Big Breaking News - UPTET

Advertisement

नए याची बनने के इच्छुक साथी निम्न प्रपत्र लेकर आए..

आशा करता हूं कि 9 मई आप सभी के जीवन में एक नई उमंग व चेतना लेकर आएगी...
मित्रों काशी की धरती बनारस पर अपनी प्रथम मीटिंग करने जा रहा हूं.. उम्मीद करता हूं आपका स्नेह व आर्शीवाद पूर्व की भांति हमें मिलेगा...

कर्ज में डूब पति ने फेसबुक पर अपनी पत्नी की ही बोली लगा दी

कर्ज में डूब पति ने फेसबुक पर अपनी पत्नी की ही बोली लगा दी। उसने सोशल नेटवर्किंग साइट पर पोस्ट
किया कि वह अपनी बीवी को एक लाख रुपये में बेचना चाहता है ताकि ऋण मुक्त हो सके। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

आज की नेताओ की पोल खोलती पोस्ट , याची बनने में न करे जल्दबाजी

आइये आज की बडे बड़े समूह के तथाकथित नेताओ के हकीकत को बया करती mr.v तिवारी की आज की पोस्ट ऑफ़ the डे को देखते है साथ में ये गुजारिश की याची बनने में जरा भी जल्दबाजी न करे । पूर्ण परिक्षण व् याचिकाकर्ता का स्टेटस व् प्रेयर जाने बगैर याची न बने ।

याची अवश्य बने , सिविल अपील में याची बनने वालों की कभी हार नहीं होती

दोस्तों अब भर्ती 72825 की न हो कर उत्तर प्रदेश में शिक्षा के अधिकार के तहत रिक्त पदों की है परंतु जो लोग याची बन जायेंगे सुप्रीम कोर्ट उन्ही को जॉब दे रहा है इसलिए अपने भविष्य के लिए याची अवश्य बने चाहे किसी भी ग्रुप के साथ बने सभी ग्रुप सही है मेहनत कर रहे है और उत्तर प्रदेश सरकार की बैंड बजा रहे है इसलिए आप लोग याची अवश्य बने

ये देखिये मठाधीशों का खेल , नीचे देखिये याचिका खारिज : हिमांशु राणा

आजमगढ़ की धरती से हमारे टीम के काम के दम पर उपजे कुछ लोग जो कि 07 दिसम्बर 2015 के आदेश के बाद लालच की वजह से दूसरे खेमे में गए और केवल 7 दिसम्बर के पश्चात हिमांशु राणा को (काम को नहीं ) बदनाम करते रहे और काम क्या-क्या किया है वो आपको दिख रहा है :-

72825 के गर्भ में क्या छिपा है राज ? शिक्षामित्रों पर खतरा

जिस प्रकार 7 दिसम्बर 2015 को राज्य के अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह जी ने रोड मैप के प्रश्न पर चुप्पी साधी थी और श्री मान गौरव भाटिया जी ने मामले को मानवीय आधार पर मोड़ने की कोशिश की थी परन्तु न्यायमूर्ति ने कहा कि “I am concerned for both who are eligible and also for those who are not.”

चुनावी साल में अखिलेश सरकार ने टीचरों को खास तोहफा

चुनावी साल में अखिलेश सरकार ने टीचरों को खास तोहफा दिया है। सूबे के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में 9 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। इसके लिए विज्ञापन जल्द निकलने की उम्मीद है।

सच का सामना - शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद टीईटी पास बीएड, बीटीसी आदि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगारों को नौकरी की उम्मीद

इलाहाबाद, वरिष्ठ संवाददाता शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के बाद टीईटी पास बीएड, बीटीसी आदि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगारों को नौकरी की उम्मीद हो गई है।

यांची बनने के साथ साथ ये भी ध्यान रहे की आपकी कोर्ट में याचना क्या है

7 दिसम्बर के माननीय सुपरीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में स्टेट gov.द्वारा एक जी.ओ.जरी किया गया । जिसका shashnadesh नो.271/79_5_2016_3031/2015 था ।

वर्तमान परिदृश्य : इतना तय है कि या तो सब टीईटी 2011 उत्तीर्ण बीएड बेरोजगार तदर्थ पर नियुक्त होंगे या फिर अब तक हुयी साठ हजार प्रशिक्षु और मौलिक नियुक्ति होगी रद्द

वर्तमान परिदृश्य : आज आप लोगों से विस्तार से वर्तमान परिदृश्य पर बात करना चाहता हूँ ।
कोर्ट के अंदर न तो कपिल देव अकादमिक के लिए लड़ रहे हैं और न ही कोर्ट के अंदर मैं टीईटी के लिए लड़ रहा हूँ परंतु कपिल देव अकादमिक के समर्थक हैं और मैं टीईटी का समर्थक रहा हूँ ।

जूनियर भर्ती 29334 भर्ती कोर्ट केस अपडेट 9 मार्च का कोर्ट का आर्डर

जूनियर भर्ती 29334 भर्ती कोर्ट केस अपडेट
9 मार्च का कोर्ट का आर्डर , अगली सुनवाई 28 मार्च को

टेट पास साथियो के लिए - याचियों को ही लाभ क्यों ????

टेट पास साथियो के लिए :
1-याची क्यों बनें?
उत्तर- sm को हटाने के लिए जज साहब को 1.7 लाख शिक्षको की अवस्यक्ता पड़ेगी इस लिए विकल्प के तौर पर सभी बीएड टेट पास को याची बनना चाहिए।

UPTET news