Big Breaking News - UPTET

Advertisement

हम और हमारा संगठन पूरी तरह से तैयार - गाजी इमाम आला

आज पुनः सभी संगठनों एवं अलग अलग SLP दाखिल करने वाले बन्धुओ से अपील है कि आप लोगो के दृारा केवल SLP दाखिल कर देने मात्र से शिक्षा मित्रो का आप सच्चे हितैषी नहीं बन सकते हैं सच्चे हितैषी बनना
चाहते हैं तो अपने, अपने SLP पर एक एक सुप्रीम कोर्ट के टाप मोस्ट वकील खड़ा कर वकील का नाम सार्वजनिक करे! क्यों कि शिक्षा मित्रो से पैसा लेकर अलग अलग जनपदो से SLP दाखिल कर लम्बी चौड़ी हाकने का काम लोगों ने किया, शिक्षा मित्रो ने लोगों को पैसा इसलिए दिया है कि सम्बंधित लोग लडाई को मजबूती से लडे तो यह भी जान लें की कोर्ट में न तो कोई संगठन बहस करेगा, नही कोई SLP कोर्ट में तो अच्छा वकील ही बहस कर सकता है, तो आप सभी महानुभावों से अपील है हम और हमारा संगठन पूरी तरह से तैयारी कर ली है, राज्य सरकार की, बेसिक शिक्षा परिषद का भी तैयारी आज पूरी हो जाएगी, इस लड़ाई को हर हाल में जीतना है इस बिचार के साथ लड़ाई को लडना है, सभी SLP दाखिल करने वाले लोगों अपना सिनिअर वकील आज हायर कर ले, अगर आप लोगों को कोई दिक्कत आती है तो बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं हम पूरा सहयोग करेंगे लेकिन कोई बहाना बाजी ठीक नहीं है! शिक्षा मित्रो से लिये गये एक एक पैसो का सदुपयोग कोर्ट में करें! 
धन्यवाद -----------आप का, गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)

UPTET news