शिक्षिका को घसीट व दौड़ा-दौड़ा कर स्कूल समय में पिटाई करने के मामले की रिपोर्ट दर्ज। यह मामला है पूरनपुर ब्लाक का जहाँ की शिक्षा को सोनिया सिंह को स्कूल समय में दबंगों द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटा। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर युवक की धर पकड़ शुरू कर दी गयी है।