Big Breaking News - UPTET

Advertisement

graduation का भारांक हटा कर 40%टेट भारांक या tet और academic भारांक 50/50% देने की मांग

वे सभी ध्यान दें जिनका चयन नहीं हुआ या चयन होने की कगार पर हैं या चयन हो चुका है मगर बोर्डर लाइन पर हैं। बीएलएड की संख्या 4000+ है प्रदेश में और इनके 4 बैच निकल चुके हैं। इनके गुणांक की बात करें तो किसी का बीएलएड में 80% से कम नहीं है और एक एक बीएलएड वाला किसी न किसी बीटीसी वाले को बाहर कर देगा।
इन हाई मेरिट वालों के चक्कर में ना आएं। बहुत जल्द हाई कोर्ट भी बन्द हो जायेगी इसलिए बीएलएड का विज्ञापन आते ही इनके graduation के 3+1विघटन को चैलेंज करना है। graduation का भारांक हटा कर 40%टेट भारांक या tet और academic भारांक 50/50% देने की मांग करनी है।

इस केस में सहयोग राशि नहीं आपका सहयोग चाहिए। मैंने एक whats app ग्रुप बनाया है जिसमे केस से सम्बंधित समस्त अपडेट मिलेंगी।
मगर ग्रुप में केवल सहयोग की शर्त पर जोड़ा जायेगा।

UPTET news