Big Breaking News - UPTET

Advertisement

कल राज्यपाल महोदय से हुई मुलाक़ात , निम्न मांग रखी....... : अरशद अली

मित्रों ये आप सबका स्नेह व प्यार हैं जो नित नए कृत्यों का निर्वहन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त होता है.. मित्रों मैं किसी के बनाये मार्ग का अनुसरण करने की बजाय अपना रास्ता स्वयं बनाता हूँ, ये मेरा खुद का जीत के प्रति जुनून है।।

पढ़ाई चौपट, नहीं खुलते विद्यालय

रामपुरा, संवाद सूत्र : ब्लाक क्षेत्र की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था वर्षों से लड़खड़ायी हुयी दिखाई दे रही है। विद्यालयों का समय से न खुलना, विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का अपने अधिकारियों से तालमेल बैठाकर विद्यालय न आना यहां की मुख्य समस्या है।

डीआइओएस से मिले वित्तविहीन शिक्षक


 ज्ञानपुर (भदोही) : वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाध्यक्ष हंसराज तिवारी के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्रक सौंपा। साथ ही विद्यालयों से वित्तविहीन शिक्षकों की सूची की मांग की।

दस हेडमास्टर निलंबित

पिछले सप्ताह प्रशासनिक अधिकारियों की गठित टास्क फोर्स ने बेसिक शिक्षा विभाग के लगभग 148 स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। जिसमें कई स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बदहाल मिली थी। इसके अलावा कई स्कूल निर्धारित समय से पूर्व बंद मिले थे और कुछ में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे।

सीएसए में बदलेगा बीएससी का कोर्स

कानपुर, जागरण संवाददाता : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) ने पांचवीं डीन कमेटी की सिफारिशों पर बीएससी के कोर्स में बदलाव की सहमति दे दी है। शनिवार को बोर्ड ऑफ फैकेल्टी की बैठक में नए कोर्स को पास कर दिया गया।

बयान दर्ज कराने नहीं आए कापियां बदलने के आरोपी

गोरखपुर : साजिश के तहत उत्तर पुस्तिका बदल कर परीक्षार्थियों को फेल कराने के आरोपी प्राचार्य, शिक्षक और लिपिक ने बुलाए जाने के बावजूद जांच समिति के समक्ष उपस्थिति दर्ज नहीं कराई।

प्राइमरी स्कूलों के चेंजमेकर टीचर सम्मानित

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सीमित साधनों में पढ़ाने के बेहतर तरीके इजाद करने वाले चेंजमेकर शिक्षकों को शनिवार को सम्मानित किया गया।

पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

लखीमपुर: बीएसए ने विकास खंड पसगवां के प्राथमिक विद्यालय बाईकुंआ के चार अध्यापकों और विकास क्षेत्र ईसानगर के प्राथमिक विद्यालय अवस्थीपुरवा के शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की है। इसमें 27 सितंबर को एसडीएम मितौली ने पसगवां के बाईकुंआ प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।

डीएम की फटकार के बाद शिक्षकों का वेतन जारी

परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार शिक्षक भर्ती के दौरान नौकरी पाने वाले 70 अध्यापकों का वेतन बुधवार को प्रभारी डीएम की फटकार के बाद जारी हो गया। बीएसए के मौखिक आदेश पर वेतन रोके जाने से नाराज शिक्षकों ने मंगलवार को इसकी शिकायत प्रभारी डीएम से करते हुए वेतन दिलाए जाने की मांग की थी।

बच्चे न बढ़े तो रुकेगा पूरे स्टॉफ का वेतन

प्रतापगढ़ : बीएसए भूपेंद्र नारायण ¨सह ने बुधवार को तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय सराय भैया में बच्चों की संख्या काफी कम मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक पखवारे के भीतर स्कूल बच्चों की संख्या कम से कम सौ करने की बात कही। ऐसा न होने पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के वेतन आहरण पर रोक लगाने की चेतावनी दी।

जॉइन नहीं करने पर 23 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस

गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए 23 शिक्षकों को जॉइन नहीं करने पर बीएसए ने कारण बताओ नोटिस दिया है। साथ ही सभी शिक्षकों के नाम कार्यालय में चस्पा करा दिये हैं। इन सभी शिक्षकों ने मेडिकल दे रखा है।

शिक्षक संघ और बीईओ के मतभेद हुए उजागर

ललितपुर (ब्यूरो)। खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा और प्राथमिक शिक्षक संघ के मतभेद खुलकर बाहर आ गए हैं। बीईओ ने जहां संगठन के पदाधिकारियों पर स्वार्थपरक नेतागीरी करने का आरोप लगाया है। वहीं, संघ के जिलाध्यक्ष ने उनके आरोपों को नकारते हुए उन पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिक्षा मित्रों की तर्ज पर मदरसा शिक्षकों ने मांगी नियुक्ति

बहराइच : बुधवार को इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के बैनर तले मदरसा शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। मदरसा शिक्षकों की मांग है कि शिक्षामित्रों की तर्ज पर सरकार उनको नियमित करे।

यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले बच्चे करेंगे गुरू जी को पास और फेल

इलाहाबाद [संजीव गिरि]। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाओ मे परीक्षा से पहले कोर्स पूरा हो, शिक्षक इसके प्रति संजीदगी बरते, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था की है।

महिला शिक्षक और छात्रा के समलैंगिक संबधों को लेकर हंगामा

आगरा (जेएनएन)। आगरा के बिचपुरी ब्लॉक की एक महिला शिक्षक के छात्रा के साथ समलैंगिक संबंध उजागर होने के बाद हंगामा हो गया। ये शिक्षक छात्रा को लेकर तीन दिन से गायब थी। दबाव बनाए जाने के बाद महिला शिक्षक ने छात्रा को उसके बहनोई के घर भिजवा दिया।

शिक्षक बन गया ‘नटवरलाल’

ब्यूरो/अमर उजाला, बिजनौर बिजनौर में शिक्षक ने स्वयं ही बीएसए के हस्ताक्षर कर सैलरी सर्टिफिकेट जारी कर लोन लेने के लिए बैंक में प्रस्तुत कर दिया। बैंक द्वारा सत्यापन कराने पर मामला पकड़ में आया है।

प्रतीक्षारत शिक्षकों को मिले प्रमोशन

अमर उजाला ब्यूरो ललितपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में प्रतिनिधि ने बीएसए से मुलाकात कर पदोन्नति छोड़ने वाले शिक्षकों की जगह प्रतीक्षारत शिक्षकों को प्रमोशन देने की मांग की है। इसमें कहा गया कि कई शिक्षकों ने मन पसंदीदा विद्यालय मिलने के बाद भी ज्वाइन नहीं किया है।

फर्जी डिग्री से बन गए टीचर..अब फंसे

ब्यूरो/अमर उजाला, अमरोहा प्रमाण पत्रों के सत्यापन में यह खुलासा हुआ है, जिसके बाद से विभागीय अफसरों में खलबली मची है। अधिकतर डिग्रियां संपूर्णानंद विश्वविद्यालय बनारस की बताई जा रही है। तेजी के साथ पड़ताल चल रही है। इधर बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी किया है, जिसके बाद विभाग द्वारा उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : अकबरपुर के ¨हदी भवन में रविवार को ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) ने सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज बुलंद की। वक्ताओं ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बंद करने को छल करार देते हुए संघर्ष जारी रखने का एलान किया।

गांधी जयंती पर घर बैठे शिक्षकों पर गिरी गाज

शाहजहांपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने गांधी जयंती के अवसर पर जनपद के विद्यालयों की आकस्मिक चे¨कग का निर्देश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया। निरीक्षण में कई विद्यालय बंद मिले। ध्वजारोहण नहीं किया गया।

लापरवाही पर आठ बीएलओ पर रिपोर्ट

ब्यूरो अमर उजाला, चित्रकूट कलेक्ट्रेट परिसर में हुई बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिले में चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने पर आठ बीएलओ और 48 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा राजापुर के तहसीलदार आरके पांडेय का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

संगीत के टीचर चला रहे प्रदेश स्तरीय राज्य पुस्तकालय

शिक्षा विभाग के अफसरों ने प्रदेश स्तर के केन्द्रीय राज्य पुस्तकालय को एक संगीत शिक्षक के हाथ में सौंप दिया। सेवा नियमावली दरकिनार कर की गई नियुक्ति पर सवाल उठ रहे हैं।

प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टरों का होगा प्रमोशन

ललितपुर। शिक्षकों की वरिष्ठता का पेच सुलझने के साथ ही जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर दी है।

एक से ज्यादा कॉलेज में नहीं पढ़ा पाएंगे शिक्षक

लखनऊ। एक साथ कई कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के गोरखधंधे पर अब नकेल कसेगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 2016-17 से उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए यह अनिवार्य कर दिया है कि वे ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (एआइएसएचई) के वेबपोर्टल पर शिक्षकों का पूरा ब्योरा आधार नंबर सहित दर्ज कराएंगे। इस व्यवस्था को अक्टूबर से लागू करने की योजना है।

632 Posts : यहां है टीचरों की बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, ये है आवेदन करने का तरीका

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 632 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। भर्ती में सभी उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 18 से 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि एससी-एसटी जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।

632 Posts : यहां है टीचरों की बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई, ये है आवेदन करने का तरीका

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 632 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए हैं। भर्ती में सभी उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए 18 से 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि एससी-एसटी जाति वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है।

पदोन्नति को लेकर शिक्षक नेताओं का हंगामा

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय में हंगामा काटा और प्रदर्शन किया। वह जूनियर हाई स्कूलों में सहायक अध्यापकों की पदोन्नति की मांग कर रहे हैं। जबकि शासनादेश के तहत बीएसए कांता प्रसाद प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।

फर्जी तरीके से करा लिया बीटीसी कोर्स का अनुमोदन

शामली (ब्यूरो )। झिंझाना क्षेत्र के एक कॉलेज प्रबंधन ने एक शिक्षक के शैक्षिक कागजात प्रयोग करके बीटीसी कोर्स के लिए अनुमोदन करा लिया। शिक्षक को जब इसका पता चला तो उसने आपत्ति जाहिर की । आरोप है कि अब प्रबंधन उसको धमकी दे रहा है।

बलरामपुर : नदारद 15 शिक्षकों का काटा वेतन

सात स्कूलों के औचक निरीक्षण में गुरुवार को बिना सूचना के नदारद रहने वाले 15 शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन एवं मानदेय काट दिया गया। हेडमास्टर का आकस्मिक अवकाश पंजिका पर चढ़ाने के आरोप में शिक्षक का वेतन रोक दिया गया है।

Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs India- अक्टूबर 2016

यूपीटीईटी के लिए आवेदन पांच से

इलाहाबाद(ब्यूरो)। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)-2016 के लिए आवेदन के लिए विज्ञापन चार अक्तूबर को जारी होगा।

बीएसए दफ्तर में टीचरों का प्रदर्शन

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (उप्र) विशिष्ट बीटीसी के नेतृत्व में गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए टीचरों ने बुधवार को बीएसए दफ्तर में धरना देकर प्रदर्शन किया। हंगामे को देखते हुए कुछ बाबू अपने कक्षों में ताले डालकर गायब हो गए तो कुछ दफ्तर ही नहीं आए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने भी प्रदर्शनकारियों के आंदोलन को समर्थन दिया है।

UPTET 2016- पांच अक्टूबर से आवेदन, 19 दिसंबर को परीक्षा

इलाहाबाद (जेएनएन)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 इसी साल होगी। शासन ने बुधवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक की परीक्षा 19 दिसंबर को कराई जाएगी। गुरुवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी होगा। एनआइसी ने पांच अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने को झंडी दे दी है।

बीएसए कार्यालय में दूसरे दिन भी लगा रहा शिक्षकों का ताला

जागरण संवाददाता, बिजनौर : शिक्षिका से अभद्रता करने के विरोध में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बुधवार को दूसरे दिन भी बीएसए कार्यालय में अपना ताला डाले रखा। आंदोलित शिक्षकों ने बीएसए के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्यालय प्रांगण में धरना दिया। कार्यालय में ताला लगा होने से समस्त कर्मचारी बाहर रहे।

शिक्षकों का अभद्रता से नाराज होकर फूटा गुस्सा, बाबूओं को बनाया बंधक

बिजनौर। अभद्रता से नाराज शिक्षकों का गुस्सा बीएसए के खिलाफ फूट पड़ा। बीएसए कार्यालय में तालाबंदी कर रहे शिक्षकों ने वहां मौजूद एबीएसए व बाबुओं को बंधक बनाकर अपने साथ धरने पर बैठा लिया। साथ ही एक प्रतिनिधिमण्डल ने मामले की शिकायत डीएम से भी की।

गैर जिले टीचरों का बीआरसी पर प्रदर्शन, नारेबाजी

अमर उजाला ब्यूरो प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (विशिष्ट बीटीसी) के नेतृत्व में गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए टीचरों ने सोमवार को बीआरसी पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षकों को स्कूल आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) / असिस्टेंट टीचर- 42,949 पद : सरकारी नौकरी: यहाँ निकली 42949 पदों पर वेकैंसी, Apply Soon

वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने विभिन्न जिलों में प्राथमिक शिक्षक (PRT) के 42,949 पदों पर भर्ती के लिए टीईटी-2014 क्वालिफाइड उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.

गाजीपुर में फर्जी प्रमाणपत्र पर दो उर्दू शिक्षक बर्खास्त

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने मंगलवार को फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हथियाने वाले दो उर्दू शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। दोनों शिक्षक देवकली और कासिमाबाद ब्लाक में तैनात हैं।

सभी संवर्गों के राज्य कर्मचारियों ने उठाई मांग, 4600 रुपये ग्रेड पे को इग्नोर किया जाए

सभी संवर्गों के राज्य कर्मचारियों ने यह मांग उठाई है कि 4600 रुपये ग्रेड पे को इग्नोर किया जाए। 4600 रुपये ग्रेड पे को इग्नोर किए जाने का मुद्दा कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की मंगलवार को हुई बैठक में छाया रहा।

कार्रवाई के भय से 13 शिक्षकों का इस्तीफा

ब्यूरो,अमर उजाला,बलिया संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में  65 शिक्षक गत वर्ष भेजे गए थे। सभी को संबंधित विद्यालयों में नियुक्ति दे दी गई। जबकि वेतन भुगतान से पहले नियुक्त शिक्षकों के कागजातों का सत्यापन कराया गया तो उसमें गड़बड़ी पाई गई।

6 लाख शिक्षक लामबन्द : प्रमोशन में आरक्षण बनेगा चुनावी मुद्दा, आज राज्य कर्मचारियों का बड़ा सम्मेलन

केंद्र सरकार के इरादे ठीक नहीं, पांचवी बार संविधान संशोधन की कोशिश कामयाब नहीं होने देने की चेतावनी - प्रदेश के 18 लाख कर्मचारी और छह लाख शिक्षक प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में एकजुट - प्रमोशन में

पीयू कैम्पस में संचालित पाठ्यक्रमों में शिक्षकों के आंदोलन से पठन पाठन हुआ ठप

जौनपुर वरिष्ठ संवाददाता  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों के शिक्षकों ने मंगलवार को भी विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा। कुलपति कार्यालय के सामने बैठकर पूरी व्यवस्था ठप कर दी है। पठन पाठन भी बाधित हो गया है।

गोंडा में शिक्षक की पिटाई से गई छात्रा के आंख की रोशनी

गोंडा (जेएनएन)। स्कूल की फीस जमा नहीं करने पर शिक्षक की पिटाई से छात्रा की एक आंख की रोशनी चली गई। छह माह पुराने इस मामले में पीडि़ता के पिता ने आज आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

बलरामपुर : चार शिक्षक निलंबित

अमर उजाला/बलरामपुर   दिन में संतोषजनक जवाब न देने के आरोप में चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। संबद्ध स्कूलों में शैक्षिक कार्य करने का प्रमाण पत्र देने के बाद निलंबित शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ता देने की चेतावनी दी गई है। निलंबित शिक्षकों को आरोप पत्र निर्गत कर बीईओ से 15 दिन में जांच आख्या तलब की गई है। बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी दस्तावेजों से नौकरी हथियाने वाले 17 शिक्षकों पर केस

अमर उजाला ब्यूरो/फैजाबाद फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने वाले 17 शिक्षकों के खिलाफ माध्यमिक शिक्षा महकमे ने नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रकरण देवीपाटन मंडल में हुई भर्ती से जुड़ा है।

बीएसए कार्यालय पर जड़ दिया ताला

बिजनौर में  शिक्षिका के साथ अभद्र व्यवहार से शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षकों ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। धरनास्थल पर बीएसए के नहीं आने से क्षुब्ध हो कर शिक्षकों ने कार्यालय के मुख्यद्वार पर ताला जड़ दिया। किसी को कार्यालय के भीतर नहीं जाने दिया।

पालीटेक्निक परीक्षा में 50 फीसद प्रश्न होंगे आब्जेक्टिव

कानपुर, जागरण संवाददाता : पालीटेक्निक परीक्षाओं में इस बार व्यापक बदलाव किया गया है। इस साल से सेमेस्टर प्रणाली लागू किए जाने के साथ बोर्ड ने प्रश्न पत्र का प्रारूप भी बदल दिया है। सेमेस्टर परीक्षाओं में पूछे जाने वाले 50 फीसद प्रश्न आब्जेक्टिव होंगे। सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख 20 दिसंबर घोषित कर दी गई है।

वित्तविहीन शिक्षकों को जल्द मिलेगा मानदेय

जासं, इलाहाबाद : प्रदेश के एक लाख 92 हजार वित्तविहीन शिक्षकों को जल्द ही मानदेय मिल जाएगा। शासन ने समस्त डीआइओएस को बजट जारी कर दिया है। डीआइओएस ने वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्यो से शिक्षक के शैक्षिक कार्यकाल का ब्योरा शपथ पत्र पर जमा करने के निर्देश जारी किए हैं।

एकेडमिक स्टाफ कालेज की राह देख रहे डिग्री शिक्षक

कानपुर, जागरण संवाददाता : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए दूसरे विश्वविद्यालयों का मुंह देखना पड़ रहा है। शिक्षक दूसरे विश्वविद्यालय के एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज में जाकर ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। नया सत्र शुरू होने के बाद एक बार फिर शिक्षकों के सामने ट्रेनिंग का संकट गहराने लगा है।

प्रमोशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीएसए दफ्तर पर धरना

चंदौली ब्यूरो, अमर उजाला प्रमोशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचे प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने बीएसए द्वारा मिलने से मना करने पर नाराज होकर धरना दिया। इस दौरान तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को पदोन्नति किए जाने की मांग की।

गैर जिले टीचरों का बीआरसी पर प्रदर्शन, नारेबाजी

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन (विशिष्ट बीटीसी) के नेतृत्व में गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए टीचरों ने सोमवार को बीआरसी पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शिक्षकों को स्कूल आवंटन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

सौ शिक्षक बनेंगे प्रधानाध्यापक

 मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सौ शिक्षकों की जल्द पदोन्नति होने जा रही है। सहायक अध्यापक से ये शिक्षक अब प्रधानाध्यापक बन जाएंगे। इनकी पदोन्नति के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषद कार्यालय से पद सृजन करने की अनुमति मांगी है।

शिक्षकों के प्रमोशन पर असमंजस की स्थिति बरकरार

जासं, इलाहाबाद : प्रमोशन देने में अफसरों की हीला हवाली से शिक्षक सकते में हैं। कई बार आश्वासन तो मिला लेकिन पदोन्नति नहीं हो सकी। इससे परिषदीय शिक्षकों में आक्रोश पनप रहा है।

मानदेय को लेकर भड़का शिक्षकों का गुस्सा

संतकबीर नगर. उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट के सदस्यों की बैठक रविवार को गन्ना विकास उमावि खलीलाबाद में हुई। यहां मानदेय पर प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाकर नाराजगी जताई।

निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो शिक्षक

 देवगांव (आजमगढ़) : शिक्षा क्षेत्र लालगंज के डोमनपुर प्राथमिक विद्यालय का सोमवार को उप जिलाधिकारी लालगंज जैनेंद्र ¨सह ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिलीं। इस पर उन्होंने कार्यशैली में सुधार की चेतावनी दी।

लापरवाही पर 25 शिक्षकों को नोटिस

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : सोमवार को कंट्रोल रूम की जांच में 25 शिक्षकों की लापरवाही उजागर हुई। जिसमें अधिकांश अनुपस्थित मिले, कुछ झूठी सूचना देकर गुमराह करने में फंस गए। कुछ शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचे।

निर्वाचन ड्यूटी लगाने पर शिक्षकों ने जताया विरोध

 देवरिया: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में ड्यूटी लगाए जाने से नाराज शिक्षकों ने उप जिलाधिकारी राकेश ¨सह से ऐतराज जताया। इसको लेकर शिक्षक नेताओं व उप जिलाधिकारी के बीच झड़प भी हुई। इसके बाद खंड विकास अधिकारी को प्रतिवेदन सौंप कर शिक्षकों ने निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है।

5912 वित्तविहीन शिक्षकों के लिए 3.21 करोड़ आए

कानपुर, जागरण संवाददाता : शहर के 5912 वित्तविहीन शिक्षकों को 3.21 करोड़ रुपए की धनराशि शासन ने जारी कर दी है। इसे डीआईओएस के खाते में भेजा गया है।

शपथ पत्र सहित देने होंगे डीआइओएस को साक्ष्य

संवाद सहयोगी, हाथरस : मानदेय के लिए पिछले कई साल से वित्त विहीन शिक्षक संघर्ष कर रहे हैं। अब उम्मीद है कि जल्द ही शिक्षकों को मानदेय मिलने लगेगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने पात्रता वाले वित्तविहीन प्रधानाचार्यों से शपथ पत्र के संग साक्ष्य मांगे हैं।

दस अक्टूबर तक खातों में पहुंचेगी धनराशि

जागरण संवाददाता, पीलीभीत : सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज में वित्तविहीन प्रधानाचार्य-शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मानदेय भुगतान समेत कई ¨बदुओं की जानकारी दी गई।

सोनभद्र में भ्रष्टाचार, घोटाले की सभी सीमाएं पार

जनपद सोनभद्र किसी न किसी विभाग के भ्रष्टाचार या अनियमितताओं के चलते चर्चाओं में रह रहा है। कभी विकास विभाग तो कभी खनन विभाग तो कभी चिकित्सा विभाग।

Rochak Posts : क्या आप करते हो सही तरीके से कंडोम का इस्तेमाल?

शिक्षक छात्रा को दिखा रहा था अश्लील वीडियो, मां-बाप ने देखा तो यह हुआ हाल

इलाहाबाद (जेएऩएन)। सोहबतियाबाग में एक दस साल की बच्ची को शिक्षा का ज्ञान देते-देते गुरुजी अश्लीलता का पाठ पढ़ाने लगे। शिष्या को अश्लील वीडियो दिखाना शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर घरवालों ने गुरुजी को रंगेहाथ दबोच लिया और पीटने के बाद जार्जटाउन पुलिस को सौंप दिया।

गणित के गुरुजी के भरोसे अंग्रेजी, विज्ञान की पढ़ाई

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता प्रदेश सरकार का माध्यमिक शिक्षा विभाग अब स्कूली बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने पर उतर आया है। इसकी ताजा नजीर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के खोले गए नए हाईस्कूल में सामने आई है।

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, शिक्षकों के 3050 पदों पर होगी भर्तियों

जयपुर/शिमला। बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है कि हिमाचल में नौकरियों की बहार है। सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर में किया हंगामा, नारेबाजी

जौनपुर। निज संवाददाता कों को स्कूल आवंटन से नाराज शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर में खूब हंगामा किया। बीएसए के खिलाफ नारेबाजी भी की। बीएसए गजराज प्रसाद यादव ने अपने कक्ष से बाहर निकल कर मामले में सफाई दी तो भी शिक्षक नहीं मानें। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया।

डीआईओएस के खिलाफ शिक्षक कानपुर तक निकालेंगे पैदल मार्च

कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस पर गंभीर आरोप लगा मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को 11 सदस्यी दल कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए कानपुर जाएगा। इसके बाद संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपने के बाद वाहनों से लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, शिक्षामंत्री, प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपेगा।

डीआइओएस के प्रति नाराजगी

फैजाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की जिला कार्यकारिणी की बैठक संयुक्त कर्मचारी कार्यालय पर आयोजित हुई। अध्यक्षता संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष शेर बहादुर ¨सह ने की। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यों को लेकर शिक्षकों ने असंतोष व्यक्त किया।

मनमानी फीस वसूल रहे बीटीसी संचालक


संवाद सहयोगी, हाथरस : सहायक अध्यापक बनने के लिए दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण लेने के अलावा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होती है। बीटीसी प्रशिक्षण के लिए इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। लेकिन कई बीटीसी कालेज ऐसे हैं जहां मनमानी फीस वसूली जा रही है।

शिक्षकाें ने मांगी पुरानी पेंशन

बिजनौर में  पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि शिक्षक आैर कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन की शपथ लेकर विधायक या सांसद पेंशन के हकदार हो जाते हैं तो 30-35 सालों तक सेवा करने वाले कर्मचारियों को पेंशन से वंचित क्यों किया जा रहा है।

पढ़ाने का तरीका रोचक बनाने को दिया प्रशिक्षण

डायट पर चार दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन, 40 शिक्षकों को बनाया मास्टर ट्रेनर

परिषदीय स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी। कक्षा एक व दो की शिक्षा को रोचक बनाने और समय के हिसाब से बदलाव करने के लिए डायट पर शिक्षकों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

वर्तमान में शिक्षा एवं उसका भविष्य

मुरादाबाद: शिक्षा ग्रहण करने की न तो कोई उम्र होती है और न कोई समय। जब आप चाहें शिक्षा ग्रहण करने का पुनीत कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। सैद्धांतिक तौर पर तो शिक्षा को ग्रहण करने की मानसिक समझ और सुविधा के अनुसार हम तीन चरणों में वर्गीकृत कर सकते हैं।

विद्यालयों में मानक से ज्यादा शिक्षकों की तैनाती

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : अंतरजनपदीय स्थानांतरण की काउंसिलिंग में गड़बड़ी हो रही है। बंद स्कूलों की बजाए ऐसे स्कूलों में शिक्षकों को भेजा जा रहा है, जहां पहले से ही शिक्षक मानक से ज्यादा हैं। साथ ही डेढ़ साल पहले जो शिक्षक पदोन्नत हुए थे, वह एकल विद्यालयों में स्थानांतरित होने के बाद वहां नहीं पहुंचे।

छात्रों के सेक्शन को लेकर शिक्षकों में आक्रोश

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : ¨हदू कालेज में कक्षाओं के संचालन को शुरू हुए लगभग डेढ़ महीने का समय हो गया है, लेकिन अभी तक कक्षाएं नियमित नहीं हो सकी हैं। कभी समय सारिणी को लेकर परेशानी तो कभी छात्रों के सेक्शन का बंटवारा होने के कारण पढ़ाई चौपट हो रही है।

बीएसए की अभद्रता पर भड़के शिक्षकगण, कार्रवाही की मांग की

बिजनौर। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीएसए का घेराव कर निरीक्षण के दौरान शिक्षिकाओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया। मौके की नजाकत को समझते हुए बीएसए वहां से बहाना बनाकर गायब हो गए। इस पर शिक्षकगणों ने 26 सितम्बर तक का अल्टीमेटम इेते हुए वार्ता न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रतापगढ़ : मॉडल स्कूलों में पर्याप्त व्यवस्था के लिए बोले बीएसए "तीन दिन के अंदर मिलेंगे शिक्षक,क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

प्रतापगढ़ : मॉडल स्कूलों में पर्याप्त व्यवस्था के लिए बोले बीएसए "तीन दिन के अंदर मिलेंगे शिक्षक,क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

शासन ने दिया चुनावी तोहफा,तीन साल में ही गुरूजी पाएंगे प्रमोशन,प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों को मिलेगा लाभ,शासन ने डेडलाइन की जारी,10 अक्टूबर तक प्रक्रिया करें पूरी

 शासन ने दिया चुनावी तोहफा,तीन साल में ही गुरूजी पाएंगे प्रमोशन,प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों को मिलेगा लाभ,शासन ने डेडलाइन की जारी,10 अक्टूबर तक प्रक्रिया करें पूरी

बीपीएड, डीपीएड व सीपीएड डिग्रीधारी को प्राथमिक स्कूलों में 32 हजार अंशकालिक अनुदेशक भर्ती की तैयारियां शुरू

बीपीएड, डीपीएड व सीपीएड डिग्रीधारी बेरोजगारों को उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक अनुदेशक के पद पर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

आक्रोशित शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर घेरा

  अंबेडकरनगर : अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू होने तथा गैरजनपदों से यहां शिक्षकों के आमद कराने का सिलसिला शुरू होते ही पदोन्नति की आस लगाए जनपद के शिक्षकों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा।

शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी का अाराेप

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय गोलारगड़ गंज पर जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें 16448 शिक्षकों के भर्ती के मामले में गड़बड़ी का आरोप लगाया। अभ्यर्थियों ने बीएसए समेत अन्य कर्मियों पर शिक्षकाें की नियुक्ति में भारी गोलमाल का आरोप लगाते हुए डीएम से पूरे मामले की जांच की मांग की है। 

प्रवक्ता को मिले राजपत्रित अधिकारी का दर्जा

सुलतानपुर : पदोन्नति एवं राजपत्रित अधिकारी के दर्जे के लिए राजकीय शिक्षकों ने भी मुहिम तेज कर दी है। गुरुवार को राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले दर्जनों शिक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रभावी कदम उठाने की मांग की।

Jobs Alerts : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

शिक्षक बदले नहीं, पढ़ाई का पैटर्न बदल दिया

फैजाबाद : आश्रम पद्धति विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर आठ तक की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड की होने लगी है। पर पढ़ाई में आए कांवेंट कल्चर के बदलाव के बाद भी शिक्षक नहीं बदले गए। अप्रैल से शुरू हुए नए शिक्षा सत्र को पांच महीने पूरे हो गए। छात्रों को पहले के ही शिक्षक पढ़ा रहे हैं।

Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs - सितंबर 2016

यूपीः निजी स्कूलों के अंशकालिक शिक्षकों को मानदेय जल्द

वित्तविहीन स्कूलों के लाखों शिक्षकों को जल्द ही सरकार से मानदेय मिलेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग इस संबंध में जल्द आदेश जारी करने की तैयारी में है।

एरियर भुगतान के लिए महराजगंज में नवनियुक्त शिक्षकों का प्रदर्शन

महराजगंज में बेसिक शिक्षा विभाग के नवनियुक्त शिक्षकों ने एरियर भुगतान के लिए मंगलवार को सदर बीआरसी से जिला मुख्यालय तक नारेबाजी करते हुए पैदल जुलूस निकाला। वे अपने साथ वित्त एवं लेखाधिकारी को भी सदर बीआरसी से बीएसए कार्यालय तक ले गए।

यूपी: जिलाधिकारी करेंगे शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले

जिले के भीतर सरकारी प्राइमरी शिक्षकों के तबादले का अधिकार विभागीय अधिकारियों से छीन लिया गया है। अब जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति ही शिक्षकों का जिले के भीतर तबादला/समायोजन कर पाएगी।

जॉइनिंग न होने से नाराज शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

जॉइनिंग न कराने से नाराज अंतर्जनपदीय शिक्षकों ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। दोपहर बाद कोई निराकरण न होते देख शिक्षकों ने फैजाबाद-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। शिक्षकों ने डीएम से मुलाकात कर ज्ञापन भी दिया।

नियुक्ति पत्र के लिए बैठे धरने पर

Sonbhadra : 16448 बीटीसी शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद मंगलवार को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। इससे गुस्साए अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सुबह करीब एक घंटे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर डायट के पास चक्काजाम किया। फिर डीएम से वार्ता के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

बच्चों के साथ पेरेंट्स की भी हो काउंसिलिंग

जागरण संवाददाता, आगरा: केंद्रीय विद्यालय संगठन व जवाहर नवोदय विद्यालय की तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों के साथ पेरेंट्स की काउंसिलिंग पर जोर दिया गया।

बसपा की सरकार बनी तो पारिवारिक पेंशन बहाल कराई जाएगी

हाथरस. अटेवा पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु तथा जिला संयोजक अतुल कुमार वर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे शिक्षकों से पूर्व ऊर्जामंत्री रामवीर उपाध्याय ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यदि बसपा की सरकार बनी तो पुरानी प्रचलित पारिवारिक पेंशन बहाल कराई जाएगी।

कम्‍प्‍यूटर शिक्षकों ने किया एनेक्‍सी का घेराव, महिला टीचर बेहोश

लखनऊ.पद बहाली की मांग को लेकर कम्प्यूटर शिक्षकों ने एनेक्सी का घेराव किया। कम्‍प्‍यूटर शिक्षक पिछले 1 हफ्ते से शिक्षक कार्यालय के बाहर धरना दे रहे थे।

डॉ. राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार

डॉ.राधाकृष्णन समूचे विश्व को एक विद्यालय मानते थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, विद्वान, शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनायिक, देशभक्त और शिक्षाशास्त्री डॉ. राधाकृष्णन जीवन में अनेक उच्च पदों पर रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देते रहे।

समायोजित शिक्षकों की काउंसलिंग कराएं

चित्रकूट, जागरण संवाददाता: आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें समायोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग कराने की मांग की गई।

लंबित मांगों को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार

देवरिया: लंबित मांगों को लेकर शिक्षकों ने सोमवार को उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि हमें अपनी मिली उपलब्धियों को सुरक्षित रखने के लिए पुन: संघर्ष करना पड़ेगा।

सात सौ बच्चों को पढ़ाने के महज तीन शिक्षक

बदायूं : राजकीय इंटर कॉलेज में सात छात्रों को पढ़ाने की जिम्मेदारी मात्र तीन शिक्षकों पर ही है। बच्चे कॉलेज तो आते हैं, थोड़ी देर घूम-फिर कर वापस घर चले जाते हैं। विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रभाव पड़ रहा है। जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सड़क पर प्रदर्शन किया।

शिक्षक बनाने की मांग, सीएम ऑफिस को घेरकर जोरदार नारेबाजी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में कम्प्यूटर शिक्षकों ने मानदेय और पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिए जाने की मांग की। जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन करने के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया। अनुदेशकों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।

Exclusive for Blog Readers : शिक्षक दिवस पर हिन्दी निबंध

प्रस्तावना - गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं।

पारिश्रमिक मुद्दे पर भड़का शिक्षक संघ, आंदोलन का ऐलान

गोंडा: यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन करने के बाद भी परीक्षकों को पारिश्रमिक का भुगतान न होने के मामले को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का ऐलान किया है। साथ ही डीआइओएस दफ्तर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

स्कूलों में नहीं होगी शिक्षकों की कमी

ब्यूरो, अमर उजाला, ‌म‌िर्जापुर शिक्षा से ही व्यक्ति, प्रदेश और देश का चतुर्दिक विकास होता है। प्रदेश सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। ये बातें राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा व बाल पुष्टाहार कैलाश चौरसिया ने स्टेशन रोड स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।

273 शिक्षकों को प्रमोशन के तोहफे की तैयारी

हाथरस। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 273 शिक्षकों को पदोन्नत करने की बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। इस प्रक्रिया के तहत पदोन्नति की सूची में शामिल 64 महिला शिक्षकों एवं नौ दिव्यांग शिक्षकों से विभाग ने विकल्प लिए, जिससे इनको सुविधाजनक विद्यालयों में तैनाती दी जा सके।

सीएम से मिलकर समस्या समाधान पर बात करेंगे शिक्षक

आजमगढ़. सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक रविवार को डीएवी इंटर कालेज के सभागार में हुई। इसमें सातवें वेतन आयोग सहित विभन्न मुद्दे पर चर्चा की गयी।

कम्यूटर अनुदेशकों ने सीएम कार्यालय का घेराव कर की सड़क जाम, पुलिस से हुई झड़प

लखनऊ. यूपी के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में लखनऊ पहुंचे कम्प्यूटर अनुदेशकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया। अनुदेशकों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। जब सड़क पर लंबा जाम लग गया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़कर भगाया इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई।

चार राज्यों के दलाल ने की भर्ती में सेंधमारी की कोशिश, सोल्जर जीडी, क्लर्क, ट्रेडमैन, टेक्निकल आदि पदों के लिए भर्ती का मामला

बागपत : बेहद पारदर्शिता से होने वाली सेना भर्ती में भी दलाल सेंध लगाने में कसर नहीं छोड़ रहे। बड़ौत में हुई थलसेना की भर्ती में भी चार राज्यों के दलालों ने सेंध लगाने का प्रयास किया। स्थानीय गुप्तचरों की जांच में चारों राज्यों के माफिया का नाम सामने आया है।

नियम का पालन करो वर्ना जाऊंगी कोर्ट, बीटीसी में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की मां ने परेशान करने का लगाया आरोप

जासं, बदायूं : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के जिम्मेदारों के एक अभ्यर्थी का बीटीसी में प्रवेश लेने से इन्कार करने के बाद खूब हंगामा हुआ।अभ्यर्थी की मां ने नियमानुसार बेटी का प्रवेश बीटीसी में न करने पर कोर्ट की शरण में जाने की चेतावनी दी।

राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षकों का टोटा, मुसीबत


जागरण संवाददाता, बदायूं : एबीवीपी ने राजकीय इंटर कालेज में शिक्षकों की कमी और इसका पठन पाठन पर पड़ रहे प्रभाव के विरोध में डीआइओएस को ज्ञापन सौंपा। साथ ही कहा कि कक्षा नौ और कक्षा ग्यारह के छात्रों को इससे काफी दिक्कतें होती है। कई छात्र तो पढ़ाई तक छोड़ रहे हैं।

TGT-PGT: चुनिंदा इंटरव्यू बोर्ड से ही हो रहा चयन, टीजीटी-पीजीटी मोर्चा ने की बोर्ड से शिकायत

TGT-PGT: चुनिंदा इंटरव्यू बोर्ड से ही हो रहा चयन, टीजीटी-पीजीटी मोर्चा ने की बोर्ड से शिकायत

जीआईसी में भर्ती हेतु शिक्षा निदेशालय का घेराव, राज्य स्तरीय परीक्षा के आधार पर हो LT भर्ती

जीआईसी में भर्ती हेतु शिक्षा निदेशालय का घेराव, राज्य स्तरीय परीक्षा के आधार पर हो LT भर्ती

सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या हुई कम, पढाई का स्तर भी गिरा

सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या हुई कम, पढाई का स्तर भी गिरा

पारदर्शिता रहे नहीं तो खड़े होंगे विवाद, शिक्षक भर्ती पर विशेष

पारदर्शिता रहे नहीं तो खड़े होंगे विवाद, शिक्षक भर्ती पर विशेष

रिटायरमेंट आयु पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से मांगा जवाब

इलाहाबाद : सरकारी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने को लेकर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब
मांगा है। 20 सितंबर को इस मामले की सुनवाई होगी। डा. सुधा त्रिपाठी की याचिका पर न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता व न्यायमूर्ति एके गुप्ता की पीठ सुनवाई कर रही है।

परिषदीय स्कूलों में खेलकूद अक्टूबर से, विद्यालय से लेकर प्रदेश स्तर तक की प्रतियोगिताओं की समय सारिणी जारी

ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू करने का आदेश जारी हो गया है। विद्यालय स्तर पर अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजन शुरू होंगे। शिक्षा निदेशक बेसिक डीबी शर्मा ने प्रतियोगिताओं में शामिल होने की अर्हता एवं समय सारिणी सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी है।

वित्तविहीन शिक्षक करेंगे आमरण अनशन

जासं, इलाहाबाद : उचित मानदेय न मिलने पर प्रदेश सरकार से नाराज वित्तविहीन शिक्षकों ने आमरण अनशन का एलान किया है। शनिवार को ज्वालादेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक समन्वय संघ की इसी सम्बन्ध में आमसभा हुई।

UPTET 2015: पांच महीने बाद भी नहीं मिला टीईटी सर्टिफिकेट

टीईटी-15 में पास तकरीबन डेढ़ लाख अभ्यर्थियों को रिजल्ट घोषित होने के पांच महीने बाद भी सर्टिफिकेट नहीं मिल सके हैं। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी-15 में सफल अभ्यर्थियों को पहली बार ऑनलाइन सर्टिफिकेट देने के चक्कर में देर पर देर होती जा रही है।

पदोन्नति के लिए जंग का एलान, बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति के लिए अब शिक्षक मैदान में

जागरण संवाददाता, कासगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति के लिए अब शिक्षक मैदान में आ गए हैं। नवाब कन्या तरौरा विद्यालय में बैठक में आंदोलन की रूपरेखा बनाने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर अनिश्चितकालीन आंदोलन का एलान कर दिया है।

161 नवनियुक्त शिक्षकों को दी गई तैनाती

चित्रकूट, जागरण संवाददाता: नियुक्ति पत्र के साथ अभ्यर्थियों को मिठाई भी खिलाई गई। शनिवार को टाउन हाल में बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार ऐसा आयोजन किया। आठ विकलांग व 73 महिला अभ्यर्थियों को उनके विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटित किए गए।

तबादले पर जाने वाले शिक्षकों को देना होगा एक और शपथ पत्र

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : अंतर जिला तबादले पर जाने वाले शिक्षकों को एक और शपथ पत्र देना होगा। कार्यमुक्त होने से पहले दस रुपये के स्टांप पर लिखकर देना होगा कि वह जिस निकाय में कार्यरत रहे हैं दूसरे
जिले में उसी निकाय में ज्वाइन करेंगे।

Bed from Ignou 2017 Notice

Bed from Ignou 2017 Notice

Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs - Latest Jobs Opening - Aug 2016

पलिया ब्लॉक के 42 शिक्षकों का अंतरजनपदीय ट्रांसफर

लखीमपुर: आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने अंतरजनपदीय तबादलों की सूची जारी कर दी। पलिया ब्लॉक क्षेत्र के 66 अध्यापकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। इसमें से 42 के नामों की सूची जारी की गई है। शेष शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा।

डीआइओएस कार्यालय पर तालाबंदी की

जासं, इलाहाबाद : यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रमोशन समेत कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की। विरोध दर्ज कराकर डीआइओएस कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी की।

‘वंडर गर्ल’ अनन्या 9वीं में पढ़ेगी या नहीं, तय करेगा बाल अधिकार संरक्षण आयोग

चार साल सात महीने की अनन्या वर्मा नौवीं कक्षा में पढ़ेगी या नहीं, इसको लेकर चल रहे विवाद पर उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने शुक्रवार को विराम लगा दिया। अब आयोग यह तय करेगा कि बच्ची का दाखिला किस कक्षा में होगा। इसके लिए आयोग के सदस्यों के साथ विशेषज्ञों की एक टीम बच्ची के घर जाकर उसका परीक्षण करेगी। विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे।

शिक्षा विभाग नहीं मानता मुख्यमंत्री का निर्देश

सम्भल । जनपद का नाम भीमनगर से बदलकर सम्भल रखे हुए चार साल हो गए हैं, लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक जिले का नाम भीमनगर ही मान रही है क्योंकि शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री के आदेश की कोई परवाह नहीं है।

जिले के सैकड़ों शिक्षक बिना अध्यापन के घर बैठे ले रहे वेतन

गोंडा. जिले का दुर्भाग्य कहे या सौभाग्य पहले नौकरी के लिए परेशान और फिर नौकरी मिल जाने पर हराम खोरी के लिए परेशान। सैकड़ों किमी दूर रहकर भी संस्थान में हाजिरी एक साथ महीने भर का हस्ताक्षर एक साथ बनाकर हजारों रुपये पगार लेकर अधिकारियों के संरक्षण में बच्चों की जिंदगी बर्बाद किया जा रहा है।

फर्जी काउंसलिंग पर सख्त हुई डीएम किंजल सिंह बीएसए के निलम्बन के लिए लिखा शाशन को पत्र

फैजाबाद । तेज तर्रार आईएएस अफसर डीएम फैजाबाद किंजल सिंह ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की है और अनियमित रूप से की गई शिक्षकों की काउंसलिंग और प्रमोशन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया है और काउंसलिंग की प्रक्रिया को कराने वाले बेसिक शिक्षा अधिकारी फैजाबाद पन्नाराम गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश देते हुए उनके निलंबन के लिए शासन को पत्र भी लिख दिया है ।

प्रधानाध्यापक समेत तीन के निलंबन की संस्तुति

खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में मिली भारी खामी
जौनपुर: परिषदीय स्कूलों की दशा सुधरने की बजाय दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। शुक्रवार को निरीक्षण में मिली खामी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। एक स्कूल बंद मिला तो दो में शिक्षक व छात्र नदारद रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक समेत तीन के निलंबन की संस्तुति और दो शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा।

तबादले में गड़बड़ी पर बीएसए जिम्मेदार

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के अंतर जिला तबादले में किसी भी गड़बड़ी के लिए बीएसए जिम्मेदार होंगे। इसलिये तबादले पर दूसरे जिलों में जाने वाले एवं अन्य जिलों से आने वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराने में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

तीन शिक्षक निलंबित, सात का रोका वेतन

बिना सूचना स्कूल से गैरहाजिर रहना व अनुशासनहीनता करना 10 शिक्षकों को महंगा पड़ गया। बीएसए ने तीन शिक्षकों को निलंबित व सात शिक्षकों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। यह कार्रवाई बीईओ की जांच आख्या के आधार पर की गई है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया सभी बीईओ को जांच के निर्देश दिए थे।

बागपत पर बिना मांगे थोप दिए दो सौ परिषदीय शिक्षक

बागपत: राजधानी दिल्ली के नजदीक होने के कारण बागपत हमेशा से सरकारी अमले की पसंद रहा है। खासतौर पर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला अध्यापकों के लिए तो बागपत सर्वश्रेष्ठ विकल्पों में से एक है। इसका असर अंतरजनपदीय तबादलों में भी साफ नजर आता है।

शिक्षकों की पदोन्नति रुकी, नहीं हो सकी शिक्षकों की काउंसलिंग

अमर उजाला मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया स्थगित हो गई। शुक्रवार को डायट में पहुंचे शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी। शिक्षकों ने बीएसए से मिल कर प्रक्रिया स्थगित करने का कारण जाना। बताया गया कि कुछ शिक्षक इस पदोन्नति को लेकर हाईकोर्ट इलाहाबाद से स्टे ले आए थे, इस कारण इस फिलहाल स्थगित किया गया है।

शिक्षकों से रिश्वत लेते धरा गया बीआरपी , रिलीव करने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत

शिक्षक को रिलीव करने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बीआरपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। डीएम से हुई शिकायत के बाद तहसीलदार ने छापा मारकर बीआरपी को पकड़ लिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में शिक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीआरपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रुपये बंटवारे को लेकर शिक्षक नेता और बाबू में मारपीट

ब्यूरो /बदायू म्याऊं बीआरसी केंद्र पर शुक्रवार को एक शिक्षक नेता और बाबू में उगाहे गए रुपयों की बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस भी बीआरसी आ गई। दोनों पक्षों को जब थाने बुलाया गया तो उनके बीच समझौता भी हो गया। यह मामला शिक्षा विभाग में चर्चा का विषय बना रहा। 

16448 शिक्षक भर्ती को महिलाओं, दिव्यांगों ने भरे विकल्प पत्र


प्रतापगढ़ : प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद की भर्ती के लिए शुक्रवार को महिलाओं और दिव्यांगों ने विकल्प पत्र भरे। इसे लेकर पूरे दिन बीएसए कार्यालय परिसर में गहमागहमी रही। सूबे में 16448 सहायक अध्यापक पद की भर्ती के सापेक्ष यहां 475 पदों पर नियुक्ति की जानी है।

बीएसए कार्यालय में छात्रों ने किया हंगामा

ब्यूरो अमर उजाला, उन्नाव बीएसए कार्यालय में 16448 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तीसरी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। काउंसिलिंग के ऐन वक्त बीएसए के बाबू धरने पर चल गए। अभ्यर्थियों के पूछने पर बाबुओं ने काउंसिलिंग कराने से ही मना कर दिया।

शिक्षक मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिला, ज्ञापन

महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष टी.पी. ¨सह के नेतृत्व में शुक्रवार को बीएसए से मिला और ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। ज्ञापन में लिखा है कि सन 2008 के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति नहीं हुई। इसके न होने से अधिकांश विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं हैं।

फिर से पदावनति के विरोध में उतरे प्राथमिक शिक्षक

गोरखपुर : जिले के 377 शिक्षकों के पदावनति को लेकर एससी-एसटी संवर्ग के प्राथमिक शिक्षक फिर से विरोध में उतर आए हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर क्रमिक धरना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने पदावनति की जारी सूची निरस्त करने और वार्षिक वेतन वृद्धि बहाल करने की मांग

बढ़ाई जाए परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि : उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ

बांदा, जागरण संवाददाता : गुरुवार को उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन की बैठक आदर्श ज्ञान भारती विद्यालय में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष आसिफ अली व संरक्षक नईमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बुंदेलखंड में बाढ़ व जलभराव से लोग परेशान हैं।

नवनियुक्त परिषदीय शिक्षकों के एरियर भुगतान में नहीं चलेगा खेल

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : नवनियुक्त परिषदीय शिक्षकों को वेतन एरियर पाने के लिए महीनों खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व लेखाविभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं। रिश्वत भी देनी पड़ती है। इन शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक ने वेतन अवशेष भुगतान में खेल रोकने का आदेश दिया है।

16448 सहायक अध्यापक भर्ती को चल रही काउंसिलिंग पर सवाल

सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए चल रही काउंसिलिंग प्रक्रिया पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। कुछ अभ्यर्थियों पर मूल दस्तावेजों की बजाए उसकी छायाप्रति जमाकर कई जिलों में काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने का आरोप लगा है।

सत्यापन में बैच को वरीयता न दी जाय : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक

 संतकबीर नगर : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक ( वे)एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद चौधरी के नेतृत्व में गुरूवार को जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में की गई । बैठक में नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन कई महीनों से नही मिल रहा है साथ ही साथ अभिलेखों के सत्यापन में किसी बैच को वरीयता न देकर समान रूप से की जाय ।

बीएड फर्जीवाड़े में एसआइटी की रिपोर्ट पर होगी गिरफ्तारी

जागरण संवाददाता, आगरा: अंबेडकर विवि के बीएड फर्जीवाड़े में गिरफ्तारी होनी है। इसे लेकर विशेष जांच दल (एसआइटी) ने रिपोर्ट तैयार कर ली है, जो सितंबर में हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

बिना नियुक्ति पत्र के काम कर रहे इविवि के शिक्षक

इलाहाबाद । इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के पास नियुक्ति पत्र नहीं होने का मामला एक बार फिर से चर्चा में है। पत्राचार संस्थान से इविवि में आए शिक्षकों के पास नियुक्ति पत्र का मामला पहले से कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद अब भूगोल विभाग के दो शिक्षकों के पास नियुक्ति पत्र नहीं होने का मामला गरमा गया है।

1,352 स्कूल मान्यता प्राप्त, बाकी सब अवैध

रायबरेली : बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त 1,352 स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। जबकि अन्य स्कूल विभाग की नजरों में अवैध ढंग से संचालित हो रहे है। इन अवैध स्कूलों की सूची बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नहीं तैयार की है।

280 सीटों की काउंसि¨लग में उमड़ी टीचरों की भीड़: 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती

लखीमपुर : सहायक अध्यापक पद की काउंसि¨लग के लिए बुधवार को पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बेसिक शिक्षा विभाग में 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती के क्रम में जिले में करीब 280 सीटों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

फर्जी तरीके से अनुदान ले रहे दो विद्यालयों की याचिका खारिज

बुलंदशहर : दो विद्यालयों को अनुदान पर लेने के लिए प्रबंधक समिति ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। एक ने बीएसए विभाग के फर्जी कागजात ही रिसीव करा दिए तो दूसरे ने इलाहाबाद से मान्यता दर्शा दी। बेसिक शिक्षा सचिव ने फर्जीवाड़े को पकड़ लिया। कोर्ट ने फर्जीवाड़ा मानते हुए दोनों विद्यालयों की याचिका को खारिज कर दिया।

दो हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने जमा किए अभिलेख : 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती

बलरामपुर : 16448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में शेष बचे 209 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काउंसिलिंग कराने पहुंचे। इसके लिए विभाग द्वारा तीन केंद्रों पर बनाए गए छह काउंटर पर देर रात तक अभ्यर्थी अपने अभिलेख जाम करते रहे।

प्राथमिक स्कूल में दाखिला मदरसे में शिक्षा

 सम्भल । परिषदीय स्कूलों में बच्चों में उपस्थिति कम होने से परेशान बेसिक शिक्षा के अधिकारी अब गांधी गिरी पर उतर आए है। ऐसे में उन्होंने गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर मदरसे में बच्चों की पढ़ाई का समय परिवर्तन करने की मांग की, लेकिन मौलाना के इंकार करने के बाद समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
यहां बता दें कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है।

बीजेपी के हंगामे के बीच 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का अनुपूरक बजट पास

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ बीजेपी के भारी हंगामे के बीच बुधवार को विधानसभा में 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का अनुपूरक बजट पास हो गया। इस दौरान बीजेपी विधायक वेल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

स्कूलों का समय बदलेगा, छोटी बसें चलेंगी

जागरण संवाददाता,मुरादाबाद : यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में स्कूल प्रबंधकों के साथ एडीएम सिटी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बैठक ली। स्कूल प्रबंधकों को यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सहयोग मांगा।

मुलायम के गढ़ में इतना बड़ा शिक्षक भर्ती घोटाला, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

आजमगढ़. राजकीय विद्यालयों में पिछले दिनों हुई शिक्षक भर्ती में बड़ा फर्जीवार्डा सामने आया है। मंडल में करीब चार दर्जन लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये नौकरी हासिल की। जांच में 13 पुरूष शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी मिलने पर उन्हें बर्खाश्त कर दिया गया है।

सुप्रीम Court से उत्‍तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को मिली राहत

नई दिल्‍ली। सुप्रीम Court ने उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रों की याचिका पर 23 नवंबर तक उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक बरकरार रखते हुए अंतरिम राहत जारी रखी है। सुप्रीम कोर्ट पिछले वर्ष से इस मामले को सुन रहा है।

यूपी शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

इलाहाबाद: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को टीईटी पास अभ्यर्थियों और शिक्षामित्रों के केस को अलग-अलग कर दिया है। बता दें कि अभी तक इन दोनों मामलों को लेकर एक साथ कार्रवाई हो रही थी। आपका बताते चलें कि 72000 टीईटी अभ्यर्थियों के मामले में अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को होगी जबकि 137000 शिक्षामित्रों के मामले में अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी।

यूपी के शिक्षा मित्रों को सुप्रीम कोर्ट से 23 नवंबर तक राहत

लखनऊ : आज सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पौने दो लाख शिक्षा मित्रों को राहत दी है. कोर्ट ने उच्च न्यायालय के उस आदेश पर 23 नवंबर तक अंतरिम राहत जारी रखी है जिसमें शिक्षा मित्रों के समायोजन पर रोक लगा दी गयी है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट पिछले वर्ष से इस मामले को सुन रहा है.

80 लापरवाह शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस

शाहजहांपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने शिक्षकों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 80 शिक्षिकों के खिलाफ सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किये हैं।

शिक्षकों की जेब से खर्च हो रहा फलों का पैसा

बिुलंदशहर: अधिकतर परिषदीय स्कूलों में तो फल वितरित हो ही नहीं रहे हैं, लेकिन जहां फल वितरित हो रहे हैं, वहां शिक्षक ही अपने पास से पैसा खर्च कर रहे हैं। शिक्षक संगठनों ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि विभाग शिक्षकों को अलग से फल का पैसा उपलब्ध कराए।

शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में उमड़े अभ्यर्थी

शिक्षक भर्ती के लिए जिले में रिक्त 322 सीटों के लिए बुधवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे बीएसए कार्यालय की व्यवस्था तार-तार हो गई। शहर में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। हालात यहां तक पहुंच गए कि व्यवस्था सही करने व भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक व सीओ के साथ ही डीएम-एसपी तक को मौके पर पहुंचना पड़ा।

पदाधिकारियों के निलंबन पर भड़के शिक्षक, लगाया आरोप

 संत कबीर नगर : प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों की बैठक बुधवार को खलीलाबाद प्राथमिक विद्यालय में हुई। बैठक में संगठन जिलाध्यक्ष मारकंडेय राय व विशिष्ट बीटीसी जिला महामंत्री के निलंबन की ¨नदा की गई। शिक्षकों द्वेषवश कार्रवाई का आरोप लगाकर निलंबन व फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की।

जानिये किसने कहा, डीएम साहब बंद स्कूल खुलवा दीजिये

बहराइच. उत्तर प्रदेश में सर्व शिक्षा अभियान की जमीनी हकीकत का अंदाजा इसी बात से साफ़ लगाया जा सकता है कि सीमावर्ती जिले बहराइच में जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कतर्नियां जंगल से सटे इलाके के रहने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं का दल लंबा सफर तय कर जिलाधिकारी दफ़्तर में पहुंचकर अपने दरख्वास्त की अर्जी जिलाधिकारी के सामने आकर बयां की।

तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण में देरी से गुरुजी खफा

गोंडा: उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिले के माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण के लिए जेडी कार्यालय भेजी गई 50 पत्रावलियों के लंबित होने पर नाराजगी जताई है।

कोर्ट के आदेश पर हुई समायोजित शिक्षामित्रों की काउंस¨लग

 बदायूं : कोर्ट के आदेश पर प्राथमिक विद्यालय के लिए संचालित सोलह हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शिक्षामित्रों को भी शामिल किया गया है। बुधवार को डायट में हुई दूसरे चरण की काउंस¨लग में उनके प्रमाण पत्र जमा किए गए। उन्हें पहले चरण की काउंस¨लग में शामिल करके मेरिट तैयार की जाएगी। इसके अलावा अन्य जिलों के 280 अभ्यर्थियों ने भी काउंस¨लग में हिस्सा लिया।

माध्‍यमिक कम्‍प्‍यूटर शि‍क्षकों का विधानसभा घेराव आज, बहाली की मांग

लखनऊ. शि‍क्षकों की बहाली के लिए बुधवार को माध्यमिक कम्प्यूटर शिक्षक विधानसभा का घेराव करेंगे। आज विधानसभा सत्र का तीसरे दिन है।

छह रुपए के टिकट 63 रुपए में बेच रहा बेसिक शिक्षा विभाग

शिक्षक दिवस व सशस्त्र सेना झंडा दिवस बेल्हा में बेसिक विभाग के अफसरों के लिए जेब भरने का जरिया बन गया है। अधिकारी छह रुपए कीमतवाला टिकट हेडमास्टर को देकर 63 से 84 रुपए तक वसूल रहे हैं। ऐसा वह बेसिक शिक्षाधिकारी के फरमान पर किए जाने की पुष्टि भी कर रहे हैं।

14 शिक्षक व चार शिक्षामित्रों का रोका गया वेतन

बलरामपुर : जिलाधिकारी प्रीति शुक्ला के निर्देश पर तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक गायब मिले हैं।

27 अध्यापकों का रोका वेतन , शिक्षकों-कर्मियों ने चढ़ाई आस्तीन

अमर उजाला/बलरामपुर प्रशिक्षु व बीटीसी शिक्षकों के जांच में अभिलेखों में गड़बड़ी मिलने पर बेसिक शिक्षा महकमा ने 27 का वेतन रोक दिया है। बीएसए ने वित्त एवं लेखाधिकारी को वेतन निर्गत न करने का निर्देश दिया है। इन 27 शिक्षकों को सुनवाई का अंतिम अवसर दिया गया है।

डीआईओएस पर भड़के शिक्षक, हुआ हंगामा

ब्यूरो/अमर उजाला, बागपत  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के शिक्षकों ने सोमवार को डीआईओएस कार्यालय पर हंगामा किया। अधिकारी और कर्मचारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगाया। अल्टीमेटम दिया कि एक सप्ताह के भीतर मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे।

परिषदीय शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षकों की चयन सूची जारी

संतकबीर नगर: परिषदीय शिक्षकों की भर्ती के लिए काउंसि¨लग कराएं शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई। 115 रिक्त पदों पर एक सौ ग्यारह की सूची जारी कर दी गई।

69 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र संदिग्ध, काउंसिलिंग से बाहर : 16 हजार शिक्षक भर्ती

जागरण संवाददाता, आगरा: 16 हजार शिक्षक भर्ती में सोमवार को कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई। इस लिस्ट के साथ 69 अभ्यर्थियों की सूची और चस्पा की गई। ये वो अभ्यर्थी थे, जिनके प्रमाण पत्र संदिग्ध हैं। इन सबके मूल प्रमाण पत्र जमा कर लिए गए हैं। इनकी जांच की जा रही है।

प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा, पांच पर एफआईआर दर्ज

मान्यता पांचवी तक, क्लासें चल रही थी इंटर तक

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने फिर शिकंजा कस दिया है। डीआईओएस द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने जसराना क्षेत्र में ऐसे स्कूलों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने बिना मान्यता के चल रहे पांच स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

आर0टी0आई0 से खुलासा हुआ,फर्जी तरीके से हुई 05 निुयक्तियाॅ,सभी नियुक्ति हुई निरस्त

रशासनिक सुधार विभाग: 22 Aug 2016 ||
मुरादाबाद निवासी श्री पवन अग्रवाल ने सूूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत जनसूचना अधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, द्वादश मण्डल, मुरादाबाद से अपने संलग्न पत्र दिनांक 20.06.2015 व दिनांक 10.06.2015 पर अब तक क्या कार्यवाही की गयी है।

पदावनत शिक्षकों की बहाल हो वेतन वृद्धि

गोंडा: पदावनत शिक्षकों की वेतन वृद्धि शीघ्र बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार को एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांगे न माने जाने पर आंदोलन तेज करने का ऐलान किया।

शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में ऑनलाइन सत्यापन मान्य

प्राइमरी स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 16 और 17 अगस्त को प्रस्तावित पहले चरण की काउंसिलिंग टीईटी 2015 के ऑनलाइन सत्यापन के आधार पर होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी डायट प्राचार्यों और बीएसए को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वेबसाइट पर अपलोड टीईटी-15 के रिजल्ट के आधार पर काउंसिलिंग कराई जाए।

एकल शिक्षकों के सहारे 200 परिषदीय स्कूल

गोंडा: सीन एक- हलधरमऊ के पूरेऊंचेपुरवा स्थित जूनियर विद्यालय में मात्र एक शिक्षिका नेहा की तैनाती है। यहां तैनात रहे केदारनाथ द्विवेदी 30 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए, तब से वह 43 बच्चों को अकेले पढ़ा रही है। नेहा का कहना है कि जब वह मी¨टग में या छुट्टी पर जाती है तो स्कूल बंद करना पड़ता है।

सात महीने से लापता शिक्षक निलंबित

 गाजीपुर: विद्यालय से लंबे समय से लापता शिक्षकों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग का अभियान जारी है। पिछले सात महीने से लापता करंडा ब्लाक के कोइरीपुरा परमेठ स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षक अमृता पांडेय को बीएसए ने निलंबित कर दिया। वह जनवरी से ही स्कूल नहीं आ रही हैं।

बेसिक स्कूलों में संयुक्त कार्रवाई, 3 शिक्षिका निलंबित

जागरण संवाददाता, एटा : गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने सकीट विकास खंड क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में छापामार कार्रवाई की। स्वयं बीएसए के अलावा जिले के सभी खंड शिक्षाधिकारियों ने 129 स्कूलों का निरीक्षण किया। 5 विद्यालय बंद पाए गए, वहीं 63 शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रेरक अनुपस्थित मिले।

आधार कार्ड व बैंक खाता नंबर भी किया जाएगा फीड

ललितपुर। अब छात्र-छात्राओं के नामांकन के नाम पर फर्जीबाड़ा नहीं चल सकेगा। शासन ने विद्यालयों में कक्षा एक से इंटर तक की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का डाटा ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान अभिभावकों का नाम, आधार कार्ड नंबर व बैंक खाता नंबर आदि की फीडिंग की जाएगी।

शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर यूजीसी ने बनाए नए नियम

नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदाल आयोग (यूजीसी) से संबंधित विश्वविद्यालयों औऱ कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हालिया अधिसूचित नियों में न्यूनतम पात्रता तय करने के लिेए जर्नलों के चुनाव को लेकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैष

बिना मान्यता वाले तीन स्कूलों को नोटिस

दस दिन में मांगा जवाब, बंद करवाए जाएंगे स्कूल
एनबीटी, लखनऊ बीएसए कार्यालय ने बिना मान्यता के संचालित हो रहे तीन स्कूलों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में तीनों स्कूलों से दस दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि तीनों स्कूल बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं।

सूचना का अधिकार : यूपी में सूचना आयोग ने 10 जन सूचना अधिकारियों पर लगाया जुर्माना

लखनऊ विशेष संवाददाता,जनसूचना आयोग ने नोटिस के बावजूद सूचनाएं न मुहैया कराने वाले दस जन सूचना अधिकारियों पर अर्थदंड लगाया है।इन जन सूचना अधिकारियों को आयोग ने जन सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के तहत नोटिस दी थी कि 30 दिन के अंदर मांगी गई सूचनाएं जरूर मुहैया करा दी जाएं लेकिन उन्होंने सूचनाएं नहीं दीं।

मानदेय न मिलने से भड़के शिक्षकों ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा,बजट उपलब्ध होने के बावजूद मानदेय न दिए जाने से खफा वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर डाला डेरा

टीम डिजिटल/लखनऊ बजट उपलब्ध होने के बावजूद मानदेय न दिए जाने से खफा वित्तविहीन स्कूलों के शिक्षकों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर डेरा डाल दिया।इससे पहले शिक्षकों ने विधानभवन के सामने प्रदर्शन भी किया।

चार का वेतन काटा, 34 शिक्षकों को नोटिस,परिषदीय स्कूलों की शिक्षा पटरी पर लाने का हो रहा हर जतन

फतेहपुर,संवाददाता: परिषदीय स्कूलों की शिक्षा पटरी पर लाने का हर जतन हो रहा है। डीएम के निर्देश पर बीएसए विनय कुमार ने स्कूलों के समय पर खुलने और समय पर बंद होने की पड़ताल शुरू की है।सोमवार को अमौली ब्लाक क्षेत्र में बीएसए ने स्कूल व सड़क पर पहरा लगाया तो हकीकत खुल कर समाने आ गयी।

परिचय पत्र धारण कर शिक्षक करेंगे स्कूल ड्यूटी,शिक्षकों की लापरवाही व अपने बदले किराए के शिक्षक रखने की परंपरा पर विराम लगाने के लिए की जा रही है कवायद

फतेहपुर,संवाददाता: शिक्षक कार्य में शिक्षकों की लापरवाही व अपने बदले किराए के शिक्षक रखने की परंपरा पर अब विराम लगेगा। हर शिक्षक के लिए फोटो युक्त परिचय पत्र जारी होगा, जिसे धारण कर ही वह शिक्षक कार्य के लिए स्कूल में रहेगा। यह निर्देश सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने सभी बीईओ को जारी किए।

अटैचमेंट खत्म होने के बावजूद नहीं गए मूल स्कूल में पढ़ाने,क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

संवाददाता, बरेली : अटैचमेंट खत्म होने के बावजूद शिक्षक अपने मूल तैनाती वाले स्कूलों पर नहीं लौटे। इसका खामियाजा बच्चों को ही चुकाना पड़ रहा है। शिक्षक न होने के कारण एकल विद्यालय नहीं खुल पा रहे हैं। वहीं बीएसए ने ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोक दिया है।

रोचक पोस्ट - Rochak Post एक से बढ़कर रोचक और मज़ेदार तथ्य : Love , sex , Romance & others

ये है यूपी के राजकीय स्कूलों की हालत, 19 हाईस्कूल के लिए छह शिक्षक

चित्रकूट. सुदूर अंचलों में पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को उच्चीकृत कर राजकीय हाईस्कूल का दर्जा दे दिया गया। दर्जाधारी इन 19 विद्यालयों के लिए आधा दर्जन से भी कम शिक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से मिले। लोकल स्तर पर शिक्षकों के समायोजन से काम चलाया जा रहा है।

मानदेय की मांग को लेकर आर- पार के मूड में शिक्षक

प्रतापगढ़. मानदेय की मांग को लेकर माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के बैनर तले वित्तविहीन शिक्षको ने रानीगंज तहसील में धरना प्रदर्शन कर मांगों को लेकर आवाज बुलंद की । नारेबाजी के साथ फतनपुर तक रैली भी निकाली और एक मांगपत्र नायब तहसील को सौंपा गया।

टीचर निकला आकाशवाणी का पार्ट टाइम अनाउंसर

BAREILLY: बीएसए ऑफिस में बाबुओं और शिक्षक के बीच हुए विवाद की जांच की गई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जांच में सामने आया कि स्कूल टाइमिंग में दिव्यांग शिक्षक आकाशवाणी में पार्ट टाइम अनाउंसर का काम कर रहा था।

रोचक पोस्ट - Rochak Post : वाइल्ड सेक्स और एक से बढ़कर रोचक और मज़ेदार तथ्य : Love , sex , Romance & others

आवेदक आगरा का, छात्रवृत्ति इलाहाबाद में

जागरण संवाददाता, आगरा: दशमोत्तर छात्रवृत्ति में बडे़ स्तर पर फर्जीवाड़ा चल रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक छात्रा ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया तो पता चला कि उसके नाम से पहले ही छात्रवृत्ति का भुगतान हो चुका है। अब छात्रा शिक्षा और समाज कल्याण विभाग के चक्कर काट रही है।

नियुक्ति में फिक्सिंग की शिकायत, आज साक्षात्कार

जागरण संवाददाता, आगरा: क्वीन विक्टोरिया कन्या इंटर कॉलेज में अंग्रेजी प्रवक्ता पद पर होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया विवाद में घिर गई। पहले से नियुक्ति फिक्स होने की लिखित शिकायतें हुई हैं।
क्वीन विक्टोरिया कन्या इंटर कॉलेज में अंग्रेजी और कला में प्रवक्ता पद पर नियुक्ति होनी है।

अगड़े ब्लॉकों में 83 शिक्षकों को मिली तैनाती

 अंबेडकरनगर : परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर अगड़े विकासखंड में कार्यरत पुरुष शिक्षकों की पदोन्नति तथा विद्यालय आवंटन के लिए बीएसए कार्यालय पर गुरुवार को काउंसि¨लग का आयोजन किया गया। इस दौरान 83 शिक्षकों को अगड़े शिक्षा क्षेत्रों में तैनाती का मौका मिला।

Govt Jobs : सरकारी नौकरी - India's No. 1 Govt jobs Portal

Job News : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

शिक्षामित्र ने टी.ई.टी. को दिया नया नाम: मानना पड़ेगा काबलियत को

टी.ई.टी.का नाम जपने वाले एक भी शिक्षक ब्लैक बोर्ड पर सीधा नहीं लिख पा रहे हैं जिन्हें भरोसा न हो वे लोग इन टी.ई.टी.पास शिक्षकों की कारतूत देख लिजिए।मैं दावे के साथ कहता हूँ कि एक नहीं बल्कि हजार टी.ई.टी.आप पास कर जाओ परन्तु आप का शिक्षण कार्य करने का अनुभव अतुलनीय है।

प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अन्तर्गत रिक्त 72825 पदों के सापेक्ष जनपद में रिक्त सीटों का ब्यौरा

प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अन्तर्गत रिक्त 72825 पदों के सापेक्ष जनपद में रिक्त सीटों का ब्यौरा

शिक्षामित्र / बीएड अभ्यर्थियों के लिए आया फरमान: सुप्रीम कोर्ट अपडेट

सुप्रीम कोर्ट अपडेट : शिक्षामित्र/बीएड अभ्यर्थियों के लिए आया फरमान
मा० न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी ने कोर्ट रजिस्ट्रार मास्टर को आगामी 27 जुलाई की सुनवाई के लिए...
किसी को भी कोर्ट एंट्री पास न बनने दिया जाए, ऐसा लिखित आदेश दिया हैं..

UPTET 2016: अब टीईटी 2016 कराने की तैयारी, राजकीय कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक बनने का मौका, बढ़ेंगे अभ्यर्थी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इसका प्रस्ताव तैयार करा रहा है, ताकि इसी वर्ष परीक्षा कराई जा सके। वैसे भी शासन के अनुमोदन के बाद भी करीब तीन माह का समय परीक्षा तैयारियों में लगना तय है।

कोर्ट की सुनवाई पर टिकी नजर: 80 हजार याचियों का भविष्य कोर्ट पर करेगा निर्भर

कोर्ट की सुनवाई पर टिकी नजर: 80 हजार याचियों का भविष्य कोर्ट पर करेगा निर्भर

27 जुलाई की सुनवाई के बारे हर एक की जुबान पर: कुछ बताते क्यों नहीं शिक्षामित्रों में डर

कुछ बताते क्यों नहीं
27 जुलाई की सुनवाई में 99% सुनवाई सिर्फ 72825 पर होगी। ऐसा होने का मुख्य कारण 15 मामले राज्य के खिलाफ कॉन्टेम्प ऑफ़ कोर्ट के दाखिल हैं।

तबादला करने वाले ही अब लगा रहे बचने का जुगाड़, स्थानांतरण का होता रहा ठेका

हरदोई, जागरण संवाददाता: बेसिक शिक्षा निदेशक के बेसिक शिक्षा सचिव की अनुमति पर हुए स्थानांतरणों का हिसाब मांगने के बाद से खलबली मची है। जुगाड़ से तबादला करने वाले ही बचने को जुगाड़ तलाश रहे हैं।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के नाम खुला पत्र: शिक्षामित्रों ने की दर्दनाक अपील

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के नाम खुला पत्र।।
सेवा में,
माननीय मुख्य न्यायाधीश, महोदय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली।।

अंतरजनपदीय ट्रांसफर हेतु स्थानातरित जनपद में अपनी ज्येष्ठता का दावा न करने सम्बन्धित शपथ पत्र का प्रारूप क्लिक कर डाउनलोड करें

अंतरजनपदीय ट्रांसफर हेतु स्थानातरित जनपद में अपनी ज्येष्ठता का दावा न करने सम्बन्धित शपथ पत्र का प्रारूप क्लिक कर डाउनलोड करें

27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई की तैयारी : टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा

27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई की तैयारी हेतु आज हम (अमित कपिल सहारनपुर, विनोद सोनी झाँसी, व् मयंक तिवारी एटा) ने अपने एडवोकेट मेहुल एम् गुप्ता जी से मुलाकात की और सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।

एक बेहूदा व्यंग सोशल मीडिया पर शिक्षा मित्रों के बारे में 27 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से बाहर रहने की न्यूज़ पर

शिक्षा मित्रों के नाम संदेश : 27 जुलाई को शिक्षा मित्र जरूर होगा कामयाब : गाजी इमाम आला

शिक्षा मित्र संघ को बदनाम करने की कोशिश : गाजी इमाम आला

7th pay commission : सातवाँ वेतन आयोग लागू होने पर कितना होगा आपका नया वेतन, जानिए इस आसान तरीके से

शिक्षामित्रों की परिवर्धित विशेष अनुज्ञा याचिका से बदल जायेगा 27 जुलाई को केस का रुख: मिशन सुप्रीम कोर्ट

अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण की काउंसिलिंग के सम्बन्ध में दिशानिर्देश व शपथ पत्र का प्रारूप : आदेश देखें

27 जुलाई के केस के सम्बन्ध में हिमांशु राणा का जस्टिस दीपक मिश्रा जी को ब्यक्तिगत भेजा गया पत्र

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के नाम खुला पत्र : शिक्षामित्रों ने की दर्दनाक अपील

सहायक अध्यापक के पदों पर आवेदन कर सकेंगे शिक्षामित्र : हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ ने डिस्टेंस शिक्षा के माध्यम से दो साल की बीटीसी ट्रेनिंग करने वाले शिक्षामित्रों के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर आवेदन को स्वीकार करने का आदेश दिया है.

मॉडल स्कूलों में तीन साल से ताला: सरकार की बेरुखी से नहीं हो पाया कोई फैसला

मॉडल स्कूलों में तीन साल से ताला: सरकार की बेरुखी से नहीं हो पाया कोई फैसला

UPTET 2015 CERTIFICATE: 15 दिन में मिलेगा टेट 15 का प्रमाण पत्र

UPTET 2015 CERTIFICATE: 15 दिन में मिलेगा टेट 15 का प्रमाण पत्र

बीटीसी -2015 सत्र में बढ़ेंगी 19,600 सीटें

बीटीसी -2015  सत्र में बढ़ेंगी 19,600 सीटें

20 हजार हो सकता है न्यूनतम वेतन: हड़ताल का सातवें वेतन आयोग पर पद सकता है असर

20 हजार हो सकता है न्यूनतम वेतन: हड़ताल का सातवें वेतन आयोग पर पद सकता है असर

15 से 30 जुलाई तक वितरित होंगे यूनिफार्म: आदेश हुआ जारी

15 से 30 जुलाई तक वितरित होंगे यूनिफार्म: आदेश हुआ जारी

15000 शिक्षक भर्ती : बदायूं को छोड़कर अन्य जिलो में जारी किये जाएँ नियुक्ति पत्र , सूत्रो के अनुसार सचिव ने जारी किया आदेश

15000 शिक्षक भर्ती : बदायूं को छोड़कर अन्य जिलो में जारी किये जाएँ नियुक्ति पत्र , सूत्रो के अनुसार सचिव ने जारी किया आदेश

कक्षा समय-सारिणी वर्ष 2016-17: इस तरह तैयार करें अपने विद्यालय की समय सारिणी, मीरजापुर (गुणवत्ता प्रकोष्ठ)

कक्षा समय-सारिणी वर्ष 2016-17: इस तरह तैयार करें अपने विद्यालय की समय सारिणी, मीरजापुर (गुणवत्ता प्रकोष्ठ)

4 जुलाई 2016 को ग्रीन यू पी क्लीन यू पी कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को शपथ दिलाने का आदेश

4 जुलाई 2016 को ग्रीन यू पी क्लीन यू पी कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को शपथ दिलाने का आदेश

निजी क्षेत्र में भी मिलेगा 26 हफ़्तों का मातृत्व अवकाश

निजी क्षेत्र में भी मिलेगा 26 हफ़्तों का मातृत्व अवकाश

ईद से पहले वेतन भुगतान की मांग

ईद से पहले वेतन भुगतान की मांग

डिग्री कॉलेजों के संविदा शिक्षक जल्द होंगे नियमित : प्रस्ताव का उच्च शिक्षा विभाग में हो रहा परीक्षण

डिग्री कॉलेजों के संविदा शिक्षक जल्द होंगे नियमित : प्रस्ताव का उच्च शिक्षा विभाग में हो रहा परीक्षण

सभी स्चूलों समय 7 से 12 पूर्ववत ही रहेगा: बीएसए

सभी स्चूलों समय 7 से 12 पूर्ववत ही रहेगा: बीएसए

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से शिक्षक नाराज: शिक्षकों की बैठक कल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को शिक्षक व कर्मचारी
विरोधी बताया है। संघ के प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि इस बार सबसे कम वेतन वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को उनका संघ बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय करेगा।

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति

प्राथमिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के आवेदन पांच से, बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी की समय सारिणी, 12 जुलाई आवेदन की आखिरी तिथि, पांच जिलों का विकल्प

इलाहाबाद : प्राथमिक शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले का इंतजार खत्म होने वाला है। बेसिक शिक्षा परिषद ने स्थानांतरण के लिए आवेदन की समय सारिणी शुक्रवार को जारी कर दी। तबादले के इच्छुक शिक्षक पांच से 12 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। उन्हें पांच जिलों का विकल्प देना होगा।

जुलाई में दस दिन बंद रहेगे बैंक

जुलाई में दस दिन बंद रहेगे बैंक

60 की उम्र में पेन्शन निकासी तो मिलेगी 8.16 % ज्यादा

60 की उम्र में पेन्शन निकासी तो मिलेगी 8.16 % ज्यादा

शिक्षकों की मांगों से संबंधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा

बांदा, जागरण संवाददाता : उप्र पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो. यूसुफ खां के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी तथा वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेताओं ने कहा कि वर्ष 2013 के बाद अद्यतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यपक पद पर प्रमोशन की कार्रवाई नहीं की गई। जबकि प्रदेश के कई जिलों में प्रोन्नत की जा चुकी है।

शिक्षक भर्ती में धांधली का आरोप , नियुक्ति व दाखिले में गड़बड़ी के विरोध में हंगामा

 जागरण संवाददाता, लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में बुधवार का दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। शिक्षक पदों पर हो रही नियुक्तियों व स्नातक कक्षाओं में दाखिले में धांधली करने का आरोप लगाकर छात्र संगठनों ने दिनभर विरोध-प्रदर्शन किया।

18 सितंबर को होगा CTET, CBS ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटीईटी) का आयोजन देशभर में एक साथ 18 सितंबर 2016 को किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बरेली मंडल में एलटी ग्रेड के छह और फर्जी शिक्षक

बरेली मंडल के एलटी ग्रेड के छह शिक्षकों की डिग्री फर्जी पाए जाने पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने नोटिस देकर तलब किया है। नोटिस के जवाब के बाद इन शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। इससे पहले 25 शिक्षकों की डिग्री फर्जी मिलने पर उनकी नियुक्ति निरस्त कर एफआईआर कराई जा चुकी है। 

80 परिषदीय स्कूल बनेंगे मॉडल, बच्चे होंगे अपडेट

वाराणसी : जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने परिषदीय स्कूलों को सुधारने व सजाने-संवारने की ठान ली है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस कार्य में साथ देने की अपील संग हिदायत भी दी है कि नियमों के इतर चलेंगे तो कार्रवाई निश्चित है।

शिक्षकों की अंतरजनपदीय तबादला नीति जारी , वरिष्ठता और खाली पदों के आधार पर ट्रांसफर किया जाएगा

प्रमुख संवाददाता, लखनऊ : प्रदेश सरकार ने शिक्षकों की अंतरजनपदीय तबादला नीति जारी कर दी है। जो शिक्षक तीन साल की नौकरी पूरी कर चुके हैं, उन्हें ही तबादला प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। ऐसे में पिछले तीन साल में भर्ती हुए नए शिक्षक और समायोजित शिक्षा मित्र इस प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं।

शिक्षा मंत्री बलराम यादव की बर्खास्तगी से नाराज हैं शिक्षक

आजमगढ़. प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव की बर्खास्तगी से वित्त विहीन शिक्षकों में आक्रोश साफ दिख रहा है। शिक्षकों ने इसे राजनीति का काला अध्याय कराय दिया। गुरुवार को संगठन कार्यालय में हुई उत्तर प्रदेश वित्त विहीन माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक में बलराम यादव को सच्चा समाजवादी व शिक्षकों का हितैषी बताया गया।

28 जून तक हर हाल में हो जाए शिक्षकों का समायोजन : DM विजय किरन लेंगे क्लास, पढ़ेंगे गुरुजी

वाराणसी. डीएम विजय किरऩ आनंद ने बेसिक एजूकेशन की दशा और दिशा सुधारने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत उन्होंने तय किया है कि वह खुद बच्चों संग गुरुजी की क्लास लेंगे। इस क्लास में शिक्षाधिकारी भी बैठेंगे। ये कक्षा चलेगी कैंटोन्मेंट स्थित सेंट मैरीज कानवेंट और कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में।

यूपीः प्राइमरी शिक्षकों के तबादले 15 जुलाई तक , इन्हें मिलेगी इस क्रम में वरीयता

सरकारी प्राइमरी शिक्षकों के तबादले 15 जुलाई तक पूरे हो जाएंगे। वहीं केवल उन्हीं शिक्षकों का तबादला होगा जिन्होंने नियुक्ति से 3 वर्ष पूरे किए हों। तबादले का शासनादेश बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय सिंह ने जारी कर दिया है। जल्द ही बेसिक शिक्षा परिषद ऑनलाइन आवेदनों के लिए समयसारिणी जारी करेगी।

पहले दिन ही विवादों में घिरी बीटीसी कटआफ सूची , तर्कों में उलझ रही कटआफ की कहानी : 15 हजार बीटीसी शिक्षकों की भर्ती

बेसिक शिक्षा विभाग में 15 हजार बीटीसी शिक्षकों की भर्ती के लिए गुरुवार को जारी कटआफ सूची विवादों में घिर गई है। अभ्यर्थियों ने विशेष आरक्षण के नाम पर सीटें रोककर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने इस मामले में बीएसए से शिकायत करने के बाद डीएम को ज्ञापन दिया, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गई।

तीन साल पूरे होने पर शिक्षकों के होंगे तबादले , ऑनलाइन आवेदनों के लिए समयसारिणी

मुरादाबाद : सरकारी प्राइमरी शिक्षकों के तबादले 15 जुलाई तक होंगे। उन्हीं शिक्षकों का तबादला होगा जिनकी नियुक्ति को तीन साल पूरे हो गए हैं। तबादले का शासनादेश बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय सिंह ने जारी कर दिया है। जल्द ही बेसिक शिक्षा परिषद ऑनलाइन आवेदनों के लिए समयसारिणी जारी करेगा।

प्राइमरी शिक्षकों के तबादले 15 जुलाई तक , 3 वर्ष पूरे करने वाले अध्यापक ही आवेदन के पात्र

लखनऊ. सरकारी प्राइमरी शिक्षकों के तबादले 15 जुलाई तक पूरे हो जाएंगे। केवल उन्हीं शिक्षकों का तबादला होगा, जिन्होंने नियुक्ति से 3 वर्ष पूरे किए हों। तबादले का शासनादेश बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव अजय सिंह ने जारी कर दिया है।

शिक्षामित्रों द्वारा अवशेष शिक्षामित्रों के समायोजन करने की मांग को लेकर निदेशालय में प्रायोजित धरने पर शिक्षा निदेशक(बेसिक) दिनेश बाबू शर्मा के शासन स्तर पर शिक्षामित्रों के समायोजन के विषय में जा रही प्रगति से कराया अवगत,क्लिक कर पत्र देखें

शिक्षामित्रों द्वारा अवशेष शिक्षामित्रों के समायोजन करने की मांग को लेकर निदेशालय में प्रायोजित धरने पर शिक्षा निदेशक(बेसिक) दिनेश बाबू शर्मा के शासन स्तर पर शिक्षामित्रों के समायोजन के विषय में जा रही प्रगति से कराया अवगत,क्लिक कर पत्र देखें

माध्यमिक शिक्षा NEWS : यूपी में टीजीटी-पीजीटी के इंटरव्यू अगले माह 18 जुलाई तक होने के आसार

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता ।यूपी के एडेड कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक और प्रवक्ता भर्ती टीजीटी-पीजीटी 2013 के लिए इंटरव्यू अब 18 जुलाई के आसपास शुरू होने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने एक से 10 जून तक कुछ विषयों के साक्षात्कार लिए थे।

Big Breaking : प्रदेश में कैबिनेट के अहम फैसले, प्रस्ताव के मुताबिक अब 35,744 पदों के स्थान पर 40 हजार पदों पर होगी भर्ती

ब्यूरो/लखनऊ ।मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें काफी दिनों से लटके नगर निकायों में संविदा पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती का रास्ता अब साफ हो गया है। कैबिनेट की बैठक में इससे संबधित प्रस्ताव पर मुहर लग गई है।

शिक्षामित्र केस में अब बहुआयामी बहस : शिक्षामित्रों को हटाकर खुद नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे बेरोजगारों के लिए बुरी खबर

शिक्षामित्र केस में अब बहु आयामी बहस होगी।शिक्षामित्रों को हटाकर खुद नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे बेरोजगारों के लिए बुरी खबर है। क्योकि अब तक शिक्षामित्र केस बीएड और बीटीसी बेरोजगारों और सरकार और शिक्षामित्र संघों के बीच ही लड़ाई थी।

अंतर्जनपदीय ट्रान्सफर की और बढ़ता एक और कदम , जारी किया आदेश,क्लिक कर आदेश देखें

अंतर्जनपदीय ट्रान्सफर की और बढ़ता एक और कदम : परिषदीय शिक्षकों से सम्बंधित सूचना उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद् ने सभी बीएसए को जारी किया आदेश,क्लिक कर आदेश देखें

नियुक्ति तारीख से सीपीएड शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान देने का मामला : योग्यता एक लाभ अलग-अलग, सात बीएसए से जवाब-तलब

इलाहाबा। बाराबंकी के अनिल कुमार व फैजाबाद के विश्वनाथ सरीखे शिक्षक नियुक्ति तारीख से प्रशिक्षित वेतनमान का लाभ पा रहे हैं। वहीं अमेठी के सुरेश प्रताप सिंह और रायबरेली के राजेंद्र शर्मा यही लाभ पाने के लिए सालों से दौड़ लगा रहे हैं।

किताबी ज्ञान के साथ महिलाओं की इज्जत करना भी पढ़ाया जाय

किताबी ज्ञान के साथ महिलाओं की इज्जत करना भी पढ़ाया जाय, सुब्रमण्यम समिति ने स्कूली पाठ्यक्रम में नैतिक मूल्यों को भी पढ़ाने की सिफारिश की, स्कूल छोड़ने वाले बच्चों का परीक्षा बाद ही होगा प्रवेश।

अंतरजनपदीय ट्रांसफर जल्द होने के आसार, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने स्वीकृत और कार्यरत शिक्षकों की सूचना मांगी

इलाहाबाद। अंतरजनपदीय तबादले जल्द शुरू होने की संभावना है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने मंगलवार को सभी बेसिक शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर बुधवार की शाम पांच बजे तक परिषदीय विद्यालयों में स्वीकृत और कार्यरत शिक्षकों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

15000 शिक्षक भर्ती में फिर लग सकता है ब्रेक : सीबीएसई बोर्ड के अभ्यर्थियों द्वारा पांच या छह विषय के नंबर जोड़ने से गड़बड़ाई कटऑफ लिस्ट

15000 शिक्षक भर्ती में फिर लग सकता है ब्रेक : सीबीएसई बोर्ड के अभ्यर्थियों द्वारा पांच या छह विषय के नंबर जोड़ने से गड़बड़ाई कटऑफ लिस्ट 

Hardoi , Mau , Fatehpur cut-off : 15000 शिक्षक भर्ती की काउन्सलिंग हेतु आज जारी मेरिट कटऑफ सूचियाँ

15000 शिक्षक भर्ती की काउन्सलिंग हेतु आज जारी मेरिट कटऑफ सूचियाँ

CTET SEP 2016: केद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सितम्बर 2016 का विज्ञापन जारी: जल्द करें आवेदन

CTET SEP 2016: केद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सितम्बर 2016 का विज्ञापन जारी: जल्द करें आवेदन

आधार से जुड़ेंगे जाति और निवास प्रमाणपत्र: शिक्षकों की बड़ी मुसीबत, राज्यों को पांचवीं या आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के दोनों प्रमाणपत्र जारी करना सुनिश्चित कराना होगा

नई दिल्ली, प्रेट्र : आधार का दायरा आनेवाले दिनों में और बढ़ेगा। केंद्र ने राज्य/केंद्र शासित सरकारों को जाति और निवास प्रमाणपत्र को आधार से जोड़ने का निर्देश दिया है। राज्यों को पांचवीं या आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले
छात्रों के दोनों प्रमाणपत्र जारी करना सुनिश्चित कराना होगा।

वाइटनर प्रयोग के मामले में जवाब तलब

विसं, इलाहाबाद :इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस व पीएसी में कांस्टेबिलों की भर्ती में नई चयन सूची से बाहर हुए 1819 अभ्यर्थियों की याचिका पर पुलिस भर्ती बोर्ड व राज्य सरकार से जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति
पीकेएस बघेल ने विजयनाथ की याचिका पर दिया है।

UPTET news