Big Breaking News - UPTET

Advertisement

याचियों को तदर्थ नियुक्ति क्यों? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जो भी साथी अब तक याची बनने से वंचित हैं, किसी न किसी के साथ याची अवश्य बन जाएँ क्योंकि सुप्रीम कोर्ट याचियों को राहत देने के मूड में है परन्तु ऐसे लोगों से दूर रहें जिनका पुराना रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। बातें बहुत सी हैं परन्तु अभी समयाभाव है।

कड़वे सवाल : यदि 12091 की सूची सही थी तो सबकी काउंसिलिंग कहीं न कहीं होनी चाहिए थी ?

अभ्यर्थियों का यही हश्र होना था तो फिर उनसे प्रत्यावेदन लेकर बाकायदे सूची जारी करने की प्रक्रिया में समय और श्रम क्यों खर्च हुआ सवाल यह है कि यदि 12091 की सूची सही थी तो सबकी काउंसिलिंग कहीं न कहीं होनी चाहिए थी? ऐसा होता तो सब नौकरी पा जाते।

4 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में असमायोजित शिक्षामित्रों की रिट पर एक नजर : गाजी इमाम आला की कलम से

सबसे पहले 4 मार्च को मा सुप्रीम कोर्ट में असमायोजित शिक्षा मित्र की रिट पर एक नजर डालते हैं, मित्रो कल रिट प्रवेश बंसल व आठ अन्य जैसे ही सुनवाई शुरू की गई, एडवोकेट पी एन मिश्रा जी अपने तर्क को रखना शुरू किया जस्टिस दीपक मिश्रा जी ने पी एन मिश्रा जी को ही सवालो के घेरा मे खड़ा कर दिया और फटकार

नई काउंसिलिंग और नियुक्तियों में उलझा बेसिक शिक्षा परिषद

इलाहाबाद : शिक्षामित्रों का समायोजन फिर 72825 शिक्षकों की भर्ती, उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित शिक्षकों की तैनाती, 15 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग और इन दिनों उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति में बेसिक शिक्षा परिषद का पूरा अमला दिन-रात जुटा है।

15000 शिक्षक भर्ती में कोई रिसफ्लिंग नही होगी चयन सूची सुरक्षित : देखो आज हुयी सुनवाई में हाईकोर्ट का आर्डर

इसमें साफ साफ लिखा है की प्रत्येक काउंसलिंग के पश्चात् चयन सूचि को सार्वजानिक कर दिया जाये। इसकी सुचना एक सप्ताह में देना है। कोई रिसफ्लिंग नही होगी चयन सूची सुरक्षित --

72825 में चयनित अभ्यर्थियों को टीईटी मोर्चा के नेता हिमांशु राणा ने दी चेतावनी

चेतावनी :- 72825 में चयनित कोई भी साथी अगर आज के प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रस्तावित 16 मार्च के धरने को समर्थन देता है तो ध्यान रहे ये वही प्राथमिक शिक्षक संघ है जिसने शिक्षा मित्रों के पक्ष में दिल्ली से लेकर लखनऊ तक आवाज उठाई थी ।

जिलेवार संपर्क सूत्र : प्रस्तावित मीटिंग प्रदेश स्तरीय मीटिंग : हिमांशु राणा

अगली मीटिंग कानपुर में 13 मार्च 2016 को जिसमे मैं खुद आ रहा हूँ जगह थोड़ी देर में निश्चित करके बताता हूँ । इसके अलावा काशी विश्वनाथ यानी बनारस की धरती पर 20 तारीख को आऊंगा ।

जूनियर कला वर्ग कंटेम्प्ट 27/2016 सुप्रीमकोर्ट अपडेट

साथियो सर्व प्रथम मैं सभी संगठन हित में कार्य कर रहे आप सभी मित्रो को आपके परिश्रम के द्वारा अपने पक्ष को मजबूत किया तथा संगठन को मजबूत करने के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।

UPTET news