Big Breaking News - UPTET

Important News : द्वितीय बैच के प्रशिक्षु ध्यान दें और अपनी नियुक्ति के लिए हों लामबंद

द्वितीय बैच के प्रशिक्षु साथियों, आशा है कि आप लोग अपना रिजल्ट देख चुके होंगे। हम एक कदम क़ामयाबी की ओर बढ़ें है। ये इतना आसान नहीं था कि एक निश्चित सीमा में 75 जिलों का मूल्यांकन प्रपत्र आ जाये एवं आज सेकेण्ड सटरडे के बावजूद परीक्षा नियामक में कार्य होता रहा है।
जो लोग इस कार्य को अंजाम दिए है वो बधाई के पात्र हैं।ये कुछ सक्रिय साथियों का ही प्रयास रहा है।

अब आगे की रणनीति सुजीत सिंह जी एवं सक्रिय साथियों की सर्वसम्मति से बनी है कि 14 दिसम्बर को 10 बजे शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में सभी लोग इक्कठा हो जिससे शिक्षा सचिव संजय सिन्हा जी से G.O निकालने का दबाव बनाया जाए और हम लोगों को दिसम्बर में नियुक्ति मिल सके।

तृतीय बैच के लिए जल्द से जल्द परीक्षा करवाने के लिए प्रयास करना है।

अब समय आ गया है अपने अधिकारों को लेने की।अगर हम लोग अब भी सक्रिय नहीं हुए तो ये निश्चित ही बहुत बड़ी हार होगी।जिसका दोषी हम सब बराबर के होंगे।हमे लगभग 12 हजार में कम से कम 2 से 3 हजार भीड़ जुटानी होगी ।तभी जल्द से जल्द हम सफल हो सकते है अन्यथा आप खुद ही समझदार हैं।

Big Breaking

Breaking News This week