Supreme Court Live ... Next date of 72,825 is 24 february ...

सुप्रीम कोर्ट परिसर - शिक्षामित्रों की भारी भीड़ - सुरक्षा कर्मी अलर्ट

आज सुबह से ही सुप्रीम कोर्ट परिसर शिक्षामित्रों से खचाखच भरा पड़ा है,,,शिक्षामित्र संघठन के शीर्षस्थ नेताओं के साथ श्री डी0बी0 शर्मा (निदेशक, बेसिक शिक्षा) और संजय सिन्हा (सचिव,बेसिक शिक्षा), स्कन्द शुक्ला (संयुक्त सचिव)भी कोर्ट परिसर में मौजूद हैं,,,उत्तर प्रदेश शासन के आला अधिकारी इस सर्दी में भी माथे से पसीना पोंछते नजर आ रहे हैं,,,

टीईटी संघर्ष मोर्चा को मेरिट में छूट की उम्मीद

वहीं 7 दिसम्बर को 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसमें पिछली सुनवाइयों में सुप्रीम कोर्ट में सामान्य वर्ग में 70 फीसदी और आरक्षित वर्ग में 65 फीसदी टीईटी अंक पाए हुए अभ्यर्थियों को ही नियुक्त करने का आदेश दिया था। टीईटी संघर्ष मोर्चा को आस है

शिक्षामित्रों के लिए जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन

शिक्षामित्र समायोजन मामला : शिक्षामित्रों के लिए जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन
सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट न0 - 4 

आने वाले हैं अब बेसिक शिक्षा के अच्छे दिन

मित्रों जिस प्रकार जस्टिस दीपक मिश्रा जी ने आज शिक्षा मित्र केस को 72,825 केस के साथ सुनने की बात कही है, उससे यह साफ़ हो गया है कि वह इन दोनों केस को अब जल्द से जल्द निपटाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा व्यवस्था का भविष्य इन दोनों केस के फैसले पर टिका हुआ है।

आज सुप्रीम कोर्ट में बहुत महतबपूर्ण दिन है कई मैटर पर हियरिंग

आज सुप्रीम कोर्ट में बहुत महतबपूर्ण दिन है कई मैटर पर हियरिंग होनी है ....
1. शिक्षा मित्र समायोजन राहत मिलने की उम्मीद कम ही है अगर मिली तो अल्प राहत ही मिलेगी ।
2. 72825 मैटर बेस तो decide हो ही चुका है, अब ये देखना है कि बची हुई सीट्स 90/105 को दी जायेंगी

आज कुछ ऐसा बाहर आये , की सभी के घर मन सके दिवाली

आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय से कुछ ऐसा बाहर आये, की सभी योग्य लोग जो विगत 4 वर्षों से मानसिक व आर्थिक यान्त्रना झेल रहे हैं, उनके घर दिवाली मन सके..
1- शिक्षा मित्र के मुद्दे पर इलाहबाद उच्च न्यायालय की व्रहद पीठ के निर्णय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन SC नहीँ करेगी, sm समायोजन के खिलाफ़ 92 पेज का म्रत्यु प्रमाण पत्र दिया है,

शिक्षा मित्र केस दोपहर 2 बजे , कुछ बड़ा होने की पूरी उम्मीद

शिक्षा मित्र अपडेट‬ : जस्टिस दीपक मिश्रा जी ने किया केस 2 बजे तक के लिए पोस्टपोन। अब शिक्षा मित्र केस दोपहर 2 बजे 72,825 केस की सुनवाई के साथ सुना जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट सुनवाई अपडेट - दिन भर लगातार

शिक्षामित्र के अवैध समायोजन मामले के केस की Live सुप्रीम कोर्ट एसएलपी सुनवाई अपडेट पाने के लिए  दिन भर लगातार, नए अपडेट पाने के लिए इस लिंक को रीलोड करते रहे।
# सुप्रीम कोर्ट अपडेट शिक्षक भर्ती के सभी मुद्दों पर सुनवाई शुरू 

07 दिसम्बर की सुनवाई हेतु सीनियर अधिवक्ता श्री विकास सिंह जी के साथ ब्रीफिंग

तय समय के अनुरूप 07 दिसम्बर की सुनवाई हेतु आज दोपहर 12 बजे सीनियर अधिवक्ता श्री विकास सिंह जी के साथ ब्रीफिंग करवा दी गयी है जिसमें हमारे साथ जीतेन्द्र पाल जी मैनपुरी, प्रदीप सिंह जी बाँदा,विपिन श्रीवास्तव जी कौशाम्बी आदि साथी उपस्थित थे.

शिक्षा मित्र संघ मजबूती से रखेगा सुप्रीम कोर्ट में अपना पच्छ - गाजी इमाम आला

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ कल सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखेगा अपना पच्छ, सभी तैयारियां पूरी! 
कल 7 दिसम्बर को मा सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से अपने पच्छ को रक्खा जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, संगठन के तरफ से खड़े सिनिअर अधिवक्ताओ को बिफिंग करा दिया गया

7 दिसम्बर सुप्रीम कोर्ट NCTE के टेट मार्क्स वाली गाइड लाइन हो सकेगी स्पष्ट

कल की सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई - 72825 प्राथमिक शिक्षक भर्ती , 29334 शिक्षक भर्ती , 1. 72 लाख शिक्षा मित्रों और अन्य हज़ारों भर्ती का भविष्य तय करेगी  साथ ही हिंदुस्तान की आने वाली समस्त भर्तियां इस सुनवाई से प्रभावित होंगी  - मतलब एन सी टी ई के टेट मार्क्स वाली गाइड लाइन स्पष्ट हो सकेगी । 

पौने दो लाख शिक्षामित्रों समेत राज्य सरकार की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर

राज्य मुख्यालय। यूपी के पौने दो लाख शिक्षामित्रों समेत राज्य सरकार की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर है। सुप्रीम कोर्ट में कल से शिक्षामित्रों के मामले में 24 याचिकाओं पर सुनवाई शुरू होगी। 72,825 प्रशिक्षुा शिक्षक मामले में भी 7 दिसम्बर को सुनवाई होनी है।

सुप्रीम कोर्ट आज करेगा ऐतहासिक शिक्षक भर्ती पर सुनवाई , ठोस दिशा तय न होने पर सुनवाई मंगलवार को भी

शिक्षामित्रों के मामले में विशेष अनुज्ञा याचिका (SLP) पर सुनवाई आज : शिक्षा मित्रों की ओर से पैरवी के लिए पी़ चिदंबरम, अमित सिब्बल आदि वकील किए गए, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आशिष गोयल समेत यूपी सरकार के वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली में दे रहे धरना

TET मोर्चा ने शिक्षामित्रों की तुलना कौरवों की सेना से की , जानिए क्या क्या समानताएं

TET मोर्चा ने शिक्षामित्रों  की तुलना कौरवों की सेना से की। जानिए क्या क्या समानताएं :

प्रदेश में शिक्षक भर्ती के इतिहास का आज बड़ा दिन

प्रदेश में शिक्षक भर्ती के इतिहास का आज बड़ा दिन है। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को दो चर्चित मामलों 1.72 लाख शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन और 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की सुनवाई करेगा. यह दोनों ही मामले टीईटी से जुड़े हैं।

सुप्रीम कोर्ट समान नागरिक संहिता को ध्यान में रख करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट समान नागरिक संहिता को ध्यान में रख करेगा सुनवाई

72825 भर्ती मामले में आज से सुनवाई शुरू होना तय

सुप्रीम कोर्ट में आज से शिक्षामित्रों के दर्जनों याचिकायों की सुन्व्यी शुरू होनी है. वहीँ दूसरी ओर 72825 भर्ती मामले में आज से सुनवाई शुरू होना तय है.

टीईटी की फर्जी मार्कशीट मिलने पर हुई कार्रवाई , 32 पर एफआईआर

हरदोई। फर्जी टीईटी मार्कशीट लगाकर कर नौकरी हासिल करने वाले 21 और मुन्नाभाइयों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिले में अब तक करीब 38 ऐसे मामले मिले हैं जिसमें 32 पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। विभाग की कार्रवाई से फर्जी अंक पत्र लगाकर नौकरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा लगा देगा टीईटी डिग्री धारकों को नियुक्त कराने के लिए पूरा जोर

बदायूं। यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक मालवीय आवास पर हुई। इसमें शिक्षामित्रों के शिक्षक पद पर होने वाले समायोजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सात एवं आठ दिसंबर को होने वाली सुनवाई के लिए मोर्चा को तैयार होने की बात कही गई।

फर्जी अंक पत्र लगाकर नौकरी करने वालों में हड़कंप

टीईटी की फर्जी मार्कशीट मिलने पर हुई कार्रवाई
हरदोई। फर्जी टीईटी मार्कशीट लगाकर कर नौकरी हासिल करने वाले 21 और मुन्नाभाइयों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिले में अब तक करीब 38 ऐसे मामले मिले हैं जिसमें 32 पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। विभाग की कार्रवाई से फर्जी अंक पत्र लगाकर नौकरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए मोर्चा तैयार

बदायूं। यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक मालवीय आवास पर हुई। इसमें शिक्षामित्रों के शिक्षक पद पर होने वाले समायोजन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सात एवं आठ दिसंबर को होने वाली सुनवाई के लिए मोर्चा को तैयार होने की बात कही गई।

अब लिखित परीक्षा से होगी एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती

इलाहाबाद (ब्यूरो)। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (जीआईसी-जीजीआईसी) की शिक्षक भर्ती अब लिखित परीक्षा से होगी। जीआईसी-जीजीआईसी शिक्षक भर्ती में फर्जी अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हासिल करने की गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराने का फैसला किया है।

समूह ‘ग’ में लिपिक के 5,000 पदों पर मिलेगा अवसर

आठ हजार पदों पर नौकरी जल्द
लखनऊ। सूबे के बेरोजगार युवाओं को करीब आठ हजार रिक्त पदों पर भर्ती का मौका जल्द मिलेगा। इसमें करीब पांच हजार पद लिपिक के लिए जबकि तीन हजार से अधिक पद ग्राम्य विकास अधिकारी के हैं। इसी महीने इनके विज्ञापन निकालने की योजना है।

सेवा आयोग में अध्यक्ष व सदस्यों के रिक्त पदों पर तलाश शुरू

हरिशंकर मिश्र, इलाहाबाद1प्रदेश सरकार ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में अध्यक्ष व सदस्यों के रिक्त पदों पर तलाश शुरू कर दी है लेकिन वह नियम अभी तक बरकरार है जिसकी आड़ में नियुक्तियों की रेवड़ी बांटी गई थी।

9,623 पदों पर भर्तियों के लिए होगी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित

दिल्ली सरकार ने अपने अधीन आने वाले स्कूलों में 9,623 टीचरों की भर्ती का बड़ा फैसला किया है। ये भर्तियां नए पद बनाकर की जाएंगी। इस बारे में एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रस्ताव को दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।खास बात यह है कि इन पदों पर होने वाली भर्तियों में सरकार के स्कूलों में काम करने वाले गेस्ट और कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को भी फायदा मिलेगा।

नौकरी सिफारिश से नहीं परीक्षा पास करने पर मिलेगी

नौकरी सिफारिश से नहीं परीक्षा पास करने पर मिलेगी

UPTET news